क्लेमाइडिया

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया सित॰ २०२४

क्लेमाइडिया क्या है?

क्लेमाइडिया ऐसे बैक्टीरिया हैं, जो कई प्रकार के संक्रमण का कारण बन सकते हैं। एक आम क्लेमाइडिया संक्रमण एक यौन संचारित संक्रमण (STI) है। STI एक संक्रमण है जो यौन संपर्क से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है।

क्लेमाइडिया STI आपके जननांगों और महिलाओं में, आपके फैलोपियन ट्यूब और अंडाशय को प्रभावित कर सकता है। फैलोपियन ट्यूब आपके अंडाशय (सेक्स अंग जिसमें आपके अंडे रहते हैं) को आपके गर्भाशय से जोड़ते हैं।

कभी-कभी, क्लेमाइडिया वाले किसी व्यक्ति के साथ मौखिक सेक्स करने से क्लेमाइडिया के साथ गले का संक्रमण हो सकता है। गुदा सेक्स आपके मलाशय में संक्रमण का कारण बन सकता है (जहां आपका मल संग्रहीत है)।

  • आपको संक्रमित व्यक्ति के साथ योनि, मौखिक या गुदा सेक्स के माध्यम से क्लेमाइडिया हो सकता है

  • एक गर्भवती महिला से जन्म के दौरान अपने बच्चे की आँखों या फेफड़ों में क्लेमाइडिया फैल सकता है

  • हो सकता है कि संक्रमित होने पर भी आपको कोई लक्षण नहीं हों, या संक्रमित होने के बाद आपके लक्षणों से आपको परेशानी पैदा होने में कई सप्ताह लग सकते हैं

  • पुरुषों में, इसके लक्षणों में लिंग से स्राव होना और पेशाब करते समय मूत्रमार्ग (लिंग का ऊपरी सिरा) में जलन महसूस होना (पेशाब करते समय) शामिल है

  • महिलाओं में, इसके लक्षणों में अक्सर पेशाब करने की ज़रूरत महसूस होना, पेशाब करते समय दर्द, और आपकी योनि से गाढ़ा, पीला तरल निकलना (योनि स्राव) शामिल हैं

  • जिन महिलाओं को इलाज नहीं मिलता है, उन्हें स्थायी क्षति हो सकती है जिससे बच्चा पैदा करना मुश्किल या असंभव हो जाता है

  • यदि आप यौन रूप से सक्रिय हैं, तो क्लेमाइडिया के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें

  • डॉक्टर एंटीबायोटिक्स दवाओं के ज़रिए क्लेमाइडिया का इलाज करते हैं

एक महिला जिसे क्लेमाइडिया है और इलाज नहीं मिलता है, उसे पेल्विक इन्फ़्लेमेटरी रोग (PID) हो सकता है। PID, आपके गर्भाशय, फैलोपियन ट्यूब, या दोनों में होने वाला संक्रमण है। PID आपके अंडाशय और आपके रक्तप्रवाह में भी फैल सकता है। PID आपके प्रजनन अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है और बच्चा पैदा करना मुश्किल बना सकता है।

एक आदमी जिसे क्लेमाइडिया है, उसमें एपिडिडीमाइटिस का एक संक्रमण, एपिडिडिमिस विकसित हो सकता है। एपिडिडिमिस प्रत्येक अंडकोष के शीर्ष पर कुंडलित ट्यूब है। एपिडिडीमाइटिस आपके वृषणकोष में दर्द और सूजन का कारण बनता है।

क्लेमाइडिया के लक्षण क्या हैं?

महिला

कई महिलाओं में कोई लक्षण नहीं होते हैं या केवल कुछ लक्षण होते हैं:

  • ऐसा महसूस करना कि आपको सामान्य से अधिक बार पेशाब करने की आवश्यकता है

  • पेशाब करते समय दर्द

  • आपकी योनि से पीला फ़्लूड निकलना

  • सेक्स के दौरान दर्द

  • कभी-कभी निचले पेट में गंभीर दर्द

पुरुष

अधिकांश पुरुषों में लक्षण होते हैं:

  • पेशाब करते समय जलन और दर्द

  • ऐसा महसूस करना कि आपको सामान्य से अधिक पेशाब करने की आवश्यकता है

  • आपके लिंग से स्पष्ट या हल्के रंग का डिस्चार्ज (गाढ़ा तरल पदार्थ)

  • आपके लिंग का ऊपरी हिस्सा (खुलने वाला) लाल और सुबह पपड़ी से बंद होता है

  • वृषणकोष में एक या दोनों तरफ दर्द के साथ सूजन होना (अगर आपको एपिडिडीमाइटिस है)

महिलाएं और पुरुष

यदि आपका मलाशय संक्रमित है, तो आपको दर्द हो सकता है और आपके गुदा (जहां से आपका मल निकलता है) से पीला डिस्चार्ज हो सकता है।

यदि आपका गला संक्रमित है, तो आमतौर पर आपको कोई लक्षण नहीं होंगे।

आप अभी भी अपने साथी में संक्रमण फैला सकते हैं, भले ही आपके पास लक्षण न हों।

डॉक्टरों को कैसे पता चलता है कि मुझे क्लेमाइडिया है?

  • डॉक्टरों को आपके लक्षणों के आधार पर आपको क्लेमाइडिया होने का संदेह होता है

  • निश्चित रूप से बताने के लिए, वे आपके पेशाब पर या आपके लिंग, योनि, गले या मलाशय के नमूने पर परीक्षण करेंगे

आपका डॉक्टर परीक्षण के लिए फ़्लूड का नमूना प्राप्त करने के लिए आपके लिंग, गले या मलाशय में एक छोटी रुई का पट्टी डाल सकता है। यदि आप एक महिला हैं, तो आपका डॉक्टर प्लास्टिक के स्पेकुलम का उपयोग करके आपकी योनि में देखेगा और आपकी गर्भाशय ग्रीवा (आपके गर्भ का निचला हिस्सा जो आपकी योनि को खोलता है) से डिस्चार्ज को साफ़ करेगा।

यदि आप गर्भवती हैं या क्लेमाइडिया होने का अधिक जोखिम है, तो आपका डॉक्टर आपको कोई लक्षण न होने पर भी क्लेमाइडिया के लिए पेशाब का टेस्ट कर सकता है। महिलाओं को अधिक जोखिम होता है यदि वे:

  • सेक्स कर रही हैं और 25 साल से कम उम्र की हैं

  • कभी STI हुआ है

  • जोखिम भरी यौन गतिविधियां करती हैं (जैसे कि सेक्स वर्क में संलग्न होना, एक साथी जो सेक्स वर्क में संलग्न है, कई सेक्स पार्टनर हैं, या नियमित रूप से कंडोम का उपयोग नहीं करते हैं)

  • एक साथी है जो जोखिम भरी यौन गतिविधियां करता है

पुरुषों को उच्च जोखिम होता है यदि उन्होंने:

  • पिछले एक साल में किसी आदमी के साथ यौन संबंध बनाए हैं

डॉक्टर अन्य STI के लिए आपके रक्त या पेशाब के टेस्ट भी कर सकते हैं क्योंकि कई लोगों में एक से अधिक STI होते हैं।

डॉक्टर, क्लेमाइडिया का इलाज कैसे करते हैं?

डॉक्टर:

  • आपको और आपके सेक्स पार्टनर को एंटीबायोटिक्स दें

  • क्लेमाइडिया को फैलने से रोकने के लिए जब तक आप अपने सभी एंटीबायोटिक्स नहीं लेते हैं, तब तक आपको सेक्स करने से बचने के लिए कहें

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID