कपास, सन या भांग के कण का सांस के साथ अंदर जाने के कारण वायुमार्ग के सिकुड़ने को बिसिनोसिस (अस्थमा जैसा सिंड्रोम) कहते हैं।
बिसिनोसिस के कारण, आमतौर पर ब्रेक लेने के बाद काम के पहले ही दिन सांस लेने में तकलीफ़, घरघराहट और सीने में जकड़न हो सकती है।
निदान एक टेस्ट का इस्तेमाल करके किया जाता है, जो एक कामकाजी दिन के दौरान फेफड़े की काम करने की क्षमता को कम करता है।
एक्सपोज़र को बंद कर दिया जाना चाहिए, फिर घरघराहट और सीने में जकड़न का इलाज अस्थमा के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं से किया जा सकता है।
(पर्यावरण तथा पेशे संबंधी फेफड़ों के रोग का विवरण भी देखें।)
बिसिनोसिस होने की वजहें
बिसिनोसिस अस्थमा जैसा सिंड्रोम है जो उन कपड़ा श्रमिकों में होता है जो प्रोसेस नहीं किए गए, कच्चे कपास, सन या भांग के संपर्क में आते हैं। कपड़ा मिल की विशिष्ट नौकरियाँ बिसिनोसिस के उच्च जोखिम से जुड़ी हैं।
साक्ष्य से पता चलता है कि कपास की धूल में किसी पदार्थ को अंदर लेने से वायुमार्ग संकीर्ण हो जाते हैं, क्रोनिक ब्रोंकाइटिस होता है और फेफड़ों की कार्यक्षमता में धीरे-धीरे कमी आती है। विशेषज्ञों का मानना है कि कच्चे कपास में बैक्टीरिया से पैदा होने वाला विषैले पदार्थ कपास की धूल में मिल जाते हैं और संवेदनशील लोगों के वायुमार्ग को सिकोड़ देते हैं।
बिसिनोसिस के लक्षण
लक्षणों में सीने में जकड़न और सांस की तकलीफ़ होना शामिल है जो बार-बार संपर्क में आने से कम हो जाती है। सप्ताहांत या छुट्टी के बाद काम के पहले दिन लक्षण विकसित होते हैं और बाद के लगातार कार्यदिवसों के साथ कम या गायब हो जाते हैं। यह खास समय पैटर्न बिसिनोसिस को अस्थमा से अलग करता है।
कपास या अन्य धूल के क्रोनिक (5 से 10 साल या इससे ज़्यादा) संपर्क में रहने वाले कपड़ा श्रमिकों में प्रतिरोधी फेफड़ों की बीमारी विकसित हो सकती है जिसमें अस्थमा और क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) दोनों की विशेषताएं होती हैं।
बिसिनोसिस का निदान
संपर्क का इतिहास और फेफड़ों के कार्य परीक्षण के परिणाम
डॉक्टर बिसिनोसिस का निदान व्यक्ति के कपास, सन, या भांग की धूल के साथ संपर्क के इतिहास और फेफड़ों के कार्य परीक्षणों के आधार पर करते हैं, जो वायुप्रवाह में रुकावट दिखाते हैं।
डॉक्टरों की सलाह है कि कपड़ा उद्योग में काम करने वाले लोगों को नियमित रूप से पल्मोनरी फ़ंक्शन टेस्ट कराना चाहिए, ताकि बिसिनोसिस का जल्दी पता चल सके।
बिसिनोसिस का उपचार
वायुमार्ग खोलने के लिए दवाएँ
बिसिनोसिस के इलाज में संपर्क से बचना या उसे कम करना और ऐसी दवाइयों का इस्तेमाल करना शामिल है जो COPD और अस्थमा का इलाज करती हैं।
गीला करने की प्रक्रियाओं, सामान्य वेंटिलेशन में बढ़ोतरी और एक्ज़ॉस्ट हुड के इस्तेमाल से धूल के जोखिम को कम किया जा सकता है। कुछ कामों के लिए, श्वसन तंत्र सुरक्षा की आवश्यक हो सकती है। लगातार लक्षणों वाले या जिनके पल्मोनरी कार्य परीक्षणों में महत्वपूर्ण रुकावट का संकेत मिलता है, उन श्रमिकों को कम जोखिम वाले क्षेत्रों में जाना चाहिए।
बिसिनोसिस की रोकथाम
डस्ट को नियंत्रित करना और सुरक्षा वाले डिवाइसों का इस्तेमाल करना, जैसे रेस्पिरेटर, डस्ट मास्क और अन्य उपकरण, बिसिनोसिस को रोकने के सबसे अच्छे तरीके हैं।