प्रीवेन्टिव केयर का विवरण

इनके द्वाराMagda Lenartowicz, MD, Altais Health Solutions
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२३

पारंपरिक मेडिकल केयर में स्वास्थ्य में सुधार के लिए, उन स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान और इलाज किया जाता है, जिनके लक्षण पहले से दिख रहे हों या जिनकी वजह से पहले से ही समस्याएँ हो रही हों। इसके विपरीत, प्रीवेन्टिव मेडिकल केयर में पूरा ध्यान स्वास्थ्य समस्याएँ होने से रोकने पर दिया जाता है। प्रीवेन्टिव देखभाल में इस बात पर ध्यान दिया जाता है कि लक्षणों या जटिलताओं के बढ़ने से पहले ही उनका निदान हो जाए, क्योंकि इस समय स्वास्थ्य ठीक होने की संभावना सबसे अधिक होती है। अगर बीमारी की रोकथाम सही तरीके से की जाए, तो यह पूरे स्वास्थ्य में सुधार करता है और स्वास्थ्य की देखभाल की लागत कम हो जाती है।

बीमारी की रोकथाम का सामान्य लक्ष्य, किसी व्यक्ति के बीमार या विकलांग होने या समय से पहले मरने की संभावना को कम करना है। प्रीवेन्टिव मेडिकल केयर में "सभी के लिए एक जैसे इलाज" का तरीका काम नहीं करता। हर व्यक्ति के लिए और उसके द्वारा विशेष तौर पर लक्ष्य तय किए जाते हैं। विशिष्ट लक्ष्य किसी व्यक्ति की सेहत में देखे गए जोखिम पर बहुत अधिक निर्भर करते हैं, मतलब कि उम्र, लिंग, आनुवंशिक पृष्ठभूमि, जीवन शैली, और भौतिक और सामाजिक वातावरण जैसे कारकों के आधार पर किसी व्यक्ति में बीमारी विकसित होने का कितना जोखिम है। जोखिम बढ़ाने वाले कारकों को जोखिम के कारक कहा जाता है।

टेबल

जोखिम के कुछ कारकों पर व्यक्ति का नियंत्रण नहीं होता, जैसे आयु, लिंग और पारिवारिक इतिहास। जोखिम के अन्य कारक, जैसे किसी व्यक्ति की जीवन शैली और शारीरिक एवं सामाजिक वातावरण को बदला जा सकता है, जिससे विकारों के बढ़ने की संभावना कम हो सकती है। इसके अलावा, अच्छी मेडिकल केयर से जोखिम को कम किया जा सकता है।

शिशुओं, बड़े बच्चों, और किशोरों को दी जाने वाली अधिकांश मेडिकल केयर (विशेष रूप से बच्चे की अच्छी तरह से देखभाल करना) का उद्देश्य जोखिम के कारकों की पहचान करना और समस्याओं को रोकना होता है। उदाहरण के लिए, जांच करवाने का लक्ष्य, समस्याओं के शुरुआती लक्षण पता करना होता है। नियमित तौर पर की जाने वाली स्वास्थ्य की देखभाल में बच्चे के इम्युनाइज़ेशन रिकॉर्ड की जांच और ज़रूरी टीके लगवाने की समीक्षा भी शामिल है। स्वास्थ्य देखभाल के प्रैक्टिशनर्स द्वारा बच्चों और किशोरों में हादसों और चोटों की रोकथाम के बारे में माता-पिता को परामर्श दिया जाता है।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी-भाषा संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इस संसाधन की विषयवस्तु के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. यू.एस. प्रीवेन्टिव सर्विसेज टास्क फोर्स (USPSTF) ने सिफारिशें प्रकाशित की: यूएस प्रिवेंटिव सर्विसेज टास्क फोर्स विशेष स्थितियों के लिए विभिन्न स्क्रीनिंग परीक्षणों और निवारक रणनीतियों की प्रभावकारिता के संबंध में सिफारिशें प्रकाशित करता है। ये सिफारिशें सबूत की व्यवस्थित समीक्षा पर आधारित होती हैं।