शारीरिक एलर्जी

इनके द्वाराJames Fernandez, MD, PhD, Cleveland Clinic Lerner College of Medicine at Case Western Reserve University
द्वारा समीक्षा की गईBrian F. Mandell, MD, PhD, Cleveland Clinic Lerner College of Medicine at Case Western Reserve University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अग॰ २०२४

शारीरिक एलर्जी शारीरिक स्टिम्युलस से उत्पन्न होने वाली एलर्जी वाली प्रतिक्रिया है।

(एलर्जी वाली प्रतिक्रियाओं का ब्यौरा भी देखें।)

शारीरिक एलर्जी अन्य एलर्जी वाली प्रतिक्रियाओं से अलग होती है क्योंकि ट्रिगर शारीरिक स्टिम्युलस है। शारीरिक उत्तेजना में निम्नलिखित शामिल हैं:

  • ठंड

  • सूर्य की रोशनी

  • गर्मी या अन्य उत्तेजना जिससे पसीना आता है (जैसे कि भावनात्मक तनाव या व्यायाम)

  • कंपन

  • मामूली चोटें (जैसे कि खरोंच के कारण)

  • शारीरिक दबाव

कुछ लोगों के लिए, लक्षण केवल शारीरिक उत्तेजना के जवाब में होते हैं। अन्य एलर्जी वाले कुछ लोगों के लिए शारीरिक उत्तेजना लक्षणों को बदतर बना देती है।

शारीरिक एलर्जी के कारण

शारीरिक एलर्जी वाली प्रतिक्रिया का कारण क्या है यह समझ में नहीं आता है। एक सिद्धांत सुझाता है कि शारीरिक उत्तेजना त्वचा में प्रोटीन को बदल देती है। प्रतिरक्षा प्रणाली तब इस प्रोटीन को गलती से बाहरी पदार्थ मान लेती है और उस पर हमला करती है। सूर्य के प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता (प्रकाश संवेदनशीलता) एक उदाहरण है। सूरज की रोशनी में पराबैंगनी प्रकाश त्वचा में प्रोटीन को बदलता है, जिसे शरीर बाहरी के रूप में पहचानता है और उस पर हमला करता है। कभी-कभी दवाओं (जैसे एंटीबायोटिक्स), कुछ कॉस्मेटिक्स (जैसे स्किन क्रीम, लोशन और तेल) या अन्य पदार्थों के इस्तेमाल से प्रकाश संवेदनशीलता शुरू हो जाती है।

शारीरिक एलर्जी के लक्षण

खुजली, त्वचा पर धब्बे, पित्ती और त्वचा के नीचे के टिशूज़ में सूजन (एंजियोएडेमा) सबसे आम लक्षण हैं। शारीरिक उत्तेजना के संपर्क में आने के कुछ ही मिनटों के अंदर लक्षण विकसित हो जाते हैं।

जब गर्मी के प्रति संवेदनशील लोग गर्मी के संपर्क में आते हैं या पसीना आने वाली किसी भी गतिविधि को करते हैं, तो उनको छोटे, तीव्र खुजली वाली पित्ती हो सकती हैं जो लालिमा की रिंग से घिरे होते हैं—जो कोलिनर्जिक अर्टिकेरिया नामक एक स्थिति है।

जब ठंड के प्रति संवेदनशील लोग ठंड के संपर्क में आते हैं, तो उन्हें पित्ती, अस्थमा, नाक बहना, नाक बंद होना या एंजियोएडेमा हो सकता है। शायद ही कभी, गंभीर, बड़े पैमाने पर एनाफ़िलैक्टिक प्रतिक्रिया होती है।

शारीरिक एलर्जी का निदान

  • एक डॉक्टर का मूल्यांकन

शारीरिक एलर्जी का निदान लक्षणों और उन परिस्थितियों पर आधारित होता है जिनमें वे होते हैं।

ठंड के कारण होने वाली प्रतिक्रियाओं का निदान करने के लिए, डॉक्टर 4 मिनट के लिए त्वचा पर आइस क्यूब लगाते हैं, आइस क्यूब को हटाते हैं, फिर देखते हैं कि पित्ती बढ़ रही है या नहीं।

लोगों को यह सलाह दी जा सकती है कि कुछ समय के लिए कॉस्मेटिक्‍स और स्किन क्रीम, लोशन और तेल का उपयोग न करें, ताकि यह निर्धारित करने में मदद मिल सके कि इनमें से कोई एक पदार्थ एलर्जी को खराब कर रहा है या नहीं।

शारीरिक एलर्जी का इलाज

  • ट्रिगर से बचना

  • एंटीहिस्टामाइंस

शारीरिक एलर्जी का सबसे अच्छा इलाज उस उत्तेजना से बचना है जिससे शारीरिक एलर्जी होती है। उदाहरण के लिए, जो लोग सूरज की रोशनी के प्रति बहुत संवेदनशील होते हैं उन्हें सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए और जितना हो सके सूरज के संपर्क में आने से बचना चाहिए।

एंटीहिस्टामीन आमतौर पर खुजली से राहत दे सकता है। गर्मी या भावनात्मक तनाव के कारण होने वाली पित्ती के लिए ठंड और हाइड्रॉक्सीज़ीन के कारण होने वाली पित्ती के लिए सबसे प्रभावी इलाज साइप्रोहेप्टाडीन हैं।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID