एरिथेमा नोडोसम क्या है?
एरिथेमा नोडोसम आपकी त्वचा के नीचे वसा की परत में एक शोथकारी प्रतिक्रिया है। इससे, अक्सर आपकी पिंडलियों के अगले भाग पर, आपकी त्वचा के नीचे लाल या बैंगनी उभार बन जाते हैं।
एरिथेमा नोडोसम अपनी आयु के तीसरे और चौथे दशक में चल रहे लोगों में, विशेष रूप से महिलाओं में सबसे आम है
यह आम तौर पर किसी दवा या किसी संक्रमण पर प्रतिक्रिया के कारण होता है
आपकी त्वचा पर उभारों के साथ-साथ, आपको बुखार और जोड़ों में दर्द भी हो सकता है
यह आम तौर पर 3 से 6 सप्ताह में अपने-आप बेहतर हो जाता है
एरिथेमा नोडोसम क्यों होता है?
आम कारणों में शामिल हैं:
संक्रमण, जिनमें स्ट्रेप्टोकोकल संक्रमण शामिल हैं
सार्कोइडोसिस (एक रोग जिसमें आपके कई अंगों में प्रतिरक्षा कोशिकाओं के छोटे-छोटे गुच्छे बनने लगते हैं)
कम सामान्य कारण:
कुछ दवाएँ, जिनमें एंटीबायोटिक्स और गर्भनिरोधक गोलियाँ शामिल हैं
गर्भावस्था
बेसेट रोग—रक्त वाहिकाओं का एक दीर्घस्थायी शोथ (सूजन) जिसके कारण दर्दनाक मुंह और जननांग में घाव, त्वचा पर फफोले और कभी-कभी आपकी आंखों, जोड़ों या अंगों में समस्याएँ हो सकती हैं
कुछ कैंसर
एरिथेमा नोडोसम के लक्षण क्या हैं?
इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं:
दर्द करने वाले लाल या बैंगनी उभार, आम तौर पर आपकी पिंडलियों के अगले भाग पर
बुखार
जोड़ों का दर्द
तस्वीर थॉमस हबीफ, MD द्वारा प्रदान की गई है।
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे एरिथेमा नोडोसम है?
डॉक्टर आपकी त्वचा पर बने उभारों को देखकर आम तौर पर बता सकते हैं कि आपको एरिथेमा नोडोसम है। कभी-कभी, वे अपने निदान की पुष्टि के लिए बायोप्सी करते हैं (ऊतक का एक छोटा-सा टुकड़ा लेकर उसे माइक्रोस्कोप के नीचे देखते हैं)।
आपके एरिथेमा नोडोसम का कारण पता करने के लिए वे अन्य टेस्ट कर सकते हैं, जैसे:
छाती का एक्स-रे
रक्त की जाँच
ट्यूबरक्लोसिस के लिए त्वचा परीक्षण
डॉक्टर एरिथेमा नोडोसम का उपचार कैसे करते हैं?
एरिथेमा नोडोसम 3 से 6 सप्ताह बाद अपने-आप बेहतर हो जाता है। यदि आपका एरिथेमा नोडोसम किसी संक्रमण के कारण है, तो डॉक्टर उस संक्रमण का उपचार करेंगे। निम्नलिखित से आपको दर्द घटाने में मदद मिल सकती है:
बेड रेस्ट
कूल कम्प्रेस
अपने पैर को उठाए रखना
बिना स्टेरॉइड वाली शोथ-रोधी दवाएँ (NSAID, जैसे एस्पिरिन या आइबुप्रोफ़ेन)
कभी-कभी, आपके डॉक्टर लक्षणों में राहत के लिए आपसे पोटेशियम आयोडाइड लेने को कह सकते हैं
कभी-कभी, कॉर्टिकोस्टेरॉइड दवाएँ (सूजन घटाने की दवाएँ)