गले के संक्रमण क्या हैं?
गले के संक्रमण में आपके गले के पूरे पीछे के भाग या सिर्फ आपके टॉन्सिल शामिल हो सकते हैं। टॉन्सिल आपके गले के पीछे ऊतक की छोटी गांठें होती हैं। टॉन्सिल संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं लेकिन कभी-कभी खुद को संक्रमित कर लेते हैं। टॉन्सिल के संक्रमण को टॉन्सिलाईटिस कहा जाता है।
हर किसी को गले में संक्रमण होता है, लेकिन टॉन्सिलाईटिस ज्यादातर बच्चों को होता है
गले का संक्रमण आमतौर पर एक वायरस के कारण होता है लेकिन बैक्टीरिया के कारण भी हो सकता है
लक्षणों में गंभीर दर्द शामिल होता है जो आपके निगलने और सूजन पर और लाल टॉन्सिल में होता है
उपचार नहीं किए जाने पर, बैक्टीरिया से टॉन्सिलाईटिस एक टॉन्सिलर ऐब्सेस (आपके टॉन्सिल के पीछे मवाद का एक संग्रह) में बदल सकता है, लेकिन यह दुर्लभ स्थिति में होता है
यदि आपको टॉन्सिलाईटिस बहुत बार होता है, तो आपका डॉक्टर आपके टॉन्सिल को बाहर निकालने के लिए सर्जरी कर सकता है (टॉन्सिलेक्टॉमी)
गले के संक्रमण के क्या कारण हैं?
गले के संक्रमण के कारण होते हैं:
एक वायरल संक्रमण, जैसे कि आम सर्दी (सबसे आम कारण)
कभी-कभी, एक जीवाणु संक्रमण, जैसे कि स्ट्रेप थ्रोट
गले के संक्रमण के क्या लक्षण हैं?
इसके सामान्य लक्षण ये हैं:
गले में खराश तब और बदतर हो जाती है जब आप निगलते हैं या बात करते हैं
एक लाल गला और टॉन्सिल
गर्दन में सूजन और कोमल लसीका ग्रंथियां
लसीका ग्रंथियां छोटे सेम के आकार की ऊतक होती हैं जो आपके शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करती हैं। कुछ लोग गलती से उन्हें "ग्रंथियां" कहते हैं और जब उनके गले में खराश होती है तब "सूजी हुई ग्रंथियों" के बारे में बात करते हैं।
कभी-कभी, आप इनसे भी पीड़ित हो सकते हैं:
आपके कानों में दर्द
बुखार
आपके टॉन्सिल पर सफेद पैच
खराब सांस
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे गले का संक्रमण है या नहीं?
आपके गले में देखकर और यह देखकर कि यह लाल है, डॉक्टर बता सकते हैं कि आपका गला संक्रमित है या नहीं। कभी-कभी वे आपके गले को फाहे से साफ करेंगे और स्ट्रेप टेस्ट करते हैं, यह देखने के लिए कि स्ट्रेप थ्रोट संक्रमण का कारण बन रहा है या नहीं।
सफेद धब्बों वाले बड़े, लाल, सूजे हुए टॉन्सिल गले के इंफेक्शन की वजह से हो भी सकते हैं और नहीं भी। गले के संक्रमण के सभी प्रकार इस तरह से दिख सकते हैं, न कि केवल स्ट्रेप की तरह।
डॉक्टर गले के संक्रमण का उपचार कैसे करते हैं?
डॉक्टर गले के संक्रमण का उपचार इनसे करते हैं:
बिना पर्चे वाली दर्द की दवा, जैसे एसीटामिनोफ़ेन या आइबुप्रोफ़ेन
कभी-कभी, लक्षणों को तेजी से दूर करने में मदद करने के लिए कॉर्टिकोस्टेरॉइड
एंटीबायोटिक्स, लेकिन तभी जब आपको बैक्टीरिया का संक्रमण है, जैसे कि स्ट्रेप थ्रोट
यदि आप बहुत बार स्ट्रेप थ्रोट से गंभीर टॉन्सिलाईटिस से पीड़ित होते हैं, तो आपका डॉक्टर आपके टॉन्सिल को बाहर निकालने के लिए सर्जरी (टॉन्सिलेक्टॉमी) की सिफारिश कर सकता है।