विषय संसाधन
हेमन्जिओमा क्या होता है?
हेमन्जिओमा आपकी त्वचा पर एक उभरी हुई लाल वृद्धि होती है। यह नन्ही रक्त वाहिकाओं का गुच्छा होता है।
हेमन्जिओमा शिशुओं में आम होते हैं और इन्हें अक्सर स्ट्रॉबेरी बर्थमार्क कहा जाता है
हेमन्जिओमा कहीं भी हो सकते हैं, लेकिन अक्सर वे आपके शिशु के सिर या उसकी गर्दन पर होते हैं
वे आपके शिशु के लगभग एक वर्ष का होने तक बढ़ते हैं
उसके बाद, वे सिकुड़ने लगते हैं और आमतौर पर आपके बच्चे के 10 वर्ष का होते-होते चले जाते हैं
हेमन्जिओमा जाते-जाते अपने पीछे त्वचा को बेरंग कर जाता है या अपना निशान छोड़ जाता है
वयस्कों को हेमन्जिओमा हो सकते हैं (इन्हें अक्सर चेरी एंजियोमा कहा जाता है)। ये आम हैं और हानिरहित होते हैं।
© Springer Science+Business Media
हेमन्जिओमा क्यों होते हैं?
कोई नहीं जानता कि क्यों रक्त वाहिकाओं का कोई गुच्छा हेमन्जिओमा का रूप ले लेता है।
हेमन्जिओमा के लक्षण क्या हैं?
त्वचा पर एक चमकदार लाल या नीला, उभरा हुआ स्थान होता है
इनमें खुजली या तकलीफ़ नहीं होती है
छोटी-सी चोट से भी हेमन्जिओमा से रक्त बहने लग सकता है और वहां घाव हो जाता है
घाव से तकलीफ़ हो सकती है और उसे ठीक होने में कुछ समय लग सकता है
आंख के पास होने वाले हेमन्जिओमा नज़र को बाधित कर सकते हैं
हेमन्जिओमा कोई मेडिकल समस्या पैदा न भी करें, तो भी आपको वे देखने में अच्छे नहीं लगते हैं।
डॉक्टर हेमन्जिओमा का इलाज कैसे करते हैं?
अधिकतर हेमन्जिओमा अपने-आप सिकुड़कर खत्म हो जाते हैं। हेमन्जिओमा आमतौर पर शिशु के 12 से 18 माह का होने के दौरान सिकुड़ना शुरू हो जाता है। हर 10 में से लगभग 7 बच्चों में, बच्चे के 7 वर्ष का होते-होते हेमन्जिओमा चला जाता है।
चूंकि हेमन्जिओमा अपने-आप चले जाते हैं, इसलिए डॉक्टर तब तक उनका इलाज नहीं करते, जब तक वे समस्याएं पैदा न करें। अगर किसी हेमन्जिओमा से देखना या सांस लेना कठिन हो जाए या कोई अन्य समस्या हो, तो डॉक्टर:
हेमन्जिओमा को सिकोड़ने में मदद के लिए दवाएँ (जैसे, प्रोप्रानोलोल या कॉर्टिकोस्टेरॉइड) देंगे
कभी-कभी, वे हेमन्जिओमा पर लेजर इलाज करेंगे
अगर कोई घाव जल्द ठीक नहीं होता है, तो डॉक्टर विशेष ड्रेसिंग और मरहमों से उसका इलाज करते हैं।
डॉक्टर हेमन्जिओमा को हटाने की सर्जरी आमतौर पर नहीं करते हैं, क्योंकि वह निशान छोड़ सकता है। निशान से उतनी ही परेशानी हो सकती है जितनी हेमन्जिओमा से।
चेरी एंजियोमा को इलाज की ज़रूरत नहीं होती है, जो कि वयस्कों को होते हैं। अगर वे आपको परेशान करते हों, तो डॉक्टर उन्हें इलेक्ट्रिक नीडल या स्कैलपल (सर्जिकल चाकू) से हटा सकते हैं।