गुदा और मलाशय का विवरण

इनके द्वाराParswa Ansari, MD, Hofstra Northwell-Lenox Hill Hospital, New York
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन॰ २०२३

गुदा पाचन तंत्र के सिरे पर खुला भाग होता है जहां से मल शरीर से निकलता है।

मलाशय गुदा के ऊपर पाचन तंत्र का खंड है जहां मल गुदा में से शरीर से बाहर निकलने से पहले रोका जाता है।

पाचन तंत्र

गुदा आंशिक रूप से शरीर की सतह पर परतों में त्वचा सहित, और आंशिक रूप से आंत से बना होता है।

रेक्टल लाइनिंग में चमकदार लाल ऊतक होते हैं जिनमें म्युकस ग्रंथियां होती हैं—उसी तरह जैसे बाकी आंतों की पर‍त होती है। मलाशय की परत दर्द के प्रति अपेक्षाकृत असंवेदनशील होती है, लेकिन गुदा और आसपास की बाहरी त्वचा की नसें दर्द के प्रति बहुत संवेदनशील होती हैं।

मलाशय और गुदा से निकलने वाली नसें ज्यादातर पोर्टल शिरा में जाती हैं, जो लिवर की ओर जाती हैं उसके बाद सामान्य परिसंचरण में जाती हैं। इनमें से कुछ शिराएं सीधे पेल्विक शिराओं में और फिर सामान्य परिसंचरण में जाती हैं। मलाशय की लसीका वाहिकाएं निचले पेट में लसीका ग्रंथि में जाती हैं। गुदा की लसीका वाहिकाएं कमर में लसीका ग्रंथि में जाती हैं।

एक मांसपेशीय रिंग (स्पिंक्टर) गुदा को बंद रखती है। यह स्पिंक्टर ऑटोनोमिक तंत्रिका तंत्र द्वारा सहज रूप से नियंत्रित किया जाता है। हालांकि, स्पिंक्टर के हिस्से को इच्छानुसार ढीला या सख्त किया जा सकता है।

गुदा और मलाशय के विकारों में शामिल हैं

गुदा और रेक्टल विकारों का निदान

  • एक डॉक्टर का मूल्यांकन

  • एनोस्कोपी या सिग्मोइडोस्कोपी

  • संभावित रूप से कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT) स्कैन या मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग (MRI)

गुदा और मलाशय के विकारों का निदान करने के लिए, किसी असामान्यता के लिए डॉक्टर गुदा के आसपास की त्वचा की जांच करते हैं। डॉक्टर दस्ताने पहनकर उंगली से मलाशय की जांच करते हैं। महिलाओं के लिए, इसे अक्सर योनि की हाथों से जांच के साथ किया जाता है (गाइनेकोलॉजिक जांच देखें)। डॉक्टर अक्सर पेट की जांच भी करते हैं।

इसके बाद, डॉक्टर गुदा और मलाशय में 3- से 10-इंच (लगभग 7- से 25-सेंटीमीटर) की कठोर देखने वाली ट्यूब (एनोस्कोप या प्रोक्टोस्कोप) के साथ देखते हैं। उसके बाद लंबी, लचीली ट्यूब (सिग्मोइडोस्कोप) डाली जा सकती है जिससे डॉक्टर बड़ी आंत की 2 फीट या ज्यादा अंदर तक जांच कर सकें।

एनोस्कोपी या सिग्मोइडोस्कोपी (एंडोस्कोपी देखें) आम तौर पर असुविधाजनक होती है लेकिन इससे दर्द नहीं होता है। हालांकि, यदि गुदा में या उसके आस-पास के क्षेत्र में असामान्य स्थिति के कारण दर्द है, तो डॉक्टर आगे की जांच करने से पहले सुन्न करने वाली मरहम (जैसे लाइडोकेन) लगा सकते हैं या स्थानीय, क्षेत्रीय, या सामान्य एनेस्थेटिक भी दे सकते हैं। कभी-कभी सिग्मोइडोस्कोपी से पहले बड़ी आंत के निचले हिस्से से मल निकालने के लिए सफाई करने वाला एनिमा दिया जाता है।

सिग्मोइडोस्कोपी के दौरान माइक्रोस्कोप से जांच और कल्‍चर के लिए ऊतक और मल के नमूने प्राप्त किए जा सकते हैं।

CT स्कैन या MRI भी किया जा सकता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID