लार ग्रंथि से जुड़े विकार

इनके द्वाराAlan G. Cheng, MD, Stanford University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया फ़र॰ २०२४

लार ग्रंथियां लार का उत्पादन करती हैं, जो भोजन को निगलने में आसान बनाने के लिए इसे नम करती है और इसमें एंज़ाइम (प्रोटीन) होते हैं जो भोजन को तोड़ने में मदद करते हैं ताकि इसे पचाना आसान हो।

  • लार ग्रंथियां खराब हो सकती हैं, संक्रमित हो सकती हैं, या उनके नलिकाओं में बनने वाले पत्थरों से अवरुद्ध हो सकती हैं।

  • खराब लार ग्रंथियां कम लार का उत्पादन करती हैं, जिससे मुंह सूख जाता है और दांत खराब हो जाते हैं।

  • संक्रमित या अवरुद्ध लार ग्रंथियां दर्द का कारण बनती हैं।

  • लार प्रवाह को मापा जा सकता है, या डॉक्टर लार ग्रंथि के ऊतक की बायोप्सी कर सकते हैं।

  • कभी-कभी लार ग्रंथियों से निकलने वाली नलिकाओं में रुकावट को हटाया जा सकता है, लेकिन कुछ लोगों को लार के विकल्प का उपयोग करने की आवश्यकता होती है।

(सूखा मुंह भी देखें।)

मुंह में लार ग्रंथियों की 3 प्रमुख जोड़ियां होती हैं:

  • पैरोटिड ग्रंथियां, लार ग्रंथियों की सबसे बड़ी जोड़ी, जबड़े के ठीक पीछे, कान के नीचे और सामने मौजूद होती है।

  • सबलिंगुअल ग्रंथियां जीभ के नीचे स्थित होती हैं।

  • सबमैंडिबुलर ग्रंथियां जबड़े के नीचे स्थित होती हैं।

इन प्रमुख ग्रंथियों के अलावा, कई छोटी लार ग्रंथियां पूरे मुंह में फैली हुई हैं। सभी ग्रंथियां लार का उत्पादन करती हैं, जो पाचन प्रक्रिया के हिस्से के रूप में भोजन को तोड़ने में सहायता करती है।

लार पैदा करने वाली प्रमुख लार ग्रंथियों का पता लगाना

कई प्रकार के विकार लार ग्रंथियों को प्रभावित करते हैं:

  • लार ग्रंथि विकार

  • लार ग्रंथि के पत्थर

  • लार ग्रंथि का संक्रमण

  • लार ग्रंथि सूजन

लार ग्रंथि विकार

लार ग्रंथि की खराबी वयस्कों में अधिक आम है और आमतौर पर इसमें बहुत कम लार का उत्पादन होता है। जब लार का प्रवाह अपर्याप्त या लगभग न के बराबर होता है, तो मुंह में सूखापन महसूस होता है। इस स्थिति को जीरोस्टोमिया (सूखा मुंह) कहा जाता है।

कुछ स्थितियां लार उत्पादन को कम कर सकती हैं:

  • शोग्रेन सिंड्रोम, रूमैटॉइड अर्थराइटिस, और ल्यूपस (सिस्टेमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस) जैसे रोग

  • संक्रमण, जैसे हयूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस (HIV) संक्रमण

  • दवाइयां, जैसे कुछ एंटीडिप्रेसेंट, एंटीहिस्टामाइन, एंटीसाइकोटिक्स, एंटी-पार्किंसन दवाइयां, सिडेटिव, मिथाइलडोपा, डाइयुरेटिक्स और मेथमफ़ेटमीन

  • कैंसर के इलाज के लिए कीमोथेरेपी या सिर और गर्दन का रेडिएशन, या थायरॉइड कैंसर के इलाज के लिए रेडियोएक्टिव आयोडीन

रेडिएशन के कारण सूखा मुंह आमतौर पर स्थायी होता है, खासकर अगर रेडिएशन की खुराक अधिक हो। कीमोथेरेपी के कारण मुंह सूखना आमतौर पर अस्थायी होता है।

हालांकि, मुंह सूखने के सभी मामले लार ग्रंथि की खराबी के कारण नहीं होते हैं। उदाहरण के लिए, सूखे मुंह के कारण हो सकते हैं

  • बहुत कम तरल पदार्थ पीना

  • मुंह से सांस लेना

  • चिंता या तनाव

व्यक्ति की उम्र बढ़ने के साथ भी मुंह कुछ हद तक सूख सकता है, हालांकि ऐसे मामलों में, उम्र बढ़ने की प्रक्रिया की तुलना में सूखे मुंह का कारण बनने वाली दवा लेने के कारण अक्सर मुंह सूखता है।

क्योंकि लार दांतों को सड़न से काफ़ी हद तक प्राकृतिक सुरक्षा प्रदान करती है, लार की अपर्याप्त मात्रा से कैविटी होती है—विशेष रूप से दांतों की जड़ों में। सूखा मुंह, यदि गंभीर हो, तो बोलने और निगलने में भी कठिनाई हो सकती है।

दुर्लभ मामलों में, लार ग्रंथियां बहुत अधिक लार का उत्पादन करती हैं। लार ज़्यादा बनना आमतौर पर बहुत कम होता है और कुछ खाद्य पदार्थ, जैसे खट्टे खाद्य पदार्थ खाने के की वजह से होता है। कभी-कभी इन खाद्य पदार्थों को खाने के बारे में सोचने से भी लार का उत्पादन बढ़ सकता है।

लार ग्रंथि के पत्थर

लार में मौजूद लवण से पथरी बन सकती है। पथरी बनने की संभावना विशेष रूप से तब होती है जब लोगों में पानी की कमी होती है या वे ऐसी दवाएँ लेते हैं जो लार उत्पादन को कम करती हैं। गाउट वाले लोगों में भी पथरी बनने की संभावना अधिक होती है। वयस्कों में लार ग्रंथि की पथरी सबसे आम है। लार ग्रंथि की पथरी वाले कई लोगों में एक से अधिक होती हैं।

लार की पथरी समस्या पैदा करती है जब वे ग्रंथि से मुंह तक लार ले जाने वाली नली (नलिका) को अवरुद्ध कर देती हैं। रुकावट लार को वाहिनी के अंदर वापस ले जाती है, जिससे लार ग्रंथि में सूजन और दर्द होता है। एक अवरुद्ध वाहिनी और स्थिर लार से भरी ग्रंथि बैक्टीरिया से संक्रमित हो सकती है।

अवरुद्ध लार वाहिनी का एक विशिष्ट लक्षण प्रभावित ग्रंथि पर सूजन और दर्द है। खाने के बाद दर्द और सूजन बढ़ जाती है, खासकर जब लोग कुछ ऐसा खाते हैं जो लार के प्रवाह को उत्तेजित करता है (जैसे कि अचार या नींबू का रस) क्योंकि जब नलिका अवरुद्ध हो जाती है, तो लार कहीं जा नहीं पाती और ग्रंथि सूज जाती है। कुछ घंटों के बाद सूजन कम हो सकती है, और नलिका से ढेर सारी लार निकल सकती है। कुछ पथरियों से कोई लक्षण नहीं होते।

लार ग्रंथि का संक्रमण

लार ग्रंथि के संक्रमण को सियालाडेनाइटिस भी कहा जाता है। अधिकांश लार ग्रंथि संक्रमण उन लोगों में होते हैं जिनके पास कुछ ऐसा होता है जो लार के प्रवाह को अवरुद्ध करता है (जैसे कि एक पत्थर) या जिन्हें लार का प्रवाह बहुत कम होता है। पैरोटिड ग्रंथि में संक्रमण सबसे आम है और आमतौर पर उन लोगों में होता है जो

  • जिनकी उम्र 50 या 60 वर्ष है

  • पुरानी बीमारी या सूखा मुंह है

  • शोग्रेन सिंड्रोम हो

  • ऐसे किशोर या युवा वयस्क हैं जिन्हें एनोरेक्सिया है

  • जिनकी उम्र 1 से 18 साल है और जिन्हें पैरोटिड ग्रंथि का संक्रमण बार-बार होता है जिसकी कोई ज्ञात वजह नहीं है

  • थायरॉइड कैंसर के लिए मुंह के क्षेत्र या रेडियोएक्टिव आयोडीन थेरेपी के लिए रेडिएशन थेरेपी हुई हो

मम्प्स एक वायरल संक्रमण है जो लार ग्रंथियों, आमतौर पर पैरोटिड ग्रंथि, के दर्दनाक विस्तार का कारण बनता है, यह शरीर के दूसरे हिस्सों को भी प्रभावित करता है। मम्प्स मुख्य रूप से उन लोगों में होता है जिन्हें मम्प्स का टीका नहीं लगा होता है।

एनोरेक्सिया से पीड़ित किशोरों और युवा वयस्कों में, सामान्य रूप से संक्रमित करने वाला जीव स्टेफ़ाइलोकोकस ऑरियस बैक्टीरिया है।

कुछ लार ग्रंथि के संक्रमण HIV संक्रमण या बिल्ली-खरोंच रोग की वजह से होते हैं।

लार ग्रंथि के जीवाणु के संक्रमण वाले लोगों में संक्रमित ग्रंथि के साथ बुखार, ठंड लगना और चेहरे के किनारों में दर्द और सूजन होती है। संक्रमित ग्रंथि के ऊपर की त्वचा लाल हो जाती है और सूज जाती है। कभी-कभी ग्रंथि में मवाद (ऐब्सेस) का एक संग्रह बन जाता है, और ग्रंथि की वाहिनी से थोड़ी मात्रा में मवाद निकलता है।

लार ग्रंथि सूजन

बचपन में हुए मम्प्स, कुछ जीवाणु संक्रमण (उदाहरण के लिए, टॉन्सिल या दांतों का), और अन्य रोग जो आमतौर पर वयस्कों में अधिक सामान्य होते हैं (जैसे कि AIDS, शोग्रेन सिंड्रोम, डायबिटीज़ मैलिटस, सार्कोइडोसिस, और बुलीमिया) अक्सर प्रमुख लार की ग्रंथियों की सूजन का कारण बनते हैं।

सूजन लार ग्रंथियों में कैंसर (हानिकारक) या कैंसर-रहित (मामूली) ट्यूमर से भी हो सकती है। ट्यूमर के कारण होने वाली सूजन आमतौर पर संक्रमण के कारण होने वाली सूजन से अधिक मजबूत होती है। यदि ट्यूमर कैंसरयुक्त है, तो ग्रंथि पत्थर की तरह कठोर महसूस हो सकती है और आस-पास के ऊतकों (मुंह के कैंसर के प्रकार देखें) के साथ मज़बूती से जुड़ी हो सकती है। अधिकांश कैंसर-रहित ट्यूमर हटाए जा सकते हैं।

निचले होंठ की चोट—उदाहरण के लिए, आकस्मिक काटने से—वहाँ पाई जाने वाली किसी भी छोटी लार ग्रंथि को नुकसान पहुँचा सकती है और लार के प्रवाह को अवरुद्ध कर सकती है। नतीजतन, एक प्रभावित ग्रंथि सूज सकती है और एक छोटी, मुलायम गांठ (म्यूकोसील) बना सकती है जो नीले रंग की दिखाई देती है। गांठ आमतौर पर कुछ हफ्तों से लेकर महीनों के भीतर अपने आप गायब हो जाती है।

उम्र बढ़ने के बारे में स्पॉटलाइट: मुंह सूखना

कई वृद्ध लोगों का मुंह सूख जाता है। उम्र बढ़ने से मुंह की नमी पर थोड़ा असर पड़ता है। हालांकि, यह प्रभाव लोगों को मुंह सूखने वाली स्थितियों के प्रति अधिक संवेदनशील बनाता है। इसके अलावा, बुज़ुर्ग लोग ऐसी दवाइयां लेने की अधिक संभावना रखते हैं जो मुंह का सूखापन बढ़ा सकती हैं।

कई लोगों के लिए, मुंह सूखना कभी-कभी ही होता है। दूसरों के लिए, यह एक स्थायी समस्या है जो चखने, चबाने, निगलने, बोलने और डेन्चर पहनने में बाधा डालती है। लगातार मुंह सूखने से दांतों की सड़न और पेरियोडोंटल बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। मुंह का लगातार सूखना आमतौर पर किसी विकार या किसी दवाई के दुष्प्रभाव का लक्षण होता है।

लार ग्रंथि से जुड़े विकारों का निदान

  • बायोप्सी

  • एंडोस्कोपी

  • इमेजिंग टेस्ट

  • संक्रमण के लिए, लार ग्रंथि वाहिनी से मवाद का कल्चर

लार के उत्पादन को मापने के लिए कोई अच्छे टेस्ट नहीं हैं। हालांकि, लार ग्रंथियों को दबाया जा सकता है (दूध निकालने के जैसे), और लार प्रवाह के लिए नलिकाओं को देखा जा सकता है।

लार वाहिनी के अवरोध के कारण सूजन का निदान किया जाता है क्योंकि लार प्रवाह को उत्तेजित करने वाले कुछ खाने या पीने से दर्द होता है। इसके अलावा, व्यक्ति को कुछ ऐसा दिया जा सकता है जो लार के प्रवाह को ट्रिगर करता है, जैसे नींबू का रस या हार्ड कैंडी। यदि इस तकनीक से लक्षण कम हो जाते हैं, तो स्टोन मौजूद होने की संभावना होती है। सूजन के अन्य कारणों का निदान करने के लिए, एक डेंटिस्ट या डॉक्टर लार ग्रंथि के ऊतक का एक नमूना प्राप्त करने के लिए बायोप्सी कर सकते हैं और माइक्रोस्कोप से इसकी जांच कर सकते हैं। रुकावट के अन्य कारणों को नई तकनीकों द्वारा पहचाना जा सकता है जो बहुत छोटी देखने वाली नलियों (एंडोस्कोप) का उपयोग करते हैं जिन्हें लार ग्रंथि नलिकाओं में डाला जा सकता है।

यदि डॉक्टर शारीरिक परीक्षण के दौरान निदान नहीं कर पाते हैं, तो वे कुछ इमेजिंग टेस्ट कर सकते हैं, जैसे कि कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT) या अल्ट्रासाउंड।

अगर संक्रमण का संदेह होता है, तो डॉक्टर CT, अल्ट्रासाउंड या मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग (MRI) जैसे इमेजिंग टेस्ट करके सूजन की जांच करते हैं। अगर डॉक्टर प्रभावित ग्रंथि की वाहिनी से मवाद निकाल सकते हैं, तो इसे कल्चर किया जाता है (बैक्टीरिया को विकसित करने की कोशिश करने के लिए लैबोरेटरी में भेजा जाता है)।

लार ग्रंथि से जुड़े विकारों का उपचार

  • दांतों को अच्छे से साफ़ रखना और कभी-कभी दवाएँ, मुंह के सूखेपन के लिए उपयोगी होती हैं

  • पथरी के लिए, दर्द निवारक, तरल पदार्थ, शारीरिक उपाय, या कभी-कभी उसे निकालना

  • संक्रमण के लिए, एंटीबायोटिक्स और शारीरिक उपाय

  • सूजन के लिए, विभिन्न उपचार, संभवतः सर्जरी सहित

सूखे मुंह के लिए, लोगों को

  • लार उत्पादन को कम करने वाली दवाओं से बचें

  • दिन भर तरल पदार्थों का सेवन करें

  • ब्रश और फ्लॉस नियमित रूप से करें

  • फ़्लोराइड से कुल्ला करें

  • प्रत्येक 3 से 4 महीनों में जांच और सफ़ाई के लिए अपने डेंटिस्ट के पास जाएं

  • कभी-कभी माउथवॉश के रूप में कार्बोक्सीमेथिलसेल्युलोज युक्त लार के विकल्प का इस्तेमाल करें

  • कभी-कभी चीनी रहित गम चबाएं या ज़ायलिटॉल लॉज़िंगिस चूसें

कुछ डेंटिस्ट लोगों को रात में फ़्लोराइड जैल से भरे प्लास्टिक के टूथ कवर पहनाते हैं ताकि सूखे मुंह के कारण दांतों की सड़न को रोका जा सके। कभी-कभी, लार के उत्पादन को बढ़ाने वाली दवाएँ, जैसे सेविमेलाइन या पाइलोकार्पिन, लक्षणों से राहत दिलाने में मदद करती हैं। हो सकता है, कि ऐसी दवाएँ जब लार ग्रंथियों के रेडिएशन से क्षतिग्रस्त होने के वजह से उपयोगी न हों।

लार ग्रंथि की पथरी के लिए, लोग दर्द निवारक (एनाल्जेसिक) ले सकते हैं, अतिरिक्त तरल पदार्थ पी सकते हैं, ग्रंथियों की मालिश कर सकते हैं, गर्म सेक लगा सकते हैं, और नींबू के रस या फाँक, खट्टी कैंडी या इनमें से किसी को भी मिलाकर इस्तेमाल करके लार बनने में तेज़ी ला सकते हैं। यदि पथरी अपने आप नहीं निकलती है, तो एक डेंटिस्ट कभी-कभी वाहिनी के दोनों ओर दबाकर पथरी को बाहर धकेल सकता है। यदि यह तरीका काम न करे, तो एक महीन-तार‒जैसे उपकरण का उपयोग स्टोन को बाहर निकालने के लिए किया जा सकता है। अंतिम उपाय के रूप में, पथरी को शल्य चिकित्सा या एंडोस्कोप के माध्यम से हटाया जा सकता है।

लार ग्रंथि के संक्रमण का इलाज एंटीबायोटिक्स से किया जाता है और लोगों को ग्रंथियों की मालिश करने और गर्म सेक लगाने के लिए कहा जाता है। लार के फोड़े को काटकर बाहर निकालने की ज़रूरत होती है। पानी पीते रहना, नींबू के रस या हार्ड कैंडीज़ के साथ लार बनाने को तेज़ करना और मुंह की अच्छी साफ-सफाई रखना भी महत्वपूर्ण है।

लार ग्रंथि सूजन उपचार कारण के साथ भिन्न होता है। एक म्यूकोसील जो अपने आप गायब नहीं होता है, अगर यह परेशान हो जाता है तो इसे सर्जरी से हटाया जा सकता है। इसी तरह, कैंसर-रहित और कैंसरयुक्त लार ग्रंथि के ट्यूमर को आमतौर पर सर्जरी द्वारा हटाया जा सकता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID