कब्ज के कुछ कारण और विशेषताएं

कारण

उदाहरण/सामान्य विशेषताएं*

जांच

एक्यूट कब्ज़†

तीव्र आंत संबंधी रुकावट

आंत (वॉल्वुलस) के किसी लूप का मुड़ना, हर्निया, जमाव और शौच संबंधी विकार

आम तौर पर उल्टी, ऐंठन युक्त एब्डॉमिनल दर्द और फूला हुआ पेट

एब्डॉमिनल एक्स-रे

कभी-कभी CT

इलियस (आंतों के संकुचन वाली गतिविधि का अस्थायी तौर पर न होना)

प्रमुख तीव्र बीमारी, जैसे सेप्सिस (रक्तप्रवाह का एक गंभीर संक्रमण)

एब्डॉमिनल सर्जरी के तुरंत बाद

हाल ही में सिर या स्पाइनल कॉर्ड में चोट

लंबे समय तक बिस्तर में आराम

एब्डॉमिनल एक्स-रे

दवाइयाँ या गैरकानूनी दवाएँ

एंटीकॉलिनर्जिक असर वाली दवाएँ, जैसे कि एंटीहिस्टामाइन, कुछ एंटीडिप्रेसेंट, एंटीसाइकोटिक्स दवाएँ, पार्किंसन रोग के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएँ और पाचन तंत्र में मांसपेशियों की ऐंठन को कम करने या रोकने वाली दवाएँ (एंटीस्पास्मोडिक)

कुछ धातुओं (आयरन, एल्यूमीनियम, कैल्शियम, बेरियम या बिस्मथ) वाली दवाएँ

ओपिओइड्स

कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स

आमतौर पर ऐसा कब्ज़, जो कोई नई दवाई लेना शुरू करने के तुरंत बाद शुरू होता है

कब्ज के अन्य कारणों के निवारण के लिए डॉक्टर की जांच

कभी-कभी यह देखने के लिए दवाई बंद करना कि कब्ज़ ठीक होता है या नहीं

क्रोनिक वाला कब्ज‡

कोलोन कैंसर

अक्सर ऐसा कब्ज, जो हाल ही में बढ़ा है, हफ़्तों तक बना रहता है और ट्यूमर के बढ़ने पर धीरे-धीरे बिगड़ जाता है

कभी-कभी मल में रक्त (डॉक्टर की जांच के दौरान रक्त दिखाई दे सकता है या पता लगाया जा सकता है)

बायोप्सी के साथ कोलोनोस्कोपी

मेटाबोलिक विकार

डायबिटीज मैलिटस, एक असामान्य रूप से निष्क्रिय थायरॉइड ग्रंथि (हाइपोथायरॉइडिज़्म), रक्त में कैल्शियम का उच्च स्तर (हाइपरकैल्सिमिया), किडनी फ़ेल होना या गर्भावस्था

रक्त की जाँच

केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के विकार (मस्तिष्क या स्पाइनल कॉर्ड को प्रभावित करना)

पार्किंसन रोग, मल्टीपल स्क्लेरोसिस, आघात या स्पाइनल कॉर्ड की चोट अथवा विकार

MRI और/या CT

बाह्य तंत्रिका तंत्र के विकार (मस्तिष्क और स्पाइनल कॉर्ड के बाहर नसों को प्रभावित करना)

हिर्स्चस्प्रुंग रोग, न्यूरोफ़ाइब्रोमेटोसिस या ऑटोनोमिक न्यूरोपैथी

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी मलाशय (बेरियम एनिमा) और/या बायोप्सी में बेरियम डालने के बाद एक्स-रे

डिससिनर्जेनिक शौच (शौच के दौरान कोऑर्डिनेट करने वाली, पेल्विक में नसों और मांसपेशियों को प्रभावित करने वाली शिथिलता)

तनाव

मल त्याग करने के लिए उंगलियों का उपयोग करने की आवश्यकता

एनस और मलाशय के दबाव के माप (एनोरेक्टल मैनोमेट्री)

प्रणालीगत विकार

सिस्टेमिक स्क्लेरोसिस, एमिलॉइडोसिस, त्वचा की सूजन साथ ही मांसपेशियों में सूजन और मांसपेशियों में विकृति (डर्मेटोम्योसाइटिस) या कमजोरी और कठोर मांसपेशियाँ (मायोटोनिक डिस्ट्रॉफ़ी)

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी बायोप्सी और/या रक्त परीक्षण

कार्य-संबंधी विकार

निष्क्रिय कोलोन (कोलोन की निष्क्रियता), इरिटेबल बाउल सिंड्रोम, कार्य-संबंधी कब्ज या विकार वाला शौच

अक्सर एनस और/या मलाशय में रुकावट महसूस होना, लंबे समय तक या कठिन शौच या अत्यधिक तनाव महसूस होना

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी सिग्मोइडोस्कोपी

आहार संबंधी कारक

कम फाइबर वाला आहार या लैक्सेटिव का क्रोनिक दुरुपयोग

डॉक्टर की जांच

* विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

† एक्यूट और क्रोनिक कब्ज़ की कुछ वजहों में समानताएँ हैं। खास तौर पर, दोनों की आम वजहें दवाइयाँ ही हैं।

CT = कंप्यूटेड टोमोग्राफी; MRI = चुंबकीय अनुनाद इमेजिंग।

इन विषयों में