सबमैंडिबुलर स्पेस का संक्रमण मुंह के निचले हिस्से में मौजूद ऊतकों का एक जीवाणु संक्रमण है।
सबमैंडिबुलर स्पेस के संक्रमण से जीभ के नीचे और/या जबड़े के नीचे दर्द और कोमलता हो सकती है और सूजन हो सकती है जो हवा के रास्ते को अवरुद्ध कर सकती है
डॉक्टर आमतौर पर मुंह की जांच करके सबमैंडिबुलर स्पेस के संक्रमण का निदान कर सकते हैं, लेकिन कभी-कभी कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी की ज़रूरत पड़ती है।
डॉक्टर वायुमार्ग को खुला रखने और एंटीबायोटिक्स देने के लिए सांस लेने की ट्यूब अंदर डालते हैं।
बैक्टीरिया एक संक्रमित निचले दांत से जीभ के नीचे और आसपास के ऊतक में फैल सकता है। जो लोग दांतों की सफ़ाई नहीं रखते और जिन्होंने दांत निकलवाया हो या जिनके जबड़े में फ्रैक्चर हो, उन्हें ज़्यादा जोखिम होता है। संक्रमण सूजन का कारण बनता है जो सांस की नली को अवरुद्ध कर सकता है जिससे सांस लेने में कठिनाई होती है और कभी-कभी मृत्यु भी हो जाती है।
छवि क्लेरेंस टी. सासाकी, MD द्वारा प्रदान की गई।
सबमैंडिबुलर स्पेस के संक्रमण के लक्षण
सबमैंडिबुलर स्पेस के संक्रमण वाले लोगों में जीभ और/या जबड़े के नीचे दर्द और नर्माहट होती है। मुंह खोलने या निगलने पर दर्द और बढ़ जाता है।
बुखार और ठंड लगना आम बात है।
बाद में, सूजन और बढ़ जाने से लार टपकने लगती है और लोग सांस लेते समय आवाज़ (उदाहरण के लिए, तेज आवाज या हांफने) कर सकते हैं (जिसे स्ट्रिडोर कहा जाता है)। एक बार जब सूजन आ जाती है, तो सांस की नली में रुकावट आ जाती है और घंटों के भीतर मौत हो सकती है।
सबमैंडिबुलर स्पेस के संक्रमण का निदान
एक डॉक्टर का मूल्यांकन
कभी-कभी कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी
डॉक्टर आमतौर पर मुंह की जांच करके सबमैंडिबुलर स्पेस के संक्रमण का निदान कर सकते हैं।
अगर परीक्षण से स्पष्ट नहीं है, तो कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT) की जाती है। हालांकि, अगर वायुमार्ग में कोई रुकावट आ हो रही है या जल्द ही आ सकती है, तो उपचार जल्दी से शुरू कर दिया जाता है और CT कुछ समय बाद किया जाता है।
सबमैंडिबुलर स्पेस के संक्रमण का उपचार
संक्रमित हिस्से को बाहर निकालने के लिए सर्जरी के बाद एक सांस लेने की एक ट्यूब दाल दी जाती है
एंटीबायोटिक्स
सांस की नली की रुकावट को रोकने के लिए सबमैंडिबुलर स्पेस के संक्रमण का उपचार जल्दी से किया जाना चाहिए।
डॉक्टर व्यक्ति को ऑपरेटिंग कमरे में ले जाते हैं और सांस की नली को खुला रखने के लिए नाक से होकर विंडपाइप (ट्रेकिया) में सांस लेने हेतु एक प्लास्टिक की नली डालने में मदद के लिए देखने वाली (फ़ाइबरऑप्टिक) ट्यूब का उपयोग करते हैं। फिर डॉक्टर सर्जरी से संक्रमित क्षेत्र को खोल देते हैं ताकि संक्रमण निकल जाए।
यदि सांस लेने की ट्यूब नहीं लगाई जा सकती हो, तो ट्रैकियोटॉमी की जाती है।
सेफ़ट्रिआक्सोन और क्लिंडामाइसिन जैसे एंटीबायोटिक्स नसों द्वारा दिए जाते हैं।