रीकरंट रेस्पिरेटरी पैपीलोमेटोसिस (RRP) क्या होता है?
RRP एक दुर्लभ स्थिति है जिससे बच्चे के वॉइस बॉक्स में एक या ज़्यादा त्वचा बढ़ जाती है।
1 से 4 साल के बच्चों में RRP सबसे आम है
इससे बच्चे की आवाज़ में बदलाव आता है और कभी-कभी सांस लेने में समस्या होती है
इन बढ़ी हुई त्वचा को हटाने के लिए आमतौर पर डॉक्टर सर्जरी करते हैं
कई बच्चों की बचपन के दौरान एक से ज़्यादा सर्जरी करनी पड़ती हैं, क्योंकि ये त्वचा बार-बार बढ़ जाती हैं
RRP क्यों होता है?
RRP ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) की वजह से होता है। HPV वही वायरस है जिसकी वजह से जननांगों पर मस्से होते हैं। RPR इंफ़ेक्टेड माता, जिसे जननांगों पर मस्से हैं, से गर्भनाल के माध्यम से होने वाले बच्चे को हो सकता है। खुशकिस्मती से, HPV से इंफ़ेक्टेड ज़्यादातर शिशुओं को RRP नहीं होता।
RRP के क्या लक्षण होते हैं?
रोने पर हल्की आवाज़ निकालना
कर्कश या खुरदरी आवाज़
अगर बढ़ी हुई त्वचा फेफड़ों या विंडपाइप तक फैल जाए, तो सांस लेने में समस्या
अगर मेरे बच्चे को RRP है यह डॉक्टर कैसे बता सकते हैं?
आमतौर पर, डॉक्टर एक व्यूइंग ट्यूब से बच्चे के गले के अंदर देखते है और आपके बच्चे के वॉइस बॉक्स को देखते हैं और अगर कोई त्वचा बढ़ी हुई है, तो वे इसे थोड़ा निकालकर माइक्रोस्कोप में देखते हैं।
डॉक्टर RRP का इलाज कैसे करते हैं?
डॉक्टर आमतौर पर त्वचा को हटाने के लिए सर्जरी या लेज़र करते हैं
कई इलाज करने की ज़रूरत पड़ सकती है। डॉक्टर कभी-कभी एंटीवायरल दवाएँ भी देते हैं।