जुवेनाइल एंजियोफाइब्रोमा

इनके द्वाराUdayan K. Shah, MD, MBA, Sidney Kimmel Medical College at Thomas Jefferson University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रैल २०२२ | संशोधित सित॰ २०२२

जुवेनाइल एंजियोफाइब्रोमा एक विरल कैंसर-रहित (मामूली) ट्यूमर होता है जो नाक के अंदर विकसित होता है, और यह वही हिस्सा होता है जिसमें एडेनोएड्स स्थित होते हैं।

गले के अंदर का दृश्य

जुवेनाइल एंजियोफाइब्रोमा अधिकांश तौर पर किशोर लड़कों को होता है। ट्यूमर में अनेक रक्त कोशिकाएं शामिल होती हैं। यह धीमे-धीमे विकसित हो सकता है, जो मस्तिष्क के आसपास के हिस्सों और आँख के आर्बिट में फैल सकता है।

जुवेनाइल एंजियोफाइब्रोमा के लक्षण

खास तौर पर, ट्यूमर के कारण बंद नाक या सिरदर्द होता है, अक्सर नाक से रक्तस्राव होता है, जो कभी कभी गंभीर होता है। चेहरा सूज सकता है, या आँख उभर सकती है। एक मॉस नाक से बाहर निकला हुआ नज़र आ सकता है, या नाक विकृत हो सकती है। यदि ट्यूमर धीरे से बढ़ता है, तो लोगों को कम लक्षण हो सकते हैं।

जुवेनाइल एंजियोफाइब्रोमा का निदान

  • कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी और मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग

  • अक्सर एंजियोग्राफ़ी

डॉक्टरों को लक्षणों के आधार पर जुवेनाइल एंजियोफाइब्रोमा की जांच पर संदेह है।

निदान की पुष्टि करने के लिए, डॉक्टर इमेजिंग परिक्षण कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT) और मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग (MRI) करते हैं।

एक अन्य इमेजिंग परीक्षण जिसे एंजियोग्राफ़ी कहा जाता है (रक्त वाहिकाओं की एक्स-रे को नसों में इंजेक्ट करने के बाद उन्हें रेखांकित करने के लिए लिया जाता है) अक्सर किया जाता है ताकि सर्जरी से पहले ट्यूमर की रक्त वाहिकाओं को अवरुद्ध (एम्बोलाइज़ेशन) किया जा सके, जिससे रक्तस्राव कम हो जाता है।

ट्यूमर की आंशिक बायोप्सी की जा सकती है, लेकिन आमतौर पर ऐसा करने से बचा जाता है क्योंकि इसके कारण गंभीर रक्तस्राव हो सकता है।

जुवेनाइल एंजियोफाइब्रोमा का उपचार

  • सर्जरी के माध्यम से हटाना और कभी-कभी रेडिएशन थेरेपी की जाती है

आमतौर पर, ट्यूमर को सर्जरी करके हटाया जाता है।

कभी-कभी, रेडिएशन थेरेपी का भी इस्तेमाल किया जाता है, विशेष रूप से जब ट्यूमर को पूरी तरह से हटाना मुश्किल या असंभव होता है या ट्यूमर फिर से हो जाता है।