डर्मेटोफ़ाइब्रोमा छोटे-छोटे, लाल-से-कत्थई उभार होते हैं जो कोलेजन इकट्ठा होने से बनते हैं; कोलेजन त्वचा के नीचे के मृदूतक में मौजूद कोशिकाओं (फ़ाइब्रोब्लास्ट) द्वारा बनाया जाने वाला एक प्रोटीन है।
(त्वचा वृद्धियों का संक्षिप्त विवरण भी देखे।)
डर्मेटोफ़ाइब्रोमा वयस्कों में आम हैं और आमतौर पर अकेले ठोस उभारों के रूप में होते हैं जो अक्सर जांघों या पैरों पर और विशेष रूप से महिलाओं में देखने को मिलते हैं। इन उभारों की चौड़ाई आमतौर पर आधे इंच से कम (करीब 1 सेंटीमीटर से भी कम) होती है। कुछ लोगों को कई डर्मेटोफ़ाइब्रोमा हो जाते हैं।
ये हानिरहित उभार एक जीन के कारण होते हैं।
चित्र मैरी श्राइनर, PA-C के सौजन्य से।
डर्माटोफ़ाइब्रोमस हानिकारक नहीं होते और हल्की चोटों के बाद संभावित खुजली या छालों (छाले हो जाना) के अलावा आमतौर पर कोई लक्षण पैदा नहीं करते।
आमतौर पर, डर्मेटोफ़ाइब्रोमा का इलाज तब तक नहीं किया जाता है, जब तक वे परेशानी देने वाले या बड़े न हो जाएं। ज़रूरत पड़ने पर, डॉक्टर उन्हें सर्जरी से निकाल सकते हैं।