विविध स्त्री रोग संबंधी असामान्यताओं का परिचय

इनके द्वाराCharles Kilpatrick, MD, MEd, Baylor College of Medicine
द्वारा समीक्षा की गईSusan L. Hendrix, DO, Michigan State University College of Osteopathic Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया फ़र॰ २०२३ | संशोधित जून २०२४
v811940_hi

कैंसर-रहित (मामूली) गाइनेकोलॉजिक वृद्धियों में सिस्ट, पोलिप्स, और फाइब्रॉइड (लियोमायनोमस) शामिल हैं। वुल्वा पर या योनी, गर्भाशय, या अंडाशयों में कैंसर-रहित वृद्धियां विकसित हो सकती है। वुल्वा में योनी के छिद्र के आसपास लेबिया और अन्य ऊतक होते हैं।

महिला के बाहरी प्रजनन अंगों की रचना

महिला के आंतरिक प्रजनन अंगों की रचना

पुटियां बंद थैलियां होती हैं जो उनके आसपास के ऊतकों से अलग होती हैं। उनमें अक्सर फ़्लूड, रक्त या कभी-कभी ठोस पदार्थ होते हैं। आमतौर पर जनन अंगों में होने वाली सिस्ट में निम्नलिखित शामिल हैं:

कभी-कभी, अंडाशय में पुटियां या ट्यूमर अंडाशय को मोड़ने का कारण बन सकते हैं—एक विकार जिसे एडनेक्सल टॉर्शन कहा जाता है।

दुर्लभ रूप से, कुछ स्त्रीरोग संबंधी वृद्धियां कैंसरयुक्त बन जाती हैं।

अन्य स्त्री रोग संबंधी असामान्यताओं में शामिल हैं

  • एडिनोमायोसिस: गर्भाशय की परत में ग्रंथियों से ऊतक गर्भाशय की दीवार में वृद्धि करते हैं

  • सर्वाइकल स्टेनोसिस: गर्भाशय (गर्भाशय ग्रीवा) के निचले हिस्से से बड़े ऊपरी हिस्से (शरीर) तक मार्ग का संकुचित होना

अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID