स्टीवंस-जॉन्सन सिंड्रोम (SJS) और टॉक्सिक एपिडर्मल नेक्रोलिसिस (TEN) क्या हैं?
स्टीवंस-जॉन्सन सिंड्रोम (SJS) और टॉक्सिक एपिडर्मल नेक्रोलिसिस (TEN) एक ही जानलेवा त्वचा रोग के दो रूप हैं। SJS में आपके शरीर का कम भाग प्रभावित होता है, और TEN में अधिक। दोनों ही में ददोरे, त्वचा का उतरना, और घाव होते हैं।
SJS और TEN आम तौर पर किसी दवा की प्रतिक्रिया के कारण होते हैं
दोनों रोगों के लक्षणों में त्वचा का उतरना, बुखार, शरीर में दर्द, चपटा लाल ददोरा, और आपके मुंह, आंखों और योनि पर फफोले और घाव शामिल हैं
इसका उपचार अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट में किया जाता है जिसमें तरल पदार्थ और दवाएँ देना, और रोग संभवतः जिस दवा के कारण हुआ हो उसे रोकना शामिल है
SJS और TEN क्यों होते हैं?
SJS और TEN अधिकतर इस कारण से होते हैं:
किसी दवा, अधिकतर मामलों में सल्फ़ा और अन्य एंटीबायोटिक्स या सीज़र्स की दवाओं (एंटीकन्वल्सेंट दवाओं) की प्रतिक्रिया
कम मामलों में, ये किसी जीवाणु संक्रमण या टीकाकरण के कारण होते हैं।
SJS और TEN ऐसे लोगों में अधिक आम है जिनमें है:
बोन मैरो ट्रांसप्लांट
SJS और TEN के लक्षण क्या हैं?
SJS और TEN के लक्षण आम तौर पर कोई दवा शुरू करने के 1 से 3 सप्ताह बाद शुरू होते हैं। शुरुआती लक्षणों में शामिल हैं:
बुखार
सिरदर्द
खांसी
शोथग्रस्त, लाल आंखें
शरीर का दर्द
बाद के लक्षणों में शामिल हैं:
आपके चेहरे, गर्दन, और धड़ पर चपटा लाल ददोरा, जो आपके बाकी के शरीर पर फैल जाता है
आसानी से बनने और उतरने वाले फफोले
आपके मुंह, आंखों, और योनि में फफोले बनना
SJS में, आपके शरीर के छोटे-छोटे स्थानों से त्वचा उतरने लगती है। TEN में, ये स्थान बड़े होते हैं और आपकी अधिक त्वचा प्रभावित होती है। जितनी अधिक त्वचा उतरती है, यह विकार उतना ही अधिक ख़तरनाक होता है।
डॉ. पी. मराज़ी/SCIENCE PHOTO LIBRARY
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे SJS या TEN है?
डॉक्टर आपके लक्षणों के बारे में पूछकर और आपकी त्वचा को देखकर बता सकते हैं कि आपको SJS या TEN है। वे स्किन बायोप्सी भी कर सकते हैं (ऊतक का एक छोटा-सा टुकड़ा लेकर उसे माइक्रोस्कोप के नीचे देखना)।
डॉक्टर SJS और TEN का उपचार कैसे करते हैं?
डॉक्टर आपका उपचार अस्पताल की ICU (इंटेंसिव केयर यूनिट/गहन चिकित्सा इकाई) में करते हैं। संभवतः जिन भी दवाओं के कारण आपको SJS या TEN हुआ है, डॉक्टर उन्हें रोक देते हैं।
उपचारों में शामिल हैं:
नस से दवाई देना
प्लाज़्मा एक्सचेंज (एक प्रक्रिया जिसमें डॉक्टर आपके रक्त से आपमें प्रतिक्रिया कर रहे कुछ पदार्थ, जैसे कोई दवा छानकर अलग करते हैं)
इम्यून ग्लोबुलिन
कभी-कभी दवाएँ