वल्वर समावेशन और एपिडर्मल सिस्ट

(वुल्वार सेबेशियस सिस्ट)

इनके द्वाराCharles Kilpatrick, MD, MEd, Baylor College of Medicine
द्वारा समीक्षा की गईSusan L. Hendrix, DO, Michigan State University College of Osteopathic Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया फ़र॰ २०२३ | संशोधित अप्रैल २०२४

वल्वा पर विकसित होने वाली पुटियों में समावेशन (इन्क्लूज़न) पुटियां और एपिडर्मल पुटियां शामिल हैं। वल्वर समावेशन (इन्क्लूज़न) पुटियां छोटी थैली होते हैं जिनमें वल्वा की सतह से ऊतक होते हैं। वल्वर एपिडर्मल पुटियां समान हैं लेकिन बालों के रोम के पास (हेयर फॉलिकल) से तेल उत्पादक (वसामय) ग्रंथियों से स्राव समाविष्ट होता है।

विषय संसाधन

समावेशन (इन्क्लूज़न) पुटियांवल्वा की सबसे सामान्य पुटियां हैं। वल्वा वह क्षेत्र है जिसमें बाहरी जनन अंग होते हैं। समावेशन (इन्क्लूज़न) पुटियां योनि में भी विकसित हो सकती हैं। वे चोटों के परिणामस्वरूप हो सकती हैं, जैसे कि बच्चे के प्रसव के दौरान फटना। जब वल्वा को हानि पहुंचती है, तो इसकी सतह (एपिथिलयल टिश्यू) से ऊतक सतह के नीचे फंस सकते हैं। कुछ समावेशन (इन्क्लूज़न) पुटियां अपने आप विकसित होती हैं।

महिला के बाहरी प्रजनन अंगों की रचना

एपिडर्मल पुटियां तब विकसित हो सकती हैं जब वसामय (सबेशियस) ग्रंथियों की नलिकाएं अवरुद्ध हो जाती हैं। इन ग्रंथियों से स्राव तब त्वचा की सतह के नीचे जमा हो जाता है।

ये दोनों पुटियां अंततः बढ़ जाती हैं और कभी-कभी संक्रमित हो जाती हैं। संक्रमित सिस्ट लाल और मुलायम हो सकती हैं और यौन गतिविधि को दर्दनाक बना सकती हैं।

पुटियां जो संक्रमित नहीं होती हैं वे आमतौर पर कोई लक्षण नहीं पैदा करती हैं, लेकिन वे कभी-कभी जलन पैदा करती हैं। वे सफेद या पीली होती हैं और आमतौर पर व्यास में 1/2 इंच (लगभग 1 सेंटीमीटर) से कम होती हैं।

समावेशन (इन्क्लूज़न) और एपिडर्मल पुटियां
योनि समावेशन (इन्क्लूज़न) पुटी
योनि समावेशन (इन्क्लूज़न) पुटी

योनि समावेशन (इन्क्लूज़न) पुटियां आमतौर पर छोटी होती हैं और लक्षण पैदा नहीं करती हैं।

प्रकाशक की अनुमति से। क्लिनिकल स्त्री रोग के एटलस में स्पिट्ज़र एम, मान एम. से: स्त्री रोग संबंधी पेथोलॉजी। एम स्टेनचेवर (श्रृंखला संपादक) और बी गोफ द्वारा संपादित। फ़िलाडेल्फ़िया, करंट मेडिसिन, 1998। (वल्वर रोग के अध्ययन के लिए इंटरनेशनल सोसाइटी के सौजन्य से।)

वल्वर एपिडर्मल समावेशन (इन्क्लूज़न) पुटियां
वल्वर एपिडर्मल समावेशन (इन्क्लूज़न) पुटियां

वल्वा के दोनों तरफ कई पुटियां दिखाई देती हैं।

प्रकाशक की अनुमति से। एटलस ऑफ क्लिनिकल गायनेकोलॉजी में कॉफमैन आर, ब्राउन डी से: स्त्री रोग संबंधी पेथोलॉजी। एम स्टेनचेवर (श्रृंखला संपादक) और बी गोफ द्वारा संपादित। फ़िलाडेल्फ़िया, करंट मेडिसिन, 1998।

निदान

  • पेल्विक परीक्षा

डॉक्टर आमतौर पर एक पेल्विक परीक्षा के दौरान पुटियां देख या महसूस कर सकते हैं।

उपचार

  • पुटी या पुटियों को निकालना

यदि पुटियां लक्षण पैदा करती हैं, तो उन्हें निकाल दिया जाता है। यदि महिलाओं में केवल एक पुटी है, तो स्थान को सुन्न करने के लिए एक स्थानीय संवेदनाहारी इंजेक्ट किया जाता है। यदि महिलाओं में कई पुटियां हैं, तो चिकित्सक एक बड़े क्षेत्र को सुन्न करने के लिए क्षेत्रीय संवेदनाहारी का उपयोग कर सकते हैं या चेतना के खोने के लिए सामान्य संवेदनाहारी का उपयोग कर सकते हैं।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID