इम्यून सिस्टम का ब्यौरा

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया नव॰ २०२३

प्रतिरक्षा प्रणाली क्या है?

प्रतिरक्षा प्रणाली आपके शरीर की सुरक्षा प्रणाली है। यह आपको बीमारी और संक्रमण से बचाने में मदद करता है। प्रतिरक्षा प्रणाली का काम उन चीजों पर हमला करना है, जो आपके शरीर की नहीं हैं, जिनमें नीचे दी गई चीज़ें शामिल हैं:

  • रोगाणु, जैसे बैक्टीरिया, वायरस और फंगस

  • परजीवी

  • कैंसर कोशिकाएं

  • ऐसी अन्य चीजें, जो आपके शरीर के अंदर प्रवेश कर सकती हैं, जैसे पराग-कण

प्रतिरक्षा प्रणाली क्या करती है?

आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली संक्रमणों और बीमारियों से लड़ती है। इसे प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया कहते हैं। आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए नीचे दी गई चीज़ें आवश्यक हैं:

  • आपके शरीर में ऐसी चीज़ों की पहचान करना, जो मौजूद नहीं होनी चाहिए

  • प्रतिरक्षा कोशिकाओं को समस्या वाली जगह पर आने के लिए संकेत देना

  • हमलावर (बाहरी पदार्थ) पर हमला करना और उसे शरीर से मिटाना

  • यह जानना, कि हमला करना कब रोका जाए और हमले को समाप्त कब किया जाए

अपना काम करने के लिए यह ज़रूरी है कि आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली यह बताने में सक्षम होना चाहिए कि कौन सी चीज़ आपके शरीर की है और कौन सी चीज़ नहीं है। इस तरह इसे यह पता होता है कि किन चीजों से लड़ना है और किन चीजों को छोड़ देना है।

एंटीजेन, ऐसी चीज़ है, जो आपके शरीर की नहीं होती है। इसलिए यह आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली से प्रतिक्रिया को ट्रिगर करता है। एंटीजेन ऐसे केमिकल हो सकते हैं जो कीटाणुओं या कैंसर कोशिकाओं के बाहरी हिस्से में या अंदर होते हैं। एंटीजेन सीधे तौर पर भी मौजूद हो सकते हैं - जैसे कि, फ़ूड मॉलिक्यूल या पराग-कणों के रूप में। आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को पहले से ही यह पता होता है कि कुछ एंटीजेन की पहचान कैसे की जाए। इसे दूसरे एंटीजेनों की पहचान करने का तरीका सीखना होता है।

प्रतिरक्षा प्रणाली के मुख्य हिस्से कौन से होते हैं?

आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली के महत्वपूर्ण हिस्सों में ये शामिल हैं:

  • श्वेत रक्त कोशिकाएं

  • एंटीबॉडीज़

  • लिम्फ़ैटिक सिस्टम

  • कुछ विशेष अंग

श्वेत रक्त कोशिकाएं (ल्यूकोसाइट), कीटाणुओं और अन्य समस्याओं को खोजने और उनसे लड़ने के लिए आपके रक्त में से होकर जाती हैं। जब वे किसी एंटीजेन से लड़ती हैं और इसे नष्ट कर देती हैं, तो वे आमतौर पर उसे याद रख पाती हैं। अगर आपकी श्वेत रक्त कोशिकाएं उस विशेष एंटीजेन को याद रख सकती हैं, तो अगली बार जब यह आपके शरीर में दिखाई देगा तो वे उससे ज़्यादा तेज़ी से लड़ेंगी।

एंटीबॉडीज़ वे केमिकल हैं, जिन्हें कुछ श्वेत रक्त कोशिकाएं बनाती हैं। एंटीजेन को खोजने और उस पर हमला करने के लिए एंटीबॉडीज़ रक्त प्रवाह में से होकर जाती हैं। आपमें बहुत सी अलग-अलग एंटीबॉडीज़ होती हैं। हरेक एंटीबॉडी, सिर्फ़ किसी विशेष एंटीजेन पर ही हमला कर सकती है। आपकी श्वेत रक्त कोशिकाएं, हर बार किसी नए एंटीजेन से आपका बचाव करने के लिए नई एंटीबॉडीज़ बनाने का तरीका सीखती हैं। हालांकि, आपका शरीर यह लंबे समय तक याद रखता है कि उन एंटीबॉडीज़ को कैसे बनाया जाए।

लिम्फ़ैटिक सिस्टम, वाहिकाओं का एक नेटवर्क है। ये वाहिकाएं आपके शरीर से मृत कीटाणुओं और मृत कोशिकाओं को निकालने के साथ-साथ आपके ऊतकों से भी अतिरिक्त फ़्लूड को बाहर निकालती हैं। फ़्लूड को लिम्फ़ कहा जाता है। लिम्फ़, मटर के आकार के कलेक्शन पॉइंट्स में से होकर गुज़रता है जिन्हें लिम्फ नोड्स कहा जाता है। लिम्फ नोड्स, मृत कीटाणुओं और कोशिकाओं को फ़िल्टर करती हैं। अगर आपको कोई संक्रमण है, तो आस-पास की लिम्फ नोड्स में सूजन आ सकती है। उदाहरण के लिए, गले के संक्रमण से आपकी गर्दन की लिम्फ नोड्स में सूजन आ सकती है। लोग इन्हें "सूजी हुई ग्रंथियाँ" कहते हैं, लेकिन लिम्फ नोड्स, असल में ग्रंथियां नहीं हैं।

जो अंग आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली का भाग हैं, उनमें आपकी बोन मैरो, थाइमस ग्लैंड, स्प्लीन, टॉन्सिल और अपेंडिक्स शामिल हैं। श्वेत रक्त कोशिकाएं आपकी बोन मैरो और थाइमस ग्रंथि द्वारा बनाई जाती हैं। आपकी स्प्लीन, टॉन्सिल और अपेंडिक्स द्वारा कीटाणुओं और अन्य एंटीजेनों को ट्रैप किया जाता हैं और ये ऐसी जगह के रूप में काम करते हैं जहां पर प्रतिरक्षा प्रणाली की कोशिकाएं मज़बूत बनती हैं।

लिम्फ़ैटिक सिस्टम: संक्रमण से लड़ने में मदद करना

प्रतिरक्षा प्रणाली में कौन-सी समस्याएं हो सकती हैं?

कीटाणुओं या अन्य लक्ष्यों पर हमला करने की अपनी लड़ाई में, आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली केमिकल रिलीज़ करती है। इन केमिकल्स की वजह से जलन होती है, जिससे दर्द, लालपन, गर्मी पैदा होती है और सूजन आती है। उदाहरण के लिए, गले के संक्रमण से होने वाली जलन से आपका गला लाल हो जाता है, सूजन होती है और गला खराब हो जाता है।

कभी-कभी आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली उस तरह से काम नहीं करती है, जैसा कि उसे करना चाहिए। जब ऐसा होता है, तो इसकी वजह से समस्याएं हो सकती हैं जैसे:

  • ऑटोइम्यून बीमारी, जैसे रूमैटॉइड आर्थराइटिस या हाशिमोटो थायरॉइडाइटिस—अगर आपको ऑटोइम्यून बीमारी है, तो आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली गलती से आपके शरीर के ही कुछ हिस्सों पर हमला कर देती है

  • इम्यूनोडिफ़िशिएंसी विकार, जैसे HIV—जिसमें आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली में ज़रूरी चीज़ की कमी हो जाती है, इसलिए यह कीटाणुओं से सही तरीके से नहीं लड़ पाती है और आप बहुत आसानी से बीमार हो जाते हैं

  • एलर्जिक प्रतिक्रिया, जैसे हे-फीवर—आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली नुकसान-रहित चीज़ों जैसे भोजन, पौधों, या दवा के प्रति बहुत अधिक प्रतिक्रिया देती है, जिसकी वजह से छींक आने, दाने, ददोरे होने या साँस लेने में परेशानी होने जैसी समस्याएं होती हैं

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID