डर्मेटोफ़ाइब्रोमा क्या होते हैं?
डर्मेटोफ़ाइब्रोमा आपकी त्वचा पर छोटे-छोटे लाल-कत्थई उभार होते हैं। वे आमतौर पर आधे इंच (लगभग 1 सेंटीमीटर) से कम चौड़े होते हैं।
डर्मेटोफ़ाइब्रोमा हानिरहित होते हैं
वे वयस्कों में आम हैं, खास कर महिलाओं में
डर्मेटोफ़ाइब्रोमास आपके माता-पिता से आपको मिली एक जीन के कारण होते हैं। कुछ लोगों को उनमें से कई हो जाते हैं।
डर्मेटोफ़ाइब्रोमा
SCIENCE PHOTO LIBRARY
डर्मेटोफ़ाइब्रोमा के लक्षण क्या हैं?
अक्सर आपकी जांघों या पैरों पर छोटे-छोटे, ठोस उभार
आमतौर पर इनमें कोई लक्षण नहीं होता, लेकिन दुर्लभ मामलों में इनमें खुजली होती है
डॉक्टर डर्मेटोफ़ाइब्रोमा का इलाज कैसे करते हैं?
आमतौर पर डॉक्टर इनका इलाज नहीं करते हैं।
अगर किसी डर्मेटोफ़ाइब्रोमा का आकार बढ़ जाए या वह आपको परेशान करने लगे, तो आपके डॉक्टर स्कैलपल (सर्जिकल चाकू) से उसे काटकर अलग कर सकते हैं।
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!