जीभ की परेशानी, जिसमें दर्द और जलन शामिल है, अक्सर इन वजहों से हो सकती है
कुछ खाद्य पदार्थों से जलन होने पर, खासतौर पर एसिड बनाने वाले खाद्य पदार्थ (उदाहरण के लिए, अनानास)
टूथपेस्ट में कुछ अवयवों से जलन (उदाहरण के लिए, सोडियम लॉरिल सल्फेट [SLS]), माउथवॉश, कैंडी, या गम
कुछ दवाइयां
थ्रश (कैंडिडिआसिस), एक सामान्य संक्रमण है जिसमें फंगस के ज़्यादा बढ़ने से जीभ पर एक सफेद परत बन जाती है
बर्निंग माउथ सिंड्रोम के कारण जीभ या पूरे मुंह में तेज़ दर्द हो सकता है।
जिस कारण से असुविधा हो रही है उसका पता लगाने के लिए अक्सर मिटाने की प्रक्रिया का उपयोग किया जाता है। अगर जीभ की परेशानी किसी संक्रमण के कारण नहीं हुई है, तो इसका इलाज आमतौर पर कारण को समाप्त करके किया जाता है। उदाहरण के लिए, व्यक्ति को टूथपेस्ट का ब्रैंड बदलने (विशेष रूप से ऐसे ब्रैंड से जिसमें इंग्रेडिएंट SLS शामिल न हो), परेशान करने वाले/एसिडिक/मसालेदार भोजन खाना बंद करने या एक तीखे या टूटे हुए दांत को ठीक कराने के लिए डेंटिस्ट से मिलने की सलाह दी जा सकती है। नमक के कुनकुने पानी से कुल्ला करने से लाभ मिल सकता है। थ्रश का उपचार एंटिफंगल दवाई, जैसे कि निस्टैटिन या फ्लुकोनाज़ोल से किया जा सकता है।