तिल/मस्से

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२४

मस्से क्या होते हैं?

मस्से त्वचा की छोटी-छोटी वृद्धियां होते हैं जो आपके शरीर पर कहीं भी हो सकते हैं। वे आमतौर पर काले या गहरे रंग के होते हैं और गोल या अंडाकार होते हैं। लगभग हर किसी के शरीर पर कुछ मस्से होते हैं।

  • मस्से अक्सर पहली बार आपके बचपन या किशोरावस्था में होते हैं

  • वे अपने-आप ठीक नहीं होते हैं

  • मस्सों में खुजली या तकलीफ़ नहीं होती है

  • आमतौर पर उन्हें इलाज की ज़रूरत नहीं होती, तब तक नहीं, जब तक आपको उनसे परेशानी न हो

मस्से कैंसर नहीं होते हैं। हालांकि, मेलेनोमा नामक एक त्वचा कैंसर की शुरुआत कभी-कभी मस्से के रूप में होती है। कैंसर के चेतावनी संकेतों में मस्से के साथ ये चीज़ें होना शामिल है:

  • आकार बढ़ना

  • आकृति बदलना

  • रंग बदलना

अगर आपके किसी मस्से में बदलाव हुआ हो, तो डॉक्टर को दिखाएं।

मस्से कैसे दिखते हैं?

मस्से आमतौर पर:

  • अलग-अलग आकार के होते हैं, वे छोटे बिंदु से लेकर एक इंच (लगभग 2 1/2 सेंटीमीटर) से अधिक चौड़े हो सकते हैं

  • सममितीय होते हैं, यानी अगर आप उनके बीच से एक रेखा खींचें, तो दोनों ओर के भाग समान दिखेंगे

  • गोल या अंडाकार होते हैं

  • चपटे या उभरे हुए, चिकने या खुरदरे हो सकते हैं या उनमें बाल उग सकते हैं

  • शुरुआत में लाल हो सकते हैं, लेकिन अक्सर वे पीले-कत्थई, पीले, कत्थई, नीले-सलेटी या लगभग काले हो जाते हैं

ऐसे मस्से जो असामान्य होते हैं ("अप्ररूपी मस्से"):

  • अक्सर एक से अधिक रंग के होते हैं, विशेष रूप से कत्थई और पीले-कत्थई और उनका बैकग्राउंड गुलाबी होता है

  • उनकी आकृतियाँ और किनारे अनियमित होते हैं

  • वे अक्सर आपके शरीर के अन्य मस्सों से बड़े होते हैं

  • वे आमतौर पर त्वचा के ऐसे भाग पर होते हैं जो धूप के संपर्क में रहता है, लेकिन वे आपके शरीर पर कहीं भी हो सकते हैं

अप्ररूपी मस्से अक्सर वंशानुगत होते हैं। मात्र कुछ एटिपिकल मोल से ग्रस्त लोगों में भी मेलेनोमा होने की संभावना अधिक होती है।

किसी मस्से को लेकर मुझे डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?

मस्सा डॉक्टर को दिखाएं अगर:

  • उसमें दर्द या खुजली होने लगे

  • उससे रक्त बहने लगे

  • वह अपनी आकृति बदल ले, बढ़ जाए या पेंसिल इरेज़र से अधिक चौड़ा हो जाए

  • अपना रंग बदल ले, उसका रंग असामान्य हो या वह आपके अन्य मस्सों से अधिक गहरे रंग का या अलग रंग का हो

  • बीच में से बांटकर देखने पर दोनों भाग समान आकृति के न हों

  • उसके किनारे गोल या अंडाकार न हों

  • आपकी आयु 30 से अधिक हो जाने के बाद हुआ हो

डॉक्टर मस्सों का इलाज कैसे करते हैं?

अधिकतर मस्से हानिरहित होते हैं और उन्हें इलाज की ज़रूरत नहीं होती है। आपके डॉक्टर आपको असुविधा देने वाले मस्से हटा सकते हैं।

आपके डॉक्टर निम्नलिखित करेंगे:

  • आपके मस्सों को करीब से देखेंगे

  • अगर कोई मस्सा अप्ररूपी है, तो उसके एक टुकड़े को माइक्रोस्कोप से देखेंगे (बायोप्सी करेंगे), ताकि यह जांचा जा सके कि वह कैंसरयुक्त है या नहीं

  • मस्सा (अगर कैंसरयुक्त है तो) और उसके इर्द-गिर्द की त्वचा को हटाने के लिए सर्जरी करेंगे

मेलेनोमा की रोकथाम कैसे की जा सकती है?

मेलेनोमा एक गंभीर और जानलेवा त्वचा कैंसर है। मस्सों को किसी भी बदलाव के लिए जांचें। जिन मस्सों में बदलाव हुए हों उन्हें डॉक्टर को दिखाएं।

अगर आपको इनमें से कुछ है, तो आपमें मेलेनोमा का जोखिम अधिक है:

  • एटिपिकल मोल

  • 50 से अधिक मस्से

  • ऐसा कोई परिजन जिसे मेलेनोमा हुआ हो

अगर आपमें मेलेनोमा का जोखिम अधिक है, तो डॉक्टर चाहेंगे कि आप:

  • किसी डर्मेटोलॉजिस्ट से वर्ष में कम-से-कम एक बार अपनी त्वचा की जांच करवाएं

  • जिन भी एटिपिकल मोल में बदलाव हुए हों उन्हें तुरंत हटवा दें

चूंकि धूप से त्वचा को होने वाले नुकसान से आपका मेलेनोमा का (और अन्य त्वचा कैंसरों का) जोखिम बढ़ जाता है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप:

  • त्वचा को धूप से झुलसने और टैनिंग से बचाएं

  • सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे के बीच धूप में निकलने से बचें

  • धूप के संपर्क में आने वाली त्वचा पर सनस्क्रीन लगाएँ

  • आपको धूप से बचाने वाली टोपी और कपड़े पहनें

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID