- ग्राम-नेगेटिव बैक्टीरिया का विवरण
- ब्रुसेलोसिस
- कैम्पाइलोबैक्टर संक्रमण
- कैट-स्क्रेच रोग
- हैजा
- ऐशेरिशिया कोलाई संक्रमण
- हेमोफ़ाइलस इन्फ़्लूएंज़ा संक्रमण
- क्लेबसिएला, एंटरोबैक्टर, और सेरेटिया संक्रमण
- लेजियोनेला संक्रमण
- काली खांसी
- प्लेग और अन्य यर्सीनिया संक्रमण
- स्यूडोमोनास संक्रमण
- साल्मोनेला संक्रमण
- शिगेलोसिस
- टुलारेमिया
- टाइफाइड बुखार
बिल्ली-खरोंच रोग एक संक्रमण है जो ग्राम-नेगेटिव बैक्टीरिया बार्टोनेला हेंसेले के कारण होने वाला संक्रमण है और एक संक्रमित बिल्ली से खरोंच या काटने से फैलता है, जिससे अक्सर एक पपड़ीदार गांठ और सूजी हुई लसीका ग्रंथि होती है।
बिल्ली-खरोंच रोग से ग्रसित लोगों में खरोंच की जगह पर लाल, दर्द रहित उभार होता है, और कुछ को बुखार, सिरदर्द, खराब भूख या सूजे हुए लसीका ग्रंथि होते हैं।
कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में, संक्रमण पूरे शरीर में फैल सकता है और, उपचार के बिना, मृत्यु हो सकती है।
बैक्टीरिया की जांच के लिए डॉक्टर रक्त और फ़्लूड टेस्ट करते हैं।
आमतौर पर, संक्रमित क्षेत्र में गर्मी देना और दर्द निवारक लेना ही काफी होता है, लेकिन अगर लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर है, तो डॉक्टर उन्हें एंटीबायोटिक्स देते हैं।
(बैक्टीरिया का विवरण भी देखें।)
ज़्यादातर घरेलू बिल्लियों, खास तौर पर बिल्ली के बच्चे, दुनिया भर में बार्टोनेला बैक्टीरिया से संक्रमित हैं। ज़्यादातर संक्रमित बिल्लियों के खून में बैक्टीरिया होते हैं लेकिन वे बीमार नहीं होती हैं या उनमें बीमारी के संकेत नहीं दिखते हैं।
बिल्लियाँ पिस्सू से संक्रमित होती हैं। फ़्ली बार्टोनेला बैक्टीरिया को एक बिल्ली से दूसरी बिल्ली में संचारित करते हैं। लोग बिल्ली के काटने या खरोंच से संक्रमित हो जाते हैं, जिसे संक्रमण होने के लिए गंभीर होने की आवश्यकता नहीं होती है।
जब बिल्ली किसी व्यक्ति के खुले घाव को चाटती है तो लोग भी संक्रमित हो सकते हैं।
टिक्स, जूँ और मच्छर भी लोगों को संक्रमित कर सकते हैं।
बच्चे सबसे अधिक प्रभावित होते हैं।
बिल्ली-खरोंच रोग के लक्षण
बिल्ली के काटने या खरोंच की जगह पर, लगभग 3 से 10 दिनों के भीतर एक लाल, दर्द रहित उभार विकसित होता है। उभार के ऊपर आमतौर पर एक पपड़ी होती है और कभी-कभी इसमें मवाद पड़ जाता है।
2 सप्ताह के भीतर (कभी-कभी खरोंच ठीक होने के बाद), आस-पास के लसीका ग्रंथि सूज जाती हैं और नर्म हो जाती हैं और मवाद से भर जाती हैं। लोगों को बुखार, सिरदर्द और अपर्याप्त भूख हो सकती है। कभी-कभी सूजे हुए लसीका ग्रंथि से मवाद निकल जाता है।
आमतौर पर, लोगों में कोई अन्य लक्षण नहीं होते हैं, और बिल्ली-खरोंच रोग अपने आप ठीक हो जाता है। लेकिन ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस (HIV) संक्रमण, एड्स, या प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करने वाली किसी अन्य स्थिति वाले लोगों में, संक्रमण पूरे शरीर में फैल सकता है और उपचार के बिना, घातक हो सकता है।
बिल्ली-खरोंच रोग का निदान
रक्त की जाँच
कभी-कभी ब्लड कल्चर और PCR की जांच
कभी-कभी लसीका ग्रंथि की बायोप्सी
बिल्ली-खरोंच रोग का निदान करने के लिए, डॉक्टर रक्त में बैक्टीरिया के एंटीबॉडीज को मापते हैं। (एंटीबॉडीज प्रतिरक्षा प्रणाली द्वारा उत्पादित प्रोटीन होते हैं, जो किसी विशेष हमलावर के खिलाफ शरीर की रक्षा करने में मदद करते हैं, जैसे कि बैक्टीरिया जो बिल्ली-खरोंच रोग का कारण बनते हैं।)
बहुत बीमार लोगों या कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में, डॉक्टर रक्त का एक नमूना भी ले सकते हैं और इसे विकसित करने (कल्चर) और बैक्टीरिया की पहचान करने के लिए एक प्रयोगशाला में भेज सकते हैं। या डॉक्टर फ़्लूड के नमूने को हटाने के लिए संक्रमित लसीका ग्रंथि में एक सुई डाल सकते हैं। फिर डॉक्टर बैक्टीरिया के DNA की मात्रा बढ़ाने के लिए इस नमूने पर पॉलीमरेज़ चेन रिएक्शन (PCR) तकनीक का उपयोग करते हैं, ताकि बैक्टीरिया का जल्दी पता लगाया जा सके।
यदि निदान अस्पष्ट है, खासकर यदि कैंसर का संदेह है, तो डॉक्टर सूजे हुए लिम्फ़ नोड से ऊतक का एक नमूना लेते हैं और इसका विश्लेषण करते हैं (लसीका ग्रंथि बायोप्सी)।
बिल्ली-खरोंच रोग के उपचार
गर्मी और दर्द निवारक
कभी-कभी एंटीबायोटिक दवाएँ
स्वस्थ प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों के लिए, संक्रमित क्षेत्र में गर्मी देना और दर्द निवारक लेना आमतौर पर पर्याप्त होता है।
एंटीबायोटिक्स की आमतौर पर ज़रूरत नहीं पड़ती। हालांकि, कभी-कभी डॉक्टर एंटीबायोटिक एज़िथ्रोमाइसिन संभवतः लसीका ग्रंथि में सूजन को कम करने और किसी व्यक्ति के लक्षण होने की अवधि कम करने और संभवतः बीमारी को फैलने से रोकने के लिए देते हैं।
यदि कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों (विशेष रूप से HIV संक्रमण या एड्स से ग्रसित) में संक्रमण होता है, जो फैल गया है, तो उन्हें एंटीबायोटिक्स लेने की आवश्यकता होती है। जिन एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है उनमें एज़िथ्रोमाइसिन और डॉक्सीसाइक्लिन शामिल हैं। इन एंटीबायोटिक्स दवाओं को हफ़्तों से महीनों तक लेने की आवश्यकता होती है।
कमज़ोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग घरेलू बिल्लियों से बचकर बिल्ली के खरोंचने से होने वाले रोग से बच सकते हैं।
अधिक जानकारी
निम्नलिखित अंग्रेजी-भाषा संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इस संसाधन की विषयवस्तु के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।
Centers for Disease Control and Prevention (CDC): बिल्ली-खरोंच रोग: रोकथाम सहित बिल्ली-खरोंच रोग के बारे में जानकारी प्रदान करने वाला एक संसाधन