ऑपरेटिव (शल्य चिकित्सीय) योनि प्रसव

इनके द्वाराRaul Artal-Mittelmark, MD
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२४

    ऑपरेटिव योनि प्रसव एक वैक्यूम एक्सट्रैक्टर या चिमटे का उपयोग करके प्रसव करना होता है।

    वैक्यूम एक्सट्रैक्टर एक रबर जैसी सामग्री से बना एक छोटा कप होता है जो वैक्यूम से जुड़ा होता है। यह योनि में डाला जाता है और भ्रूण के सिर से जुड़ने के लिए सक्शन का उपयोग करता है। यदि वैक्यूम एक्स्ट्रैक्शन प्रसव की कोशिश की जाती है और यह असफल होता है, तो सिज़ेरियन प्रसव किया जाता है। शायद ही कभी, वैक्यूम एक्सट्रैक्टर शिशु के मस्तिष्क को चोट पहुंचाता है या शिशु की आंखों में रक्तस्राव का कारण बनता है (रेटिना रक्तस्राव)। वैक्यूम एक्स्ट्रैक्शन कंधे के डिस्टोसिया का (खासकर अगर शिशु बड़ा है) और पीलिया का भी जोखिम बढ़ाता है।

    चिमटा धातु का सर्जिकल उपकरण होता है जिसका गोल किनारा होता है जो भ्रूण के सिर के चारों ओर फिट होता है। शायद ही कभी, चिमटे का उपयोग शिशु को चोट पहुंचाता है या महिला की योनि और गुदा के मुख के बीच के क्षेत्र (पेरिनियम/ मूलाधार कहा जाता है) को चीर देता है।

    वैक्यूम से निकालने या चिमटे से डिलीवरी कराने की ज़रूरत तब पड़ सकती है, जब

    • गर्भस्थ शिशु संकट में हो

    • जब महिला प्रभावी ढंग से धक्का देने के लिए बहुत थक चुकी हो

    • प्रसव बहुत लंबा हो गया हो

    • जब महिला में कोई विकार होता है (जैसे कोई मस्तिष्क या हृदय विकार) जिसमें ज़ोर से धक्का देने की सलाह नहीं दी जाती है

    चिमटे या एक वैक्यूम एक्सट्रैक्टर का उपयोग करना

    चिमटे या वैक्यूम एक्सट्रैक्टर का उपयोग प्रसव में मदद के लिए किया जा सकता है। शिशु के सिर के चारों ओर चिमटा लगाया जाता है। एक वैक्यूम एक्सट्रैक्टर शिशु का सिर पकड़ने के लिए सक्शन का उपयोग करता है। किसी भी उपकरण के साथ, महिला द्वारा धक्का देने पर बच्चे को धीरे से बाहर खींच लिया जाता है।