सिफलिस

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रैल २०२३

सिफलिस क्या है?

सिफलिस एक यौन संचारित संक्रमण (STI) है। STI एक संक्रमण है जो यौन संपर्क से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है।

  • सिफलिस एक संक्रमित व्यक्ति के साथ गुदा, मौखिक या योनि सेक्स के माध्यम से आसानी से फैलता है

  • सिफलिस एक गर्भवती महिला से उसके बच्चे में फैल सकता है

  • सिफलिस में 3 स्टेज होते हैं जिसमे रोग लगातार बदतर होता जाता है

  • डॉक्टर सिफलिस का इलाज पेनिसिलिन से करते हैं

सिफलिस के 3 स्टेज क्या हैं?

चरण 1: सिफलिस आपके शरीर के उस हिस्से में शुरू होता है जो आपके सेक्स पार्टनर के शरीर के फ़्लूड के संपर्क में था। उदाहरण के लिए, यदि आपने योनि सेक्स किया है, तो सिफलिस आपके लिंग पर शुरू हो सकता है (यदि आप एक पुरुष हैं) या आपकी योनि में या उसके पास (यदि आप एक महिला हैं)।

चरण 2: सिफलिस आपके रक्त में फैलता है और आपकी त्वचा को संक्रमित करता है।

चरण 3: सिफलिस आपके पूरे शरीर में फैलता है। शरीर का कोई भी हिस्सा सिफलिस से संक्रमित हो सकता है लेकिन विशेष रूप से आपके दिल, रक्त वाहिकाओं, दिमाग और स्पाइनल कॉर्ड में होता है।

अक्सर स्टेज 2 और स्टेज 3 के बीच कुछ समय का अंतर होता है। इस अंतर को अव्यक्त अवधि कहा जाता है। अव्यक्त अवधि के दौरान, लोग अच्छा महसूस करते हैं और आमतौर पर अन्य लोगों को सिफलिस फैलाते नहीं हैं। कभी-कभी स्टेज 2 के बाद सिफलिस रुक जाता है। हालांकि, अनुपचारित सिफलिस संक्रमण वाले 3 में से लगभग 1 व्यक्ति स्टेज 3 पर जाते हैं।

सिफलिस के क्या लक्षण होते हैं?

सिफलिस के प्रत्येक स्टेज में लक्षण अलग-अलग होते हैं।

स्टेज 1 (प्राथमिक) सिफलिस के लक्षण

  • संक्रमण की जगह जैसे कि आपका लिंग, योनि, मलाशय (जहां मल संग्रहीत होता है), या होंठ पर एक छोटा, लाल, उठा हुआ क्षेत्र

  • छोटा लाल क्षेत्र एक दर्द रहित, खुले घाव में बदल जाता है जो कठोर होता है पर उससे खून नहीं निकलता है

  • हो सकता है की आप घाव पर आपका ध्यान न जाए क्योंकि यह कई लक्षण पैदा नहीं करता है

  • 3 से 12 सप्ताह बाद, दर्द ठीक हो जाता है और आप स्वस्थ महसूस करेंगे

यदि इलाज नहीं किया जाता है, तो सिफलिस स्टेज 2 में चला जाएगा क्योंकि संक्रमण आपके रक्त में फैल जाता है।

स्टेज 2 (माध्यमिक) सिफलिस के लक्षण

  • आपके शरीर पर एक दर्द रहित दाना जिससे खुजली नहीं होती है—अधिकांश अन्य दानों के विपरीत, सिफलिस के दाने अक्सर आपके हाथों की हथेलियों या आपके पैरों के तलवों पर दिखाई देते हैं

  • आपके मुंह, बगल, यौन अंगों और गुदा (जहां शौच निकलता है) के आसपास के नम क्षेत्रों पर भी उठी हुई, सपाट, चिकनी गांठें बन सकती हैं

  • बुखार

  • पूरे शरीर में थकान और कमजोरी

  • सामान्य से कम भूख लगना

  • सूजे हुए लिम्फ़ नोड

गांठें सिफलिस रोगाणुओं से भारी होती हैं। रोगाणु उन लोगों में फैल सकते हैं जो गांठों को छूते हैं।

स्टेज 2 के लक्षण अंततः दूर हो जाते हैं। लेकिन वे आपके शरीर और अंगों के अन्य हिस्सों, जैसे आपके लिवर, किडनी और आँखों के लिए समस्याएं पैदा कर सकते हैं। यदि इलाज नहीं किया जाता है, तो आपको कोई अन्य लक्षण नहीं हो सकते हैं। हालांकि, सिफलिस वाले 3 में से लगभग 1 व्यक्ति स्टेज 3 में चले जाएंगे।

स्टेज 3 (तृतीयक या लेट) सिफलिस के लक्षण

लक्षण आपकी त्वचा, रक्त वाहिकाओं, हृदय, दिमाग या स्पाइनल कॉर्ड को प्रभावित कर सकते हैं।

त्वचा की समस्याओं में शामिल हो सकते हैं:

  • आपकी त्वचा पर नरम, रबर के थक्के, जैसे कि आपकी खोपड़ी और चेहरे पर (थक्के आपके शरीर के अंदर भी हो सकते हैं, जैसे कि आपके लिवर या हड्डियों पर)

  • थक्के खुले घावों में बदल जाते हैं और उनके आसपास के ऊतक को मार देते हैं

  • उभार धीरे-धीरे ठीक हो जाते हैं और निशान छोड़ देते हैं

रक्त वाहिका की समस्याओं में आमतौर पर बड़ी धमनी (एओर्टा) शामिल होती है जो हृदय से बाहर आती है और शरीर में रक्त ले जाती है। एओर्टा कमजोर और चौड़ी हो सकती है। कभी-कभी कमजोर एओर्टा खुल जाती है (टूट जाती है), जो घातक हो सकती है। एओर्टा समस्या के कारण यह होता है:

  • सीने में दर्द

हृदय की समस्याओं के परिणामस्वरूप आमतौर पर हृदय वाल्व में रिसाव होता है और इसके लक्षण हैं:

  • सीने में दर्द

  • सांस लेने में परेशानी

  • दिल का दौरा

दिमाग की समस्याएं आमतौर पर 15 से 20 साल तक दिखाई नहीं देती हैं। इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं:

  • सिरदर्द

  • गर्दन में अकड़न

  • आपके मूड या व्यवहार में परिवर्तन

  • स्पष्ट रूप से सोचने में परेशानी

स्पाइनल कॉर्ड के संक्रमण से आपकी मांसपेशियों को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है। आपको यह हो सकता है:

  • आपके पैरों में महसूस करने में कमी

  • चलने में कठिनाई

  • आपकी पीठ, पैरों या बाहों में दर्द

  • आपके हाथों या पैरों में कमजोरी

डॉक्टरों को कैसे पता चलता है कि मुझे सिफलिस है?

सिफलिस का निदान करने के लिए, डॉक्टर रक्त टेस्ट करते हैं। यदि उन्हें लगता है कि सिफलिस ने आपके दिमाग या स्पाइनल कॉर्ड को प्रभावित किया है, तो डॉक्टर स्पाइनल टैप कर सकते हैं।

डॉक्टर सिफलिस का इलाज कैसे करते हैं?

डॉक्टर:

  • आपको मांसपेशियों में पेनिसिलिन का एक टीका लगाएं, आमतौर पर आपके पिछली तरफ

  • आपको अपने स्टेज और लक्षणों के आधार पर पेनिसिलिन की अतिरिक्त खुराक दें

  • आपको बताएं कि जब तक आप उपचार समाप्त नहीं कर लेते तब तक सेक्स करने से बचें

  • अपने सेक्स पार्टनर का सिफलिस के लिए टेस्ट और उपचार करें

  • यह सुनिश्चित करने के लिए कि उपचार काम कर रहा है रक्त टेस्ट और परीक्षण करें

जिन लोगों को पेनिसिलिन से एलर्जी है, उन्हें अन्य एंटीबायोटिक्स दिए जा सकते हैं।

कभी-कभी जब पेनिसिलिन सिफलिस कीटाणुओं को मारता है, तो आपका शरीर सभी मृत और मरने वाले कीटाणुओं पर प्रतिक्रिया करता है। यह प्रतिक्रिया आमतौर पर पहले 12 घंटों के भीतर होती है। आपको बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और दाने हो सकते हैं। यह प्रतिक्रिया असुविधाजनक है लेकिन खतरनाक नहीं है। यह 24 घंटे के भीतर दूर हो जाती है। यह प्रतिक्रिया पेनिसिलिन से एलर्जी के कारण नहीं है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID