जननांग के मस्से

(ह्यूमन पैपिलोमा वायरस संक्रमण, या HPV संक्रमण)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रैल २०२३

HPV (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) क्या है?

HPV एक वायरस है जो गाँठ का कारण बनता है। HPV कई प्रकार के होते हैं।

  • कुछ प्रकार के HPV आपकी त्वचा पर मौसा का कारण बनते हैं

  • अन्य प्रकार के HPV आपके जननांगों पर गाँठ का कारण बनते हैं (जननांग पर गाँठ)

HPV के कुछ प्रकार जो जननांग पर गाँठ का कारण बनते हैं, वे भी कैंसर का कारण बनते हैं।

HPV से आपको होने वाला कैंसर आपके शरीर के उस हिस्से में होता है जहां संक्रमण होता है। इसलिए यदि संक्रमण आपकी गर्भाशय ग्रीवा (आपके गर्भाशय का निचला हिस्सा जो आपकी योनि में खुलता है) पर है, तो आपको सर्वाइकल कैंसर हो सकता है। यदि संक्रमण आपके गले में है, तो आपको गले का कैंसर हो सकता है।

मुझे HPV संक्रमण कैसे हो सकता है?

HPV एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को छूने के माध्यम से फैलता है। आपको HPV के ऐसे प्रकार मिलते हैं जो संक्रमित व्यक्ति के साथ मौखिक सेक्स सहित यौन संपर्क करके जननांग पर गाँठ का कारण बनते हैं।

लोगों के जाने बिना HPV संक्रमण हो सकता है, इसलिए आप यह नहीं जान सकते हैं कि आप जिस व्यक्ति के साथ यौन संबंध बना रहे हैं वह संक्रमित है या नहीं। आप नहीं जानते कि आपको HPV संक्रमण है क्योंकि:

  • संक्रमण की वजह से कोई गाँठ नहीं हुई

  • आपने गाँठ पर ध्यान नहीं दिया (क्योंकि वे बहुत छोटी थी या आपकी योनि या मलाशय के अंदर थी)

जननांग पर गाँठ क्या होती हैं?

जननांग पर गाँठ आपके जननांग क्षेत्र में या उसके आसपास हुए छोटे थक्के हैं।

  • जननांग पर गाँठ आम हैं—10 में से 8 महिलाएं 50 वर्ष की आयु तक कम से कम एक बार संक्रमित होती हैं

  • गाँठ आपके क्रॉच पर, आपके गुदा के आसपास, आपके लिंग (पुरुषों) पर, या आपकी योनि (महिलाओं) के अंदर दिखाई दे सकता है

  • अधिकांश संक्रमण 1 से 2 साल में अपने आप दूर हो जाते हैं

  • जो संक्रमण दूर नहीं होते हैं, वो कैंसर की संभावना को बढ़ाते हैं

  • जननांग की ऐसी अधिकांश प्रकार की गांठों को रोकने के लिए टीके मौजूद हैं, जो कैंसर का कारण बनती हैं

जननांग गाँठ के लक्षण क्या हैं?

  • आपके क्रॉच पर, आपके गुदा के चारों ओर, आपके लिंग (पुरुषों), या आपकी योनि (महिलाओं) के अंदर छोटे, नरम, नम गुलाबी या भूरे रंग के थक्के

  • कभी-कभी थक्के बड़े हो जाते हैं और एक छोटी फूलगोभी की तरह दिखाई देने के साथ खुरदरे और असमान हो जाते हैं

  • कभी-कभी गाँठ जलती है या उसमें खुजली होती है

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे जननांग गाँठ है?

  • डॉक्टर आमतौर पर जननांग गाँठ को गाँठ की दिखावट से पहचानते हैं

  • यदि गाँठ, जननांग की विशिष्ट गाँठ की तरह नहीं दिखती हैं, तो आपका डॉक्टर कैंसर और सिफलिस के लिए टेस्ट कर सकता है

कैंसर के लिए टेस्ट करने के लिए, आपका डॉक्टर गाँठ को हटा सकता है और उन्हें प्रयोगशाला में भेज सकता है। यदि गाँठ गर्भाशय ग्रीवा पर हैं, तो आपका डॉक्टर पैप टेस्ट भी कर सकता है। पैप टेस्ट के लिए, डॉक्टर माइक्रोस्कोप के नीचे जांच के लिए पैल्विक परीक्षण के दौरान आपके गर्भाशय ग्रीवा से कोशिकाओं का एक नमूना लेते हैं।

सिफलिस के लिए टेस्ट करने के लिए, आपका डॉक्टर रक्त टेस्ट करेगा।

डॉक्टर जननांग गाँठ का इलाज कैसे करते हैं?

डॉक्टर यह कर सकते हैं:

  • लेजर का उपयोग करना, दवा के साथ गाँठ को फ़्रीज करना, या अपने शरीर के बाहर जननांग की गांठ से छुटकारा पाने के लिए सर्जरी करना

  • आपको अपने जननांग की गाँठ पर लगाने शरीर के बाहर लगाने के लिए एक मरहम देते हैं

  • सर्जरी करें या आपको अपने शरीर के अंदर जननांग गाँठ के लिए दवा का टीका दें

उपचार दर्दनाक हो सकता है या निशान छोड़ सकता है। यदि आप स्वस्थ हैं, तो डॉक्टर जननांग गाँठ को अपने आप हटा सकते हैं।

मैं जननांग गाँठ को कैसे रोक सकता/सकती हूं?

वैक्सीन (एक टीके द्वारा दिया गया) HPV को रोक सकती है।

  • लड़कियों और लड़कों को 11 से 12 साल की उम्र में या किसी भी तरह का सेक्स शुरू करने से पहले वैक्सीन लेनी चाहिए, जिसमें मौखिक सेक्स भी शामिल है

कंडोम के इस्तेमाल से मदद होती है, लेकिन वे जननांग गाँठ को पूरी तरह रोक नहीं सकते हैं क्योंकि जो त्वचा कंडोम द्वारा कवर नहीं की जाती है, वह HPV से संक्रमित हो सकती है।