बर्निंग माउथ सिंड्रोम मुंह का दर्द है, जो आमतौर पर जीभ में होता है, उन लोगों में जिनके मुंह में कोई दिखने वाले घाव या समस्याएं नहीं होती हैं।
बर्निंग माउथ सिंड्रोम में कई कारणों से अलग-अलग स्थितियां देखने को मिलती हैं, लेकिन इन सबमें लक्षण एक जैसे ही होते हैं।
जलन, झुनझुनी या सुन्नपन पूरे मुंह को या सिर्फ जीभ को प्रभावित कर सकती है और यह स्थितियां लगातार या रुक-रुक कर हो सकती हैं।
रोगी के लक्षणों और जीभ की परेशानी के अन्य सामान्य कारणों की अनुपस्थिति के आधार पर डॉक्टर, बर्निंग माउथ सिंड्रोम का निदान करते हैं।
ये जिन भी कारणों से हो रहा है उनका इलाज किया जाता है।
कई बार, मुंह को नम रखने से जलन से राहत मिलती है।
महिलाओं में बर्निंग माउथ सिंड्रोम, मीनोपॉज़ (रजोनिवृत्ति) के बाद सबसे ज़्यादा होता है।
बर्निंग माउथ सिंड्रोम कुछ समय के लिए परेशानी महसूस होने जैसा नहीं है, जिसे बहुत से लोग जलन करने वाले या एसिडिक खाद्य पदार्थ खाने के बाद अनुभव करते हैं।
बर्निंग माउथ सिंड्रोम के कारण
कई विकारों के कारण मुंह में दर्द होता है। हालांकि, अगर लोगों को मुंह में दर्द होता है, लेकिन उन्हें उनमें से कोई विकार या मुंह की कोई भी असामान्यता नहीं है, तो डॉक्टर इसे बर्निंग माउथ सिंड्रोम कहते हैं। डॉक्टरों का मानना है कि बर्निंग माउथ सिंड्रोम में दर्द और स्वाद को नियंत्रित करने वाली नसों की ऐसी असामान्यता शामिल है जिसे सही तरह से समझा नहीं जा सका है।
जिन अन्य विकारों के कारण मुंह का दर्द हो सकता है उनमें शामिल हैं
खाद्य पदार्थों से एलर्जी या दांतों से संबंधित प्रॉडक्ट
मुँह सूखा रहना (ज़ेरोस्टोमिया)
एंजियोटेन्सिन-कनवर्टिंग एंज़ाइम (ACE) इन्हिबिटर्स का उपयोग (हाई ब्लड प्रेशर के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली दवाएँ)
अक्सर लत लग जाने वाली (पैराफंक्शनल कहा जाता है) मुंह की कुछ आदतें (उदाहरण के लिए, जीभ को ज़ोर देकर बाहर निकालते रहना, भींचना या दांत पीसना [ब्रुक्सिज्म])
जीभ और मुंह की अन्य स्थिति, जैसे सूजन, ऑटोइम्यून विकार या कैंसर
बर्निंग माउथ सिंड्रोम के लक्षण
दर्द देने वाली जलन, झुनझुनी, या सुन्नपन पूरे मुंह (विशेष रूप से जीभ, होंठ और मुंह के ऊपरी भाग) या सिर्फ जीभ को प्रभावित कर सकते हैं। यह अहसास लगातार या रुक-रुक कर हो सकता है, धीरे-धीरे बढ़कर पूरे दिन बना रह सकता है, और खाने या पीने से इसमें आराम मिल सकता है। दूसरे लक्षणों में शामिल हैं
मुंह सूखना (प्यास बढ़ने के कारण)
स्वाद में बदलाव
दर्द से होने वाले परिणामों में खाने की आदतों में बदलाव आने, चिड़चिड़ापन, डिप्रेशन होने और अन्य लोगों से दूर रहने जैसी स्थितियां होना शामिल है।
बर्निंग माउथ सिंड्रोम का निदान
एक डॉक्टर का मूल्यांकन
इस सिंड्रोम के कारणों का पता लगाने के लिए जांच करके
डॉक्टर या दांतों के डॉक्टर मरीज़ की मेडिकल हिस्ट्री और आहार की आदतों की समीक्षा करते हैं और मुंह की जांच करते हैं। आमतौर पर दर्द ज़्यादा दिनों तक, दिन में लगभग 2 घंटे या उससे ज़्यादा और 3 महीने से ज़्यादा समय तक बना रहने पर, इस सिंड्रोम का निदान किया जाता है। मुंह में जलन पैदा करने वाले कुछ अन्य विकारों की जांच करने के लिए डॉक्टर, रक्त जांच या अन्य जांच कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, वे सैलाइवा की धार (फ्लो) को परखने के लिए एक जांच कर सकते हैं, यह देखने के लिए कि अगर रोगी व्यक्ति का मुँह सूखा हुआ है। चूंकि खास विकारों के कारण मुंह में दर्द होने के हल्के या शुरुआती मामलों में भी मुंह के ऊतक सामान्य दिखाई दे सकते हैं, इसलिए बर्निंग माउथ सिंड्रोम का निदान करना अक्सर मुश्किल होता है।
बर्निंग माउथ सिंड्रोम का इलाज
मुंह को नम रखकर और दर्द से राहत पाने के उपाय करके
कभी-कभी एंटीडिप्रेसेंट या चिंता-रोधी दवाएं
अगर डॉक्टर मुंह के दर्द का कारण जान जाते हैं, तो वे इसका इलाज करते हैं।
कई उपाय लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं। लार के विकल्प के तौर पर, बर्फ के चिप्स लेने, बार-बार पानी पीने, या च्युइंग गम (बिना चीनी वाली) का उपयोग लार को उत्तेजित करने और मुंह को नम रखने में मदद कर सकता है। भविष्य में विकसित होने वाले भावनाओं में परिवर्तन होने पर, तो एंटीडिप्रेसेंट्स, जैसे कि नॉरट्रिपटलीन, या एंटीएंग्ज़ायटी दवाएँ, जैसे क्लोनाज़ेपैम लेने से कभी-कभी मदद मिलती है, लेकिन ये दवाएँ मुँह को सुखाकर दर्द के लक्षणों को बदतर बना सकती हैं। कैप्सेसिन क्रीम, गाबापेन्टिन और विटामिन सप्लीमेंट (B और C) लेने से भी मदद मिल सकती है। जब अन्य इलाज काम नहीं करते हैं तो कभी-कभी कॉग्निटिव-बिहेवियर थेरेपी से भी मदद मिल सकती है। कभी-कभी लक्षण इलाज के बिना भी गायब हो जाते हैं लेकिन वापस आ सकते हैं।
अधिक जानकारी
निम्नलिखित अंग्रेजी-भाषा संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इस संसाधन की विषयवस्तु के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।
National Institute of Dental and Craniofacial Research, Burning Mouth Syndrome: बर्निंग माउथ डिसऑर्डर पर बड़े पैमाने पर जानकारी, जिसमें डेटा और आंकड़े, कंज़्यूमर-फ्रेंडली पब्लिकेशन्स का ऐक्सेस, और दांतों की देखभाल से संबंधित रिसोर्स खोजने के लिए मार्गदर्शन किया जाता है