डर्मेटोफ़ाइटिड प्रतिक्रिया

(आइडेंटिटी प्रतिक्रिया या आईडी प्रतिक्रिया)

इनके द्वाराDenise M. Aaron, MD, Dartmouth Geisel School of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया सित॰ २०२३ | संशोधित जन॰ २०२४

डर्मेटोफ़ाइटिड प्रतिक्रिया, शरीर द्वारा किसी डर्मेटोफ़ाइट (फ़ंगल) पर दी जाने वाली प्रतिक्रिया है जो शरीर के किसी ऐसे स्थान पर त्वचा पर दाने के रूप में दिखती है जहां संक्रमण की शुरुआत नहीं हुई थी।

विषय संसाधन

(त्वचा के फ़ंगल संक्रमणों का विवरण भी देखे।)

डर्मेटोफ़ाइटिड प्रतिक्रिया असल में डर्मेटोफ़ाइटोसिस का कोई प्रकार नहीं है। बल्कि, इसमें शरीर के किसी एक स्थान पर हुई फ़ंगल प्रतिक्रिया के कारण शरीर के किसी दूसरे, असंक्रमित स्थान पर त्वचा पर एलर्जिक दाना उभर आता है। जैसे, पंजे का फ़ंगल संक्रमण हाथों की अंगुलियों पर खुजलीदार और उभरे हुए दाने पैदा कर सकता है। ये दाने (डर्मेटोफ़ाइटिड, जिन्हें आइडेंटिटी अथवा आईडी प्रतिक्रियाएं भी कहते हैं), फ़ंगस के प्रति एलर्जिक प्रतिक्रियाएं होते हैं। वे संक्रमित स्थान को छूने से नहीं होते हैं। ये दाने शरीर के कई स्थानों पर एक साथ हो सकते हैं।

इन दानों में आम तौर पर खुजली होती है। वे दिखने में ऐसे हो सकते हैं

  • छोटे-छोटे, फ़्लूड से भरे धब्बे (हथेलियों या पंजों पर)

  • ठोस उभार

  • लाल, उठे हुए चकत्ते

  • पिंडलियों के अगले भाग पर गहरे, उठे हुए, नील जैसे स्थान

  • गुलाबी लाल धब्बे जो देखने में निशानेबाज़ी के निशानों जैसे दिखते हैं

  • लाल, उठी हुई सूजन (पित्ती)

डर्मेटोफ़ाइट प्रतिक्रिया का परीक्षण

  • त्वचा की खुरचन की जांच

डॉक्टर त्वचा की खुरचनों की जांच के आधार पर डर्मेटोफ़ाइटिड प्रतिक्रियाओं का निदान करते हैं। डर्मेटोफ़ाइटिड संक्रमण से ग्रस्त स्थानों से ली गईं खुरचनों में फ़ंगस दिखती है, पर डर्मेटोफ़ाइटड प्रतिक्रिया वाले स्थानों से ली गईं खुरचनों में नहीं। परिणामों की यह जोड़ी इस बात का संकेत देती है कि दूसरा (अलग) दाना डर्मेटोफ़ाइटिड प्रतिक्रिया है।

डर्मेटोफ़ाइट प्रतिक्रिया का इलाज

  • पहले संक्रमण का इलाज

शरीर के जिस हिस्से पर संक्रमण होता है, वहाँ से डर्मेटोफ़ाइटिड संक्रमण के ठीक हो जाने पर डर्मेटोफ़ाइट प्रतिक्रिया भी ठीक हो जाती है।

डर्मेटोफ़ाइटिड प्रतिक्रियाओं के लक्षणों से राहत दिलाने के लिए डॉक्टर कॉर्टिकोस्टेरॉइड क्रीम, मुंह से ली जाने वाली खुजलीरोधी दवाएँ (जैसे हाइड्रॉक्ज़ाइन) या दोनों देते हैं।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID