स्किनी ग्रंथि पुटी

(स्किनी की ग्रंथि सिस्ट; स्किनी की डक्ट सिस्ट)

इनके द्वाराCharles Kilpatrick, MD, MEd, Baylor College of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया फ़र॰ २०२३ | संशोधित नव॰ २०२३

स्किनी डक्ट की सिस्ट मूत्रमार्ग के मुख के पास विकसित होती हैं, जब स्किनी ग्रंथियों की डक्ट अवरुद्ध हो जाती हैं।

  • स्किनी ग्रंथि की सिस्ट बहुत कम मामलों में मिलती हैं।

  • स्किनी ग्रंथि की सिस्ट वाले कई लोगों में कोई लक्षण नहीं होते या केवल मामूली जलन होती है।

  • बड़ी सिस्ट यौन गतिविधि के दौरान या कभी-कभी मूत्रत्याग के दौरान दर्द का कारण बन सकती हैं।

  • डॉक्टर आमतौर पर पैल्विक परीक्षा के दौरान इन पुटियों का निदान कर सकते हैं, लेकिन कभी-कभी निदान की पुष्टि के लिए अल्ट्रासोनोग्राफी या सिस्टोस्कोपी की जाती है।

  • लक्षण पैदा करने वाली पुटियों को निकाला जा सकता है।

  • बहुत ही दुर्लभ रूप से, पस विकसित होता है और एंटीबायोटिक दवाओं के साथ इलाज किया जाता है, फिर पुटी को निकाला जाता है या पुटी में स्थायी छिद्र का निर्माण किया जाता है।

स्किनी ग्रंथियां, जिन्हें पेरियूरेथ्रल या पैरायूरेथ्रल ग्रंथियां भी कहा जाता है, मूत्रमार्ग के मुख के आसपास स्थित होती हैं।

बाहरी महिला जननांग शरीर रचना

इस छवि के केंद्र में योनी है, जो चिकनी मांसपेशियों से बनी एक कैनाल है। इसके सीधे ऊपर एक छोटा छिद्र है जोकि मूत्रमार्ग है, यह मूत्राशय से खुलता है। योनी के नीचे गुदा है। मूत्रमार्ग के ऊपर क्लिटोरिस, स्तंभन ऊतक का एक अंग है जो शिश्न की तरह होता है। योनी लेबिया मिनोरा से घिरी हुई होती है, जो लेबिया मेजा से घिरी हुई होती है। जघन हड्डी सबसे ऊपर होती है। बैंगनी ऊतक क्लिटोरिस की निरंतरता है, जो क्लिटोरिस का क्रस है। वेस्टिबुल के बल्ब (नीला) में स्तंभन ऊतक भी होता है। बल्ब के नीचे एक बार्थोलिन ग्रंथि होती है, जो योनी को लुब्रीकेट करने के लिए म्युकस का रिसाव करती है।

BO वेसलैंड/SCIENCE PHOTO LIBRARY

स्किनी ग्रंथि की सिस्ट बहुत कम मामलों में होती हैं। वे तब बनती हैं जब ग्रंथि की वाहिनी अवरुद्ध हो जाती है, आमतौर पर क्योंकि ग्रंथि संक्रमित होती है। यदि ये सिस्ट संक्रमित हो जाती हैं, तो मूत्र मार्ग के संक्रमण विकसित हो सकते हैं।

स्किनी ग्रंथि की सिस्ट के लक्षण

ज़्यादातर स्किनी ग्रंथि की सिस्ट व्यास में 1/2 इंच (लगभग 1 सेंटीमीटर) से कम होती हैं और कोई लक्षण पैदा नहीं करती। कुछ सिस्ट बड़ी होती हैं और यौन गतिविधि के दौरान दर्द का कारण बनती हैं। कभी-कभी पुटियां मूत्रत्याग के दौरान दर्द का कारण बनती हैं। यदि पर्याप्त बड़ी है, तो एक पुटी मूत्रमार्ग के माध्यम से मूत्र के प्रवाह को अवरुद्ध कर सकती है। ऐसे मामलों में, मूत्रत्याग करते समय हिचकिचाहट से शुरूआत हो सकती है, मूत्रत्याग के अंत में टपकना और मूत्र का प्रतिधारण हो सकता है। यदि मूत्र पथ का संक्रमण विकसित होता है, तो महिलाओं को मूत्रत्याग करने की लगातार, तत्काल आवश्यकता हो सकती है, और मूत्रत्याग दर्दनाक हो सकता है।

बहुत ही कम मामलों में, स्किनी ग्रंथि सिस्ट संक्रमित हो जाती हैं और ऐब्सेस का निर्माण करती हैं। पस संवेदनशील, दर्दनाक और सूजे हुए होते हैं। नलिकाओं के ऊपर की त्वचा लाल दिखाई देती है। ज़्यादातर महिलाओं को बुखार नहीं होता है।

स्किनी ग्रंथि की सिस्ट का निदान

  • पेल्विक परीक्षा

  • कभी-कभी अल्ट्रासोनोग्राफी या सिस्टोस्कोपी

पेल्विक जांच के दौरान, डॉक्टर आमतौर पर स्किनी ग्रंथि की सिस्ट या ऐब्सेसेज को महसूस कर सकते हैं यदि वे लक्षण पैदा करने के लिए पर्याप्त बड़ी हैं। हालांकि, निदान की पुष्टि के लिए अल्ट्रासोनोग्राफी या मूत्राशय को देखने के लिए एक लचीली देखने वाली ट्यूब (सिस्टोस्कोपी) का उपयोग किया जा सकता है।

स्किनी ग्रंथि की सिस्ट का इलाज

  • पुटी को निकालना

  • ऐब्सेसेज के लिए, एंटीबायोटिक्स दवाएँ, फिर सिस्ट को निकालना या उसमें एक स्थायी छिद्र बनाना

यदि स्कीन ग्लैंड सिस्ट लक्षण पैदा करती हैं, तो उन्हें निकाल दिया जाता है, आमतौर पर डॉक्टर के कार्यालय में या ऑपरेटिंग रूम में। कार्यालय में, आमतौर पर स्थानीय संवेदनाहारी का उपयोग किया जाता है। अथवा मार्सुपियलाइजेशन किया जा सकता है। इस प्रक्रिया के लिए, डॉक्टर सिस्ट में एक छोटा सा चीरा लगाते हैं और सिस्ट के अंदरूनी किनारों को वुल्वा की सतह पर सिल देते हैं। मार्सुपियलाइज़ेशन पुटी में एक स्थायी छिद्र बनाता है ताकि पुटी का तरल पदार्थ आवश्यकतानुसार निकल सके। यह प्रक्रिया आउट-पेशंट ऑपरेटिंग रूम में की जाती है। कभी-कभी सामान्य संज्ञाहरण की आवश्यकता होती है।

पस के लिए, एंटीबायोटिक्स मौखिक रूप से 7 से 10 दिनों तक दिए जाते हैं। फिर, पुटी निकाल दी जाती है। अथवा मार्सुपियलाइजेशन किया जाता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID