यात्रा की तैयारियां

इनके द्वाराChristopher Sanford, MD, MPH, DTM&H, University of Washington;
Alexa Lindley, MD, MPH, University of Washington School of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया सित॰ २०२४

यात्रा की तैयारी करना सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, यहां तक कि स्वस्थ लोगों के लिए भी। घर से दूर होने पर बीमार या घायल होने पर जो पैसा खर्च होता है उसकी तुलना में पहले से तैयारी करना आपके लिए किफायती हो सकता है।

यात्रा से पहले, लोगों को और उनके डॉक्टरों को उनके प्लान किए गए यात्रा कार्यक्रम और उनके चिकित्सीय इतिहास, सुझाए गए टीकाकरण, मलेरिया और ट्रैवलर्स डायरिया जैसे संक्रमणों से बचने के उपाय की समीक्षा करनी चाहिए और उन्हें चोट से बचने की सलाह देनी चाहिए। बुज़ुर्ग यात्रियों के लिए, मौत का सबसे आम कारण दिल का दौरा पड़ना और आघात है; अन्य यात्रियों के लिए मौत का सबसे आम कारण सड़क यातायात दुर्घटनाएं हैं।

यात्रा के दौरान देखभाल के लिए किट

ट्रैवल मेडिकल किट, मामूली चोटों और रोगों के लिए इस्तेमाली होती हैं। इस किट की इस्तेमाली सामग्री में शामिल हैं:

  • फ़र्स्ट-एड सप्लाइज़ (जैसे बैंडेज, टेप, इलास्टिक रैप)

  • दर्दनाशक (जैसे एसिटामिनोफेन या बिना स्टेरॉइड वाली एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाएँ [NSAIDs])

  • डीकंजेस्टेंट (जैसे फ़ेनिलएफ़्रिन)

  • एंटासिड

  • एंटीबायोटिक्स

  • एंटी-डायरियल दवाएँ (जैसे लोपेरामाइड)

इसके अलावा, टॉपिकल दवाएँ जैसे कि हाइड्रोकॉर्टिसोन 1% क्रीम, बिना पर्चे वाली एंटिफ़ंगल क्रीम और एक एंटीबायोटिक ऑइंटमेंट पर भी विचार किया जाना चाहिए।

यात्रियों को अपने साथ यात्रा चिकित्सा किट, डॉक्टर के पर्चे पर लिखी दवाएं, अतिरिक्त चश्मा या अन्य सुधारात्मक लेंस (साथ ही इनमें से किसी के लिए वर्तमान में लिखा गया डॉक्टर का पर्चा) तथा श्रवण-सहायक यंत्र की बैटरियां अपने साथ कैरी-ऑन बैग में रखनी चाहिए, ताकि चेक किए जाने वाले सामान के विलंबित होने, खो जाने या चोरी हो जाने की स्थिति में वे उनका उपयोग कर सकें। विशिष्ट आहार और चिकित्सा आवश्यकताओं वाले लोगों को यात्रा की प्लानिंग सावधानी से करनी चाहिए और अपना खाना और खाने के सामान की आपूर्ति स्वयं करनी चाहिए। छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर, अक्सर बड़ी समस्याओं को रोका जा सकता है।

यू.एस. ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (TSA), कमर्शियल फ्लाइट पर 90 मिली (3 औंस) से अधिक तरल या जेल वाले कंटेनरों को ले जाने से मना करता है, हालांकि TSA यात्रा के लिए उचित मात्रा में चिकित्सीय रूप से आवश्यक तरल पदार्थ, जैल और एरोसोल की बड़ी मात्रा ले जाने की अनुमति देता है। जांच के लिए चेकपॉइंट पर तैनात TSA अधिकारियों के सामने इन वस्तुओं को प्रकट किया जाना चाहिए (tsa.gov देखें)।

यात्रा स्वास्थ्य बीमा

यात्रियों के लिए स्वास्थ्य बीमा महत्वपूर्ण है। घरेलू यात्रा करने वालों के लिए भी, कुछ योजनाएं घर से दूर रहकर मिलने वाली स्वास्थ्य देखभाल के लिए सीमित कवरेज ही देते हैं। इसलिए यात्रियों को अपनी पॉलिसी की सीमाओं का पता होना चाहिए।

अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए बीमा कवरेज अक्सर एक समस्या होती है। कुछ घरेलू बीमा योजनाएं, अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए टीकाकरण और निवारक दवाओं के लिए सीमित कवरेज देती हैं, हालांकि कुछ देशों में जाने के लिए कुछ टीकाकरण कराने ज़रूरी होते हैं। इसी तरह, मेडिकेयर और कई कमर्शियल स्वास्थ्य बीमा योजनाओं को विदेशों में मान्यता प्राप्त नहीं हैं और ये अमेरिका के बाहर दिए गए किसी भी इलाज के खर्च को बीमे से सुरक्षित नहीं करती हैं। इसके अलावा, देखभाल प्रदान करने से पहले, अंतरराष्ट्रीय हॉस्पिटल में पैसे जमा करना या पूरा भुगतान करना ज़रूरी हो सकता है।

ज़्यादा खर्च या देखभाल पाने में असमर्थता से बचने के लिए यात्रियों को पहले से यह देख लेना चाहिए कि उनकी स्वास्थ्य योजना किस तरह का अंतर्राष्ट्रीय कवरेज देती हैं, अंतर्राष्ट्रीय देखभाल के लिए पहले से मंज़ूरी कैसे हासिल करें और आपात स्थिति के बाद दावा कैसे करें। कई कमर्शियल एजेंसियां यात्रा सेवाएं देने वाले और कुछ प्रमुख क्रेडिट कार्ड कंपनियां यात्रा स्वास्थ्य बीमा के साथ-साथ आपातकालीन निकासी के लिए बीमा की सुविधा देती हैं। यात्री नीचे बताई गई सेवाओं के लिए बीमा खरीदने के बारे में सोच सकते हैं

  • आपातकालीन देखभाल (विदेश यात्रा करने वाले लगभग 30 लोगों में से 1 को आपातकालीन देखभाल की आवश्यकता होती है)

  • परिवहन, चिकित्सा कर्मियों, उपकरणों और देखभाल के साथ, विदेशों में या अमेरिका में वापस आते समय

  • दांतों की देखभाल

  • प्रसवपूर्व या प्रसव के बाद की देखभाल

  • प्रिस्क्रिप्शन की खोई हुई या चोरी हुई दवाएँ

  • चिकित्सीय अनुवादक

इंटरनेशनल एसोसिएशन फ़ॉर मेडिकल असिस्टेंस टू ट्रैवलर्स (IAMAT—www.iamat.org), एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो दुनिया भर के शहरों में अंग्रेज़ी बोलने वाले डॉक्टरों की एक सूची रखता है। विदेशों में अंग्रेजी बोलने वाले डॉक्टरों को सूचीबद्ध करने वाली अन्य निर्देशिकाएं कई संगठनों और वेब साइट पर उपलब्ध हैं। अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से यात्रियों को आपातकालीन चिकित्सीय सेवाओं की पहचान करने और उन्हें सुरक्षित रखने में मदद मिल सकती है।

टेबल
टेबल

यात्रा के लिए टीकाकरण

अधिकांश विकासशील देशों में यात्रा करने के लिए टीकाकरण कराना महत्वपूर्ण हैं और कुछ देशों में जाने के लिए ऐसा करना ज़रूरी भी है। आदर्श रूप से यात्रियों को अपनी यात्रा से कम से कम 6 से 8 सप्ताह पहले किसी भी ज़रूरी टीकाकरण के लिए अपने सामान्य स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर से विज़िट करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्होंने कोविड-19 सहित सभी नियमित टीकाकरण करवाए हुए हैं। सभी टीकाकरण के नाम और तारीखों को लिखित में देने के लिए टीकाकरण का अंतर्राष्ट्रीय सर्टिफिकेट लेना सबसे अच्छा समाधान है। सर्टिफिकेट को कहीं भी ले जाना आसान होता है और इसे कई यात्रा क्लीनिक से या यू.एस. गवर्नमेंट प्रिंटिंग ऑफिस में सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ डॉक्यूमेंट्स से प्राप्त किया जा सकता है।

सेंटर्स फ़ॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की वेबसाइट पर सामान्य यात्रा और अप-टू-डेट इम्युनाइज़ेशन की जानकारी तथा मलेरिया की रोकथाम के लिए सलाह दी जाती है (CDC की मलेरिया हॉटलाइन: 855-856-4713 से भी उपलब्ध)। (मलेरिया भी देखें।)

टेबल
टेबल

स्वास्थ्य समस्याओं वाले यात्रियों के लिए तैयारी

स्वास्थ्य समस्याओं के साथ यात्रा करने के लिए खास तैयारी की आवश्यकता होती है। स्वास्थ्य समस्याओं वाले लोगों को यह सुनिश्चित करने के लिए कि उनकी स्थिति स्थिर है और यह पता करने के लिए कि अगर उनकी दवाओं में कोई बदलाव करने की आवश्यकता है, जाने से पहले अपने डॉक्टर से विज़िट करना चाहिए। किसी चिकित्सीय आपात स्थिति में, किसी भी व्यक्ति के लिए विस्तार से लिखित में दी गई चिकित्सीय जानकारी सबसे मूल्यवान चीज़ हो सकती है, जिसमें यह जानकारी भी शामिल होनी चाहिए

  • टीकाकरण

  • दवाएँ

  • प्रमुख नैदानिक ​​परीक्षणों के परिणाम

  • इलाज के तरीके और इलाज किए जाने की तारीखें

लोगों को अपने डॉक्टर से ऐसी जानकारी एक लेटर में लिखकर देने को कहना चाहिए। मेडिकल आइडेंटिफिकेशन ब्रेसलेट या नेकलेस ऐसे लोगों के लिए आवश्यक हैं, जिन्हें ऐसी स्वास्थ्य समस्याएं हैं जो तीव्र, जानलेवा लक्षण, भ्रम या बेहोशी पैदा कर सकते हैं (जैसे डायबिटीज, सीज़र्स और एलर्जी की गंभीर प्रतिक्रियाएं)। हृदय विकार वाले यात्रियों को अपने हाल ही के इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ECG) की एक कॉपी साथ लेकर यात्रा करनी चाहिए। यात्रियों को मेडिकल बीमा का प्रमाण भी रखना चाहिए।

दवाएँ

दवाओं को उनकी ओरिजनल बोतलों में ही रहना चाहिए, ताकि आपात स्थिति में दवाओं के सटीक नाम और उन्हें लेने के निर्देशों को तुरंत देखा जा सके। दवाई का जेनेरिक नाम उसके ब्रांड के नाम से अधिक उपयोगी होता है, क्योंकि ब्रांड का नाम हर देश में अलग होता है।

कभी अगर यात्रियों का चेक किये गए बैग गुम या चोरी हो जाते हैं, उनके आने में देरी हो जाती है या वापसी यात्रा में देरी हो जाती है, तो ऐसे समय के लिए यात्रियों को कैरी-ऑन बैग में अतिरिक्त दवाएँ भी रखनी चाहिए। क्योंकि ओपिओइड्स, सिरिंज और बड़ी मात्रा में कोई भी दवाई, सुरक्षा या सीमा शुल्क अधिकारियों के संदेह को बढ़ा सकती है, इसलिए यात्रियों के पास इन्हें रखने की चिकित्सीय आवश्यकता को समझाने वाली डॉक्टर की पर्ची होनी चाहिए। इसके अलावा, सिरिंज को उनमें दी जाने वाली दवाओं के साथ पैक किया जाना चाहिए। यात्रियों को हवाई अड्डों, एयरलाइंस या दूतावासों से भी यह भी जान लेना चाहिए कि इन चीजों के साथ यात्रा करना आसान बनाने में कौन से और दस्तावेज़ ज़रूरी होंगे। यूनाइटेड स्टेट्स ट्रांसपोर्टेशन सिक्यूरिटी एडमिनिस्ट्रेशन (TSA) रेगुलेशंस भी देखें।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल उत्तरदायी नहीं है।

  1. इंस्टिट्यूट फ़ॉर वैक्सीन सेफ्टी

  2. The Immunization Action Coalition (IAC): Vaccine Information You Need

  3. Centers for Disease Control and Prevention: यात्रियों का स्वास्थ्य

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID