केरटोसिस पिलारिस क्या है?
केरटोसिस पिलारिस त्वचा की एक समस्या है जिसमें आपकी त्वचा की ऊपरी परत में मौजूद मृत कोशिकाएँ आपकी त्वचा में मौजूद हेयर फ़ॉलिकल को जाम कर देती हैं, जिससे छोटे-छोटे उभार बन जाते हैं।
केरटोसिस पिलारिस आम है और हानिरहित होता है
यह आम तौर पर ठंडे मौसम में होता है और गर्मियों में बेहतर हो जाता है
आपकी त्वचा उभारों के कारण रूखी महसूस हो सकती है
डॉक्टर स्किन लोशन या लेजर ट्रीटमेंट के उपयोग से केरटोसिस पिलारिस की खुजली या लालिमा का उपचार कर सकते हैं
केरटोसिस पिलारिस क्यों होता है?
डॉक्टर निश्चित नहीं हैं कि केरटोसिस पिलारिस क्यों होता है, पर एक से दूसरी पीढ़ी को मिलने वाले गुणों की इसमें भूमिका हो सकती है। यह कोई एलर्जिक या प्रतिरक्षा तंत्र का विकार मालूम नहीं देता है।
अटॉपिक डर्माटाईटिस से ग्रस्त लोगों में केरटोसिस पिलारिस होने की संभावना अधिक होती है।
केरटोसिस पिलारिस के लक्षण क्या हैं?
केरटोसिस पिलारिस के लक्षणों में शामिल हैं:
आम तौर पर बाँहों के ऊपरी भाग, जाँघों, और अधोभाग पर, और कभी-कभी आपके चेहरे पर छोटे-छोटे उभार जो त्वचा जैसे रंग के या लाल होते हैं
कभी-कभी, उभारों के बीच में डाट, जो मुँहासों जैसे दिखते हैं
आपकी त्वचा में लालिमा और खुजली
छवि को थॉमस हबीफ, MD द्वारा उपलब्ध कराया गया।
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे केरटोसिस पिलारिस है?
डॉक्टर आपकी त्वचा की जांच करके बता सकते हैं कि आपको केरटोसिस पिलारिस है।
डॉक्टर केरटोसिस पिलारिस का उपचार कैसे करते हैं?
अधिकतर मामलों में केरटोसिस पिलारिस को उपचार की ज़रूरत नहीं पड़ती है। यदि आपको खुजली या लालिमा से परेशानी हो रही हो, तो डॉक्टर इनके उपयोग से उसका उपचार कर सकते हैं:
ग्लायकोलिक या लैक्टिक एसिड से युक्त स्किन मॉइस्चराइजर
कभी-कभी, लालिमा घटाने के लिए लेजर ट्रीटमेंट