कवक आम तौर पर शरीर के उन हिस्सों को अपना घर बनाते हैं जहां त्वचा की सतहें मिलती हैं: पैरों की अंगुलियों के बीच, जननांग वाले स्थान में और स्तनों के नीचे। खमीर और फफूँद कवक के दो प्रकार हैं।
कैंडिडा और मैलेसेज़िया फ़रफ़ुर ऐसे खमीर होते हैं, जो सामान्य कवक संक्रमण उत्पन्न करते हैं।
एपिडर्मोफ़ाइटन, माइक्रोस्पोरम और ट्राइकोफाइटन ऐसे डर्मेटोफ़ाइट हैं, जो कवक संक्रमण उत्पन्न करते हैं। डर्मेटोफ़ाइट फफूँद (एक प्रकार का कवक) होते हैं।
इनमें से कई कवक सिर्फ़ त्वचा की सबसे बाहरी परत (स्ट्रैटम कॉर्नियम) में ही रहते हैं और नीचे ज़्यादा गहराई में नहीं जाते हैं।
मोटे लोगों में ये संक्रमण होने की संभावना ज़्यादा होती है, क्योंकि उनके शरीर पर बहुत अधिक स्थानों पर त्वचा की तहें होती हैं और ख़ास तौर पर तब जब त्वचा की कोई तह रगड़कर कट-फट जाती है (इंटरट्राइगो)। डायबिटीज़ से ग्रस्त लोगों में भी फ़ंगल संक्रमण होने की अधिक संभावना होती है।
अजीब बात यह होती है कि शरीर के एक हिस्से में होने वाला कवक संक्रमण शरीर के ऐसे दूसरे हिस्सों पर भी फुंसियाँ पैदा कर सकते हैं, जो संक्रमित नहीं होते हैं। जैसे, पंजे का फ़ंगल संक्रमण हाथों की अंगुलियों पर खुजलीदार और उभरे हुए दाने पैदा कर सकता है। ये फुंसियाँ, जिन्हें डर्मेटोफ़ाइटिड प्रतिक्रियाएं कहा जाता है, कवक के प्रति एलर्जिक प्रतिक्रियाएं होती हैं। वे संक्रमित स्थान को छूने से नहीं होते हैं।
त्वचा के फ़ंगल संक्रमणों का निदान
त्वचा की खुरचन या कल्चर
अगर डॉक्टर को आम तौर पर प्रभावित होने वाले स्थानों में से किसी स्थान पर कोई लाल, उत्तेजित या पपड़ीदार दाना दिखे तो उन्हें वहां फ़ंगल संक्रमण होने का संदेह हो सकता है।
वे त्वचा के फ़ंगल संक्रमण के निदान की पुष्टि के लिए आम तौर पर थोड़ी-सी त्वचा खुरचकर निकालते हैं और उसकी जांच माइक्रोस्कोप से करवाते हैं या उसे कल्चर मीडियम में रखवाते हैं जहां विशेष फ़ंगस उग सकती है और पहचानी जा सकती है।
त्वचा के फ़ंगल संक्रमणों का इलाज
एंटीफंगल दवाएँ
नमी की रोकथाम के उपाय
कवक संक्रमणों का इलाज आम तौर पर एंटीफंगल दवाओं से किया जाता है, इनमें आम तौर पर ऐसी एंटीफंगल दवाएँ शामिल होती हैं, जिन्हें प्रभावित स्थान पर सीधे ही लगाया जाता है (ये दवाएँ, टॉपिकल दवाएँ कहलाती हैं)। टॉपिकल दवाओं में क्रीम, जैल, लोशन, सॉलूशन या शैंपू शामिल हो सकते हैं।
मुंह से ली जाने वाली एंटीफंगल दवाएँ भी उपलब्ध हैं।
दवाओं के साथ-साथ, लोग प्रभावित त्वचा को सूखा रखने के उपाय भी कर सकते हैं, जैसे पाउडर लगाना या खुली अंगुलियों वाले जूते पहनना।
कॉर्टिकोस्टेरॉइड कुछ संक्रमणों में होने वाली सूजन और खुजली से राहत दे सकती हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल केवल डॉक्टर के कहने पर ही करना चाहिए।