त्वचा की सिस्ट क्या होती हैं?
सिस्ट एक थैली जैसी संरचना होती है जिसमें फ़्लूड भरा होता है। कई लोगों की त्वचा पर सिस्ट होती हैं। लेकिन सिस्ट आपके शरीर के कई भागों में हो सकती हैं, जैसे आपके किडनी में या लिवर में।
त्वचा की सिस्ट आपकी त्वचा के नीचे फ़्लूड से भरी गाँठें होती हैं
फ़्लूड आमतौर पर सफ़ेद या पीला और बदबूदार होता है
सिस्ट में तब तक तकलीफ़ नहीं होती, जब तक वे फटकर खुल न जाएं या संक्रमित न हो जाएं
डॉक्टर उन्हें काटकर बाहर निकाल देते हैं; उन्हें पूरी-की-पूरी थैली निकालनी होती है नहीं तो सिस्ट फिर से हो जाती है
© Springer Science+Business Media
त्वचा की सिस्ट के लक्षण क्या हैं?
सिस्ट आपके शरीर पर कहीं भी हो सकती हैं। वे अधिकतर आपकी पीठ, सिर या गर्दन पर होती हैं। वे:
लगभग आधे इंच से 2 इंच (लगभग 1 से 5 सेंटीमीटर) तक की होती हैं
ठोस होती हैं और त्वचा के नीचे आसानी से खिसक सकती हैं
जब तक संक्रमित न हो जाएं, तब तक उनमें तकलीफ़ नहीं होती है
डॉक्टर त्वचा की सिस्ट का इलाज कैसे करते हैं?
आपको जो सिस्ट परेशान कर रही हों उन्हें डॉक्टर निकाल सकते हैं। उन्हें खुद भींचने, छेदने या फोड़ने की कोशिश न करें।
डॉक्टर:
सिस्ट के आस-पास के स्थान को सुन्न करके सर्जरी से उसे निकाल देंगे
डॉक्टर को सिस्ट की पूरी थैली निकालनी होती है नहीं तो सिस्ट दोबारा हो जाती है
अगर सिस्ट संक्रमित हो जाए या फट जाए, तो अक्सर डॉक्टर पूरी थैली बाहर नहीं निकाल पाते हैं।