लिपोमस क्या होते हैं?
लिपोमस वसा के गोल या अंडाकार पिंड होते हैं जो आपकी त्वचा के नीचे बनते हैं।
वे कैंसर नहीं होते हैं
उनसे कोई समस्या नहीं होती है, लेकिन हो सकता है कि आपको वे देखने में अच्छे न लगें
महिलाओं में इनके होने की संभावना पुरुषों से अधिक होती है
वे आपके शरीर पर कहीं भी हो सकते हैं
लिपोमस के यहां होने की संभावना सबसे अधिक होती है:
बाहें
छाती
पेट
गर्दन
© Springer Science+Business Media
लिपोमस के लक्षण क्या हैं?
लिपोमस आपकी त्वचा के नीचे चिकने उभार होते हैं। वे छूने में नर्म या थोड़े कसे हुए लग सकते हैं, लेकिन कठोर नहीं।
वे आमतौर पर 3 इंच (लगभग 7.6 सेंटीमीटर) से कम चौड़े होते हैं
इन उभारों के ऊपर सामान्य त्वचा होती है
आपको आमतौर पर केवल एक लिपोमस होता है, लेकिन कुछ लोगों को कई होते हैं
लिपोमस से आमतौर पर कोई लक्षण नहीं होता है, लेकिन दुर्लभ मामलों में उनमें मामूली तकलीफ़ होती है
डॉक्टर लिपोमस का इलाज कैसे करते हैं?
लिपोमस को आमतौर पर इलाज की ज़रूरत नहीं होती है।
अगर किसी लिपोमस में कोई बदलाव होता है, तो आपके डॉक्टर माइक्रोस्कोप के नीचे देखने (बायोप्सी) के लिए उसका एक टुकड़ा ले सकते हैं।
अगर आपके लिपोमस से आपको परेशानी हो रही हो, तो डॉक्टर इनके इस्तेमाल से उन्हें हटा सकते हैं:
सर्जरी
लिपोसक्शन (मशीन से शरीर की वसा चूसकर बाहर निकालना)