पेनिकुलाइटिस क्या है?
पेनिकुलाइटिस आपकी त्वचा के नीचे की वसा की परत का शोथ है।
पेनिकुलाइटिस के कई कारण होते हैं, जिनमें संक्रमण, ठंड, और चोट शामिल हैं
लक्षणों में आपकी त्वचा के नीचे लाल उभार शामिल हैं जिनमें छूने मात्र से दर्द होता है
इसका कोई उपचार नहीं है, पर डॉक्टर आपको लक्षणों में राहत की दवाएँ दे सकते हैं
पेनिकुलाइटिस क्यों होता है?
पेनिकुलाइटिस के लक्षण क्या हैं?
इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं:
आम तौर पर आपके पैरों या बाँहों पर बड़े, छूने मात्र से दर्द करने वाले, लाल उभार
बुखार
जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द
अस्वस्थ महसूस करना
© Springer Science+Business Media
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे पेनिकुलाइटिस है?
डॉक्टर आपकी जांच करके बता सकते हैं कि आपको पेनिकुलाइटिस है। पुष्टि के लिए डॉक्टर बायोप्सी कर सकते हैं (ऊतक का एक छोटा-सा टुकड़ा लेकर उसे माइक्रोस्कोप के नीचे देखना)।
डॉक्टर पेनिकुलाइटिस का उपचार कैसे करते हैं?
डॉक्टर पेनिकुलाइटिस का उपचार इनसे करते हैं:
एस्पिरिन या आइबुप्रोफ़ेन
आपके प्रतिरक्षा तंत्र को शांत करने वाली दवा