एंजियोएडेमा

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस॰ २०२२

एंजियोएडेमा क्या है?

एंजियोएडेमा, आपके चेहरे, होंठ, जीभ और गले पर होने वाली सूजन है। एंजियोएडेमा अक्सर एलर्जिक प्रतिक्रिया की वजह से होती है।

  • सूजन इतनी बिगड़ सकती है कि हो सकता है कि इसकी वजह से आप सांस नहीं ले सकें

  • एंजियोएडेमा अचानक शुरू हो सकता है और इसकी वजह के आधार पर यह कई हफ़्तों या महीनों तक आ और जा सकता है

  • आपके लक्षणों को कम करने के लिए डॉक्टर आपको एपीनेफ़्रिन और एंटीहिस्टामीन दे सकते हैं

अगर आपके चेहरे या गले में सूजन है तो इमर्जेंसी रूम में जाएं

एंजियोएडेमा की वजह क्या है?

एंजियोएडेमा इन चीज़ों के प्रति आपके शरीर की प्रतिक्रिया हो सकती है:

  • दवा, विशेष रूप से ब्लड प्रेशर की विशेष प्रकार की दवा, जिसे ACE इन्हिबिटर कहते हैं

  • कीड़े का डंक मारना या काटना

  • एलर्जी शॉट्स

  • खाद्य पदार्थ, जैसे अंडे, मछली, सूखे मेवे और फल

एंजियोएडेमा, स्वास्थ्य की किसी दूसरी समस्या की वजह से हो सकता है। यह आपके परिवार में पीढ़ी-दर-पीढ़ी भी चल सकता है (आनुवंशिक एंजियोएडेमा)।

एंजियोएडेमा के लक्षण कौन-से हैं?

एंजियोएडेमा की वजह से आमतौर पर आपके चेहरे, होंठ और जीभ में सूजन हो जाती है। कभी-कभी आपके मुंह और गले का अंदरूनी हिस्सा सूज जाता है, जिससे निगलने या सांस लेने में मुश्किल होती है। हो सकता है कि आपकी आवाज कर्कश लगने लगे।

सूजन के साथ-साथ आपको ये लक्षण भी हो सकते हैं:

  • पित्ती (त्वचा पर लाल, खुजली वाले, उठे हुए धब्बे) जो उभर जाती है और समाप्त हो जाती है

  • आपके पेट में खराबी महसूस होती है या उसमें गुड़गुड़ाहट या पेट में ऐंठन होना

एंजियोएडेमा की इमेज
एंजियोएडेमा
एंजियोएडेमा

    यह तस्वीर हेरेडिटेरी एंजियोएडेमा वाले व्यक्ति में होठों की सूजन दिखाती है।

प्रकाशक की अनुमति से। इनके सौजन्य से: जो ई सोटर एन। आई फ़्रीडबर्ग, आई एम फ़्रीडबर्ग और एम आर सांचेज़ द्वारा संपादित किताब करंट डर्मेटॉलोजिक डॉयग्नोसिस एंड ट्रीटमेंट में। फ़िलाडेल्फ़िया, करंट मेडिसिन, 2001।

जीभ का एंजियोएडेमा
जीभ का एंजियोएडेमा

    एंजियोएडेमा के कारण इस व्यक्ति की जीभ में सूजन है।

SCIENCE PHOTO LIBRARY

होठों का एंजियोएडेमा
होठों का एंजियोएडेमा

    एंजियोएडेमा के कारण इस व्यक्ति के होंठ सूजे हुए हैं।

डॉ. पी. मराज़ी/SCIENCE PHOTO LIBRARY

डॉक्टर यह कैसे पता लगाते हैं कि मुझे एंजियोएडेमा है या नहीं?

डॉक्टर आपके लक्षणों के आधार पर और आपकी जांच करके यह बता सकते हैं। अगर डॉक्टर इसकी वजह नहीं खोज पाते हैं, तो वे आपसे कुछ सवाल पूछेंगे, जैसे क्या आपने उन दवाओं को लेना बंद कर दिया है जिनसे आपको एलर्जी हो सकती है और वे इसके लिए जांच कर सकते हैं।

डॉक्टर एंजियोएडेमा का इलाज कैसे करते हैं?

सबसे ज़रूरी बात यह है कि अपने सांस लेने के मार्ग को खुला रखें। अगर आपको सांस लेने में परेशानी हो रही हो, तो डॉक्टर नीचे दिए गए काम कर सकते हैं:

  • आपके गले में नीचे की ओर ब्रीदिंग ट्यूब डालना

  • आपको एपीनेफ़्रिन का एक शॉट देना

दूसरे इलाज इस बात पर निर्भर हैं कि डॉक्टरों को आपके एंजियोएडेमा की वजह के बारे में क्या लगता है। डॉक्टर नीचे बताए इलाज दे सकते हैं:

  • खुजली और सूजन को कम करने के लिए एंटीहिस्टामीन देना

  • कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स

अगर आपको आनुवंशिक एंजियोएडेमा है, तो ऐसी विशेष दवाएं मौजूद हैं, जिन्हें डॉक्टर आपको नस (IV) के ज़रिए दे सकते हैं।

एंजियोएडेमा के अपने कारण से बचाव करने से भविष्य में इसे रोकने में मदद मिल सकती है। अगर आपको गंभीर प्रतिक्रिया होती है, तो आपको अपने साथ हमेशा एपीनेफ़्रिन और एंटीहिस्टामीन गोलियों का शॉट रखना चाहिए ताकि अगर आपको दूसरी प्रतिक्रिया होना शुरू हो जाए, तो इसे लिया जा सके। अगर आपको और अधिक इलाज की ज़रूरत हो, तो अस्पताल के इमर्जेंसी रूम में जाएं।