- नवजात शिशुओं में सामान्य समस्याओं का विवरण
- नवजात शिशुओं में जन्म के समय चोटें
- जन्म के समय श्वासावरोध
- नवजात शिशुओं में सामान्य बर्थमार्क तथा छोटी त्वचा मार्किंग
- गर्भकालीन आयु की तुलना में छोटे (SGA) शिशु
- गर्भकालीन आयु की तुलना में बड़े (LGA) नवजात शिशु
- समयपूर्व (अपरिपक्व) नवजात शिशु
- निर्धारित समय के बाद जन्म लेने वाले शिशु
नवजात शिशुओं की त्वचा पर अनेक बर्थ मार्किंग होती हैं, जिन्हें सामान्य माना जाता है।
नवजात शिशु के चेहरे या सिर पर खरोंच या निशान बन सकते हैं और ये बर्थ कैनाल से बाहर आने के दबाव और/या चिमटियों या वैक्यूम एक्सट्रैक्टर डिवाइस का उपयोग करने के कारण हो सकते हैं। ब्रीच प्रसव के बाद टांगों और पैरों में खरोंच आदि पड़ सकती हैं। खरोंच कुछ ही दिनों में ठीक हो जाती हैं।
नेवस सिंपलेक्स एक गुलाबी निशान है, जो त्वचा के नीचे की डाइलेटेड कैपिलरीज़ के कारण होता है। यह कपाल पर नाक के ठीक ऊपर, ऊपरी पलक पर, या गर्दन के पिछले हिस्से में (जहां पर उन्हें स्टॉर्क बाइट्स कहा जाता है) हो सकता है। इस प्रकार के जन्म-चिह्न, शिशुओं के विकास के साथ-साथ हल्के पड़ जाते हैं, लेकिन कभी-कभी ये हल्के निशान के रूप में बने रहते हैं, जो बच्चे के शरीर का तापमान बढ़ने, उसके उत्तेजित या परेशान होने पर गहरे हो जाते हैं। यह जन्म-चिह्न उन शिशुओं में देखना कठिन हो सकता है, जिनकी त्वचा गहरे रंग की होती है।
मिलिया, मोती जैसे छोटे और सफ़ेद सिस्ट होते हैं, जो बहुत आम होते हैं और आम तौर पर नाक और गालों पर पाए जाते हैं। ये पसीने की ग्लैंड डक्ट्स के बंद होने के कारण होते हैं। कुछ हफ्तों की अवधि के दौरान, मिलिया छोटे या गायब हो जाते हैं।
सफेद और पीली सिस्ट को कभी-कभी मसूड़ों पर या मुंह के अंदर वाले हिस्से के ऊपरी केन्द्रीय भाग (जिसे एस्पटीन पर्ल्स कहा जाता है) में देखा जाता है। उनके लिए उपचार की आवश्यकता नहीं होती है। ये सिस्ट 1 से 2 सप्ताह में ठीक हो जाती हैं।
सपाट नीले या भूरे धब्बे (जन्मजात त्वचीय मेलेनोसाइटोसिस) पीठ के निचले हिस्से या नितंबों पर हो सकते हैं। उनको खरोंच मानने का भ्रम हो सकता है। ये अफ़्रीकी, मेडिटेरेनियन, लैटिन अमेरिकी या एशियाई वंश के नवजात शिशुओं में अधिक आम होते हैं। उम्र बढ़ने के साथ-साथ ये धीरे-धीरे गायब होते जाते हैं और इनका उपचार करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है।
इन्फ़ैंटाइल हेमांगीओमा (जिसे स्ट्रॉबेरी या कैपिलरी हेमांगीओमा भी कहा जाता है), आम, कैंसर-रहित (मामूली) जन्म-चिह्न हैं। इनके कारण त्वचा बहुत चमकदार लाल रंग या नीले रंग की हो जाती है और ऐसा त्वचा पर कहीं पर भी हो सकता है, और खास तौर पर सिर और गर्दन में हो सकता है।
इन्फ़ैन्टाइल हेमन्जिओमा जन्म के तुरंत बाद उत्पन्न हो जाते हैं और जीवन के पहले वर्ष में तेज़ी से बढ़ते हैं। 12 से 18 महीनों के बाद, हेमान्जियोमा सिकुड़ जाते हैं और हल्के पड़ जाते हैं, और जब तक बच्चा स्कूल जाने की आयु तक पहुंचता है, उनमें से अधिकांश अब दिखाई नहीं देते हैं। अधिकांश हेमान्जियोमा के लिए उपचार की ज़रूरत नहीं पड़ती है, लेकिन उनके आकार और जगह पर निर्भर करते हुए, कभी-कभी उनका उपचार लेज़र थेरेपी या प्रोप्रेनोलोल से उनका उपचार किया जाता है।
फोटो करेन मैककोय, MD के सौजन्य से।
पोस्ट-वाइन स्टेन्स समतल गुलाबी, लाल या बैंगनी बर्थमार्क होते हैं। ये रक्त विकार के कारण होते हैं। पोर्ट-वाइन स्टेन्स छोटे हो सकते हैं या शरीर के बड़े हिस्सों को कवर करने वाले भी हो सकते हैं। पोर्ट-वाइन धब्बे कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, लेकिन कुछ धब्बे स्टर्ज-वीबर सिंड्रोम नाम के एक गंभीर न्यूरोक्यूटेनियस विकार में आ सकते हैं। त्वचा की विवर्णकता स्थाई होती है। कुछ पोर्ट-वाइन स्टेन्स् का उपचार करने के लिए, लेज़र थेरेपी का प्रयोग किया जा सकता है।