जुवेनाइल एंजियोफाइब्रोमा

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जून २०२४

जुवेनाइल एंजियोफाइब्रोमा क्या होते हैं?

जुवेनाइल एंजियोफाइब्रोमा ब्लड वेसल के दुर्लभ गुच्छे होते हैं जो बच्चे की गले और नाक की नलियों के जुड़ने की जगह (एडिनॉइड के पास) पर पनपते हैं।

  • किशोर लड़कों में जुवेनाइल एंजियोफाइब्रोमा सबसे आम हैं

  • ये धीरे-धीरे पनपते हैं और दिमाग और आँखों के सॉकेट के आसपास फैल सकते हैं

जुवेनाइल एंजियोफाइब्रोमा के लक्षण क्या होते हैं?

  • भरी हुई नाक

  • सिरदर्द

  • नकसीर आना जो कि कभी-कभी बहुत बुरी तरह होती है

  • सूजा हुआ चेहरा

  • फूली हुई आँख

  • नाक के आकार में बदलाव

डॉक्टर को कैसे पता चलेगा कि मेरे बच्चे को जुवेनाइल एंजियोफाइब्रोमा है?

डॉक्टर आमतौर पर CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन या MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग) करेंगे।

डॉक्टर जुवेनाइल एंजियोफाइब्रोमा का इलाज कैसे करते हैं?

  • आमतौर पर, डॉक्टर इस गुच्छे को निकालने के लिए सर्जरी करते हैं

  • डॉक्टर को रेडिएशन थेरेपी भी करनी पड़ सकती है, खासतौर पर अगर गुच्छे को पूरी तरह निकालना मुश्किल हो या अगर वह फिर से बन जाए

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID