नवजात शिशु स्क्रीनिंग जांच

इनके द्वाराDeborah M. Consolini, MD, Thomas Jefferson University Hospital
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया सित॰ २०२३

ऐसी स्वास्थ्य स्थितियों के लिए स्क्रीनिंग जांचें की जाती हैं, जिनक अब तक कोई लक्षण नहीं हुआ हो। जन्म के समय न दिखाई देने वाले अनेक गंभीर विकारों का विभिन्न स्क्रीनिंग जांचों द्वारा पता लगाया जा सकता है। समय रहते निदान और शीघ्र उपचार से अनेक समस्याओं को कम किया जा सकता है या उनकी रोकथाम की जा सकती है, जिनसे शिशु के स्वस्थ विकास में रुकावट आ सकती है। अमेरिका में, कुछ जांचें समय-समय पर कराई जाती हैं और कुछ की आवश्यकता राज्य द्वारा होती है। जब स्क्रीनिंग जांच सकारात्मक होती है, तो अक्सर आगे जांच की जाती हैं।

आम तौर पर, स्क्रीनिंग जांचों में निम्नलिखित शामिल होते हैं

  • रक्त की जाँच

  • ऑक्सीजन स्तर की जांच

  • श्रवण क्षमता जांच

स्किन सेंसर का इस्तेमाल करके, खून की जांच करके, या इन दोनों के संयोजन से त्वचा तथा आँख के सफेद हिस्से को देख कर नवजात शिशुओं का मूल्यांकन पीलिया (रक्त में बिलीरुबिन के उच्च स्तरों के कारण होने वाला त्वचा का पीलापन) के लिए किया जाता है।

कई सरकारों द्वारा नवजात शिशुओं में खून की कई जांचें आवश्यक होती हैं, ताकि कुछ विरासत में प्राप्त मेटाबोलिक विकारों का पता लगाया जा सके, जिनका उपचार किया जा सकता है। आम जांचों में फ़िनाइलकीटोनयूरिया, मैपल सिरप मूत्र रोग, गैलैक्टोसीमिया, जन्मजात एड्रेनल हाइपरप्लासिया, सिकल सेल रोग, और हाइपोथायरॉइडिज़्म के लिए जांच शामिल होती हैं। कुछ संगठनों द्वारा सिस्टिक फ़ाइब्रोसिस और गंभीर कम्बाइंड इम्यूनोडिफिशिएंसी के लिए जांच आवश्यक होती है। हालांकि, अमेरिका में, अलग-अलग राज्यों में, भिन्न-भिन्न जांचें आवश्यक होती हैं। राज्य के अनुसार नैत्यक नवजात शिशु स्क्रीनिंग जांचों के लिए, राज्य द्वारा स्क्रीन की जाने वाली दशाएं देखें।

ऑक्सीजन स्तरों की जांच करने के लिए डॉक्टर नवजात शिशु के दाएं हाथ और दाएं पैर पर ऑक्सीजन सेंसर (पल्स ऑक्सीमेट्री) को लगाते हैं। ऑक्सीजन के निम्न स्तर तथा हाथ और पैर के बीच में महत्वपूर्ण रूप से अंतर होने पर, जन्मजात हृदय रोग की संभावना हो सकती है।

श्रवण जांचों को सुनाई देने में समस्याओं की जांच करने के लिए किया जाता है, इसमें जन्मजात समस्याओं या संक्रमणों का भी पता चलता है। डॉक्टर हैंडहैल्ड डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं जिससे सॉफ्ट क्लिक्स पैदा होता है और वे नवजात शिशु के ईयरड्रम से प्रतिध्वनियों की माप करते हैं (जिसे इवोक्ड ओटोएकाऊस्टिक एमिशन्स टेस्टिंग कहा जाता है)।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेज़ी-भाषा का संसाधन है जो उपयोगी हो सकता है। कृपया ध्यान दें कि इस संसाधन की विषयवस्तु के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. Conditions Screened By State: यह संसाधन अमेरिका में राज्य द्वारा नवजात शिशु स्क्रीनिंग के सुझावों को सूचीबद्ध करता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID