यात्रा के बाद की समस्याएं

इनके द्वाराChristopher Sanford, MD, MPH, DTM&H, University of Washington
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया सित॰ २०२४

ऐसे लक्षण या समस्याएं जो यात्रा के दौरान विकसित होते हैं और व्यक्ति के घर लौटने तक कम नहीं होते, उनके लिए चिकित्सीय ध्यान देने की आवश्यकता होती है। यात्रा के दौरान लोगों को होने वाले कुछ विकार तब तक नहीं दिखाई देते, जब तक वे घर नहीं लौट आते।

यात्रा के बाद सबसे ज़्यादा होने वाली चिकित्सीय समस्या है

सबसे ज़्यादा एक से दूसरे व्यक्ति को होने वाली बहुत गंभीर बीमारियां हैं

यात्रा संबंधी कुछ परेशानियां यात्रा के बाद शुरू हो सकती हैं। कुछ लक्षण, किसी व्यक्ति के वापस आने के कुछ सप्ताह या महीनों बाद विकसित हो सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय यात्रा के बाद बुखार होना बहुत आम है। उदाहरण के लिए, मलेरिया होने के कुछ दिनों बाद बुखार आ सकता है। हालांकि यात्रा और नए लक्षणों के बीच संबंध अक्सर स्पष्ट नहीं होता है, लेकिन हाल की यात्रा की जानकारी निदान करने में बहुत मददगार साबित हो सकती है। इसलिए, लोगों को किसी भी चिकित्सीय समस्या का अनुभव होने पर अपने डॉक्टर को हाल की यात्रा के बारे में बताना चाहिए।

द इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ़ ट्रेवल मेडिसिन (www.istm.org) में ट्रेवल क्लीनिक की लिस्ट है। इनमें से कई क्लीनिक को उन यात्रियों की सहायता करने में महारत हासिल है जो घर लौटने के बाद भी बीमार हैं।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID