स्ट्रेप्टोकोकल (स्ट्रेप) संक्रमण क्या हैं?
स्ट्रेप्टोकोकस (जिसे बस स्ट्रेप कहा जाता है) बैक्टीरिया का एक सामान्य समूह है। विभिन्न प्रकार के स्ट्रेप विभिन्न बीमारियों का कारण बनते हैं। अक्सर वे गले में खराश (स्ट्रेप थ्रोट) या त्वचा संक्रमण का कारण बनते हैं। लेकिन वे आपके शरीर के अन्य हिस्सों में जानलेवा संक्रमण पैदा कर सकते हैं।
स्ट्रेप्टोकोकस बैक्टीरिया लक्षण पैदा किए बिना आपके शरीर में और उस पर रह सकता है
संक्रमण आपके गले, मध्य कान, साइनस, फेफड़े, त्वचा, आपकी त्वचा के नीचे ऊतक, हृदय वाल्व और रक्त में हो सकता है
संक्रमण लाल और दर्दनाक सूजन ऊतकों, स्कैबी घावों, गले में खराश और दाने का कारण बन सकता है
डॉक्टर एंटीबायोटिक्स दवाओं के साथ स्ट्रेप्टोकोकल संक्रमण का इलाज करते हैं
स्ट्रेप संक्रमण का क्या कारण है?
स्ट्रेप्टोकोकस बैक्टीरिया एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है:
किसी की छींक या खांसी से संक्रमित बूंदों में सांस लेना
संक्रमित घाव को छूना
जन्म देते समय यह मां से बच्चे में फैल सकता है
स्ट्रेप संक्रमण के लक्षण क्या हैं?
आपको कौन सा संक्रमण होता है, इसके आधार पर आपके पास अलग-अलग लक्षण होंगे:
गले में संक्रमण (स्ट्रेप थ्रोट): गले में खराश, आपकी गर्दन में सूजन, बुखार, आपके टॉन्सिल पर मवाद
त्वचा का संक्रमण: आपकी त्वचा पर एक दर्दनाक लाल क्षेत्र (सेल्युलाइटिस), या पीले, पपड़ीदार घावों (इम्पेटिगो)
आपकी त्वचा के नीचे संक्रमण (नेक्रोटाइज़िंग फैसिसाइटिस): ठंड लगना, बुखार और आपके शरीर के उस हिस्से में गंभीर दर्द और कोमलता जो संक्रमित है
नेक्रोटाइज़िंग फैसिसाइटिस बहुत गंभीर है। आपको गैंग्रीन हो सकता है और आपका एक हाथ या पैर खो सकता है या यहां तक कि मृत्यु भी हो सकती है।
स्ट्रेप संक्रमण की जटिलताएं क्या हैं?
स्कार्लेट बुखार
रूमेटिक बुखार से आपके जोड़ों में दर्द और सूजन हो सकती है। रूमेटिक बुखार वाले बच्चों में उनके हाथों और पैरों के अनियंत्रित, झटकेदार हलचल हो सकती है। रूमेटिक बुखार कभी-कभी दिल के वाल्व को नुकसान पहुंचाता है। लेकिन हृदय वाल्व क्षति आमतौर पर कई वर्षों तक दिखाई नहीं देती है।
स्कार्लेट बुखार आपको अपने चेहरे पर दाने देता है, फिर आपके शरीर के बाकी हिस्सों पर। दाने सैंडपेपर की तरह महसूस होते है। जब यह फीका पड़ जाता है तो आपकी त्वचा छिल जाती है। आपकी जीभ लाल धक्के प्राप्त करती है, इसलिए यह स्ट्रॉबेरी (स्ट्रॉबेरी जीभ कहा जाता है) की तरह दिखती है।
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे स्ट्रेप संक्रमण है?
डॉक्टर आपके गले में खराश या अन्य संक्रमित ऊतक से एक स्वैब का परीक्षण करेंगे।
डॉक्टर स्ट्रेप संक्रमण का इलाज कैसे करते हैं?
डॉक्टर एंटीबायोटिक्स दवाओं के साथ स्ट्रेप संक्रमण का इलाज करते हैं।
नेक्रोटाइज़िंग फैसिसाइटिस के लिए, आपको हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाएगा और मृत, संक्रमित ऊतक को बाहर निकालने के लिए सर्जरी होगी।