एनोरेक्टल ऐब्सेस

इनके द्वाराParswa Ansari, MD, Hofstra Northwell-Lenox Hill Hospital, New York
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन॰ २०२३

एनोरेक्टल ऐब्सेस मवाद से भरी कैविटी है जो गुदा और मलाशय में म्युकस-स्रावित ग्लैंड पर आक्रमण करने वाले बैक्टीरिया के कारण होती है।

  • बैक्टीरिया गुदा या मलाशय में अवरुद्ध ग्लैंड/ग्रंथि को संक्रमित करते हैं और ऐब्सेस बनाते हैं।

  • संक्रमण से मवाद बनता है और इससे दर्द और सूजन होती है।

  • निदान एक जांच और आवश्यक होने पर इमेजिंग परीक्षणों के परिणामों पर आधारित होती है।

  • काटना और ऐब्सेस को निकालना इलाज का सबसे अच्छा तरीका है।

मलाशय गुदा के ऊपर पाचन तंत्र का खंड है जहां मल गुदा में से शरीर से बाहर निकलने से पहले रोका जाता है।

गुदा पाचन तंत्र के सिरे पर खुला भाग होता है जहां से मल शरीर से निकलता है।

(गुदा और मलाशय का विवरण भी देखें।)

पाचन तंत्र

ऐब्सेस तब होता है जब गुदा या मलाशय में म्युकस-स्रावित ग्लैंड/ग्रंथि अवरुद्ध हो जाती है और बैक्टीरिया बढ़ते हैं और संख्या बढ़ाते हैं। यद्यपि गुदा ऐसा क्षेत्र होता है जिसमें असंख्य बैक्टीरिया होते हैं, इसमें संक्रमण आमतौर पर नहीं होता है क्योंकि क्षेत्र में रक्त प्रवाह बहुत अधिक होता है। जब संक्रमण होता है, तो यह आमतौर पर विभिन्न प्रकार के जीवाणुओं के मिलने के कारण होता है।

ऐब्सेस आस-पास के ऊतकों को काफी नुकसान पहुंचा सकता है और दुर्लभ मामलों में पेट का नियंत्रण कम (फ़ेकल इनकॉन्टिनेंस) हो सकता है। जिन लोगों को क्रोन रोग है, उन्हें ऐब्सेस होने का विशेष खतरा होता है। कभी-कभी, ऐब्सेस डायवर्टीकुलाइटिस या पेल्विक सूजन संबंधी रोग की जटिलता होते हैं।

ऐब्सेस मलाशय में गहरा या गुदा के खुले भाग के करीब हो सकता है।

एनोरेक्टल ऐब्सेस के लक्षण

त्वचा के ठीक नीचे के ऐब्सेस सूजे हुए, लाल, कोमल और बहुत दर्द देने वाले हो सकते हैं। दुर्लभ मामलों में लोगों को बुखार होता है।

मलाशय में गहरे ऐब्सेस कम दर्द देने वाले हो सकते हैं लेकिन बुखार और पेट के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है।

एनोरेक्टल ऐब्सेस का निदान

  • एक डॉक्टर का मूल्यांकन

  • कभी-कभी कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी

अगर ऐब्सेस गुदा के आसपास की त्वचा में हो तो डॉक्टर आमतौर पर उसे देख सकते हैं। जब कोई बाहरी सूजन या लालिमा दिखाई नहीं देती है, हालांकि, डॉक्टर दस्ताने पहनकर उंगली से मलाशय की जांच करके एनोरेक्टल ऐब्सेस का निदान कर सकते हैं। मलाशय में नरम सूजन से ऐब्सेस का पता चलता है।

यदि डॉक्टर को गहरा ऐब्सेस या क्रोन रोग का संदेह है, तो पेट की कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT) से सीमा और स्थान को निर्धारित किया जा सकता है।

एनोरेक्टल ऐब्सेस का इलाज

  • काटना और ऐब्सेस का मवाद निकालना

  • कुछ लोगों के लिए एंटीबायोटिक्स

त्वचा के ठीक नीचे के ऐब्सेस के लिए, इलाज में ऐब्सेस को काटना और जगह को सुन्न करने के लिए लोकल एनेस्थेटिक देने के बाद मवाद को निकालना शामिल है।

गहरे ऐब्सेस के लिए, व्यक्ति को आमतौर पर अस्पताल में भर्ती किया जाता है और जनरल एनेस्थीसिया दिए जाने के बाद ऑपरेटिंग रूम में ऐब्सेस का मवाद निकाला जाता है।

आमतौर पर केवल उन लोगों को एंटीबायोटिक्स दी जाती हैं जिन्हें बुखार, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली, डायबिटीज, सेल्युलाइटिस या शरीर में कहीं और संक्रमण होता है। जिन लोगों में एक प्रकार की श्वेत रक्त कोशिका की असामान्य रूप से कम संख्या (न्यूट्रोपेनिया) होती है, उन्हें एंटीबायोटिक्स दी जाती हैं, लेकिन आमतौर पर ऐब्सेस से मवाद नहीं निकाला जाता है।

यहां तक ​​कि उचित इलाज के साथ सूखे हुए ऐब्सेस से गुदा या मलाशय से त्वचा तक असामान्य चैनल बन सकता है (एनोरेक्टल फ़िस्टुला कहा जाता है)।