नवजात शिशुओं, शिशुओं, तथा बच्चों में सीज़र्स के कुछ कारण

प्रकार

डिसऑर्डर

सामान्य विकार

तेज़ बुखार

रक्त में संक्रमण (सेप्सिस)

पेरिनटाल एस्फिक्सिया (पर्याप्त ऑक्सीजन न मिलना), जो प्रसव या प्रसव काल के दौरान हो सकती है

मस्तिष्क के विकार

मस्तिष्क के अंदर रक्त स्राव (हैमरेज)

मस्तिष्क की विकृतियां

सिर की चोट

संक्रमण, जैसे एन्सेफ़ेलाइटिस या मेनिनजाइटिस

स्ट्रोक

जीन विकार जो मस्तिष्क में तंत्रिका के कार्यों को प्रभावित करते हैं

ट्यूमर्स (दुर्लभ रूप से)

मेटाबोलिक विकार

आनुवंशिक विकार जो अमीनो एसिड, वसा या कार्बोहाइड्रेट के संसाधन (मेटाबोलिज़्म) को प्रभावित करते हैं

शर्करा (ग्लूकोज़) के रक्त स्तरों, कैल्शियम, मैग्नेशियम, विटामिन B6, या सोडियम में अस्थाई असामान्यताएं

ड्रग्‍स या दवाएँ

गर्भावस्था के दौरान माँ के द्वारा ड्रग्‍स या दवाओं के उपयोग (जैसे कोकीन, हेरोइन, या सिडेटिव डायज़ेपाम) की वजह से, शिशु में नशीले पदार्थों का प्रभाव

शिशु या छोटे बच्चे द्वारा गलती से ड्रग, दवा या जहर को निगल लेना

इन विषयों में