मैस्टोसाइटोसिस

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस॰ २०२२ | संशोधित फ़र॰ २०२३

मैस्टोसाइटोसिस क्या है?

मास्ट कोशिकाएं, एलर्जी वाली प्रतिक्रियाओं में शामिल आपके इम्यून सिस्टम का हिस्सा हैं। मैस्टोसाइटोसिस, आपकी त्वचा में और कभी-कभी आपके शरीर के अन्य भागों में मास्ट कोशिकाओं से विकसित होता है।

  • मैस्टोसाइटोसिस बहुत कम होता है

  • इसके लक्षणों में खुजली के साथ धब्बे और उभार होना, लालिमा, पेट खराब होना और कभी-कभी हड्डियों में दर्द होना शामिल हैं

  • मैस्टोसाइटोसिस बस आपकी त्वचा या आपके शरीर के अन्य हिस्सों को प्रभावित कर सकता है, जैसे आपके फेफड़े और आपकी आंतों की दीवार

  • अकेले त्वचा का मैस्टोसाइटोसिस जीवन के लिए खतरा नहीं है और कभी-कभी इलाज के बिना चला जाता है

  • आपके शरीर के अन्य भागों को प्रभावित करने वाला मैस्टोसाइटोसिस, ज़्यादा गंभीर होता है और इससे जीवन के लिए भी खतरा हो सकता है—आपातकालीन इलाज के लिए आपको एपीनेफ़्रिन की एक खुराक लेनी चाहिए

मैस्टोसाइटोसिस की वजह क्या है?

मैस्टोसाइटोसिस तब विकसित होता है, जब आपके शरीर में मास्ट सैल्स बहुत ज़्यादा बनते हैं। मास्ट सैल्स आपकी त्वचा, हड्डियों या दूसरे अंगों में इकट्ठा हो सकते हैं।

मास्ट कोशिकाएं, हिस्टामाइन नामक रसायन बनाती हैं। बहुत ज़्यादा हिस्टामाइन से यह हो सकता है:

  • खुजली

  • लाल दाने

  • पेट में बहुत ज्यादा एसिड

  • निम्न रक्तचाप

डॉक्टरों को हमेशा यह पता नहीं होता है कि आपके शरीर में बहुत ज़्यादा मास्ट सैल्स क्यों बनते हैं, लेकिन कुछ लोगों में जेनेटिक म्यूटेशन होता है, जिसकी वजह से मैस्टोसाइटोसिस होता है।

कौन सी चीज़ें, मैस्टोसाइटोसिस के हमले को ट्रिगर कर सकती हैं?

अगर आपको मैस्टोसाइटोसिस हो गया है, तो कुछ चीज़ों से लक्षणों का हमला ट्रिगर हो सकता है, जिनमें नीचे दी गई चीज़ें शामिल हैं:

  • शारीरिक स्पर्श

  • व्यायाम

  • जो चीजें आप खाते या पीते हैं, जैसे फ़ूड, अल्कोहल और कुछ विशेष दवाएँ

  • कीट का डंक

मैस्टोसाइटोसिस के लक्षण कौन से हैं?

इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं:

  • छोटे लाल भूरे धब्बे या उभार होना, जिनमें खुजली हो सकती है

  • लालिमा होना (चारों ओर लाल हो जाना)

  • पेट दर्द

  • अपना पेट खराब महसूस होना या उल्टी आना

  • दस्त लगना

  • बेहोशी होना और ब्लड प्रेशर में काफ़ी अधिक कमी होना, जो जानलेवा हो सकती है

अर्टिकेरिया पिगमेंटोसा की छवियां
अर्टिकेरिया पिगमेंटोसा (बच्चा)
अर्टिकेरिया पिगमेंटोसा (बच्चा)

यह तस्वीर मैस्टोसाइटोसिस वाले एक स्कूल की आयु वर्ग के बच्चे की पीठ पर लाल-भूरे रंग के धब्बे दिखाती है।

© Springer Science+Business Media

अगर मास्ट सैल्स आपके ऊतकों या अंगों में विकसित होते हैं, तो उनसे नुकसान पहुंच सकता है, जिससे जीवन के लिए खतरा पैदा हो सकता है।

डॉक्टर यह कैसे पता लगाते हैं कि मुझे मैस्टोसाइटोसिस है या नहीं?

डॉक्टरों को आपके लक्षणों की वजह से मैस्टोसाइटोसिस की शंका होती है, विशेष रूप से अगर आपको खुजली वाले धब्बे होते हैं और जब आप उन्हें खरोंचते हैं तो उनमें पित्ती (त्वचा पर लालिमा होना, खुजली होना, धब्बों का उभर जाना) हो जाती है। इसे सुनिश्चित करने के लिए, डॉक्टर इसका जांच करेंगे, जैसे:

  • बायोप्सी (माइक्रोस्कोप के नीचे रखकर देखने के लिए त्वचा का छोटा सा नमूना लेना)

  • रक्त और मूत्र परीक्षण

  • कभी-कभी, हड्डी का स्कैन करना और आनुवंशिक जांच करना

डॉक्टर, मैस्टोसाइटोसिस का इलाज कैसे करते हैं?

अगर आपको त्वचा में सिर्फ़ मैस्टोसाइटोसिस है, तो डॉक्टर खुजली और चकत्तों का इलाज करेंगे:

  • एंटीहिस्टामाइंस

  • अल्ट्रावॉयलेट लाइट

  • कॉर्टिकोस्टेरॉइड क्रीम

अगर मैस्टोसाइटोसिस से आपके शरीर के अन्य भाग प्रभावित होते हैं, तो डॉक्टर, आपके लक्षणों में सहायता के लिए आपको दवा लेने के लिए कहेंगे।

यदि आपके लक्षण गंभीर हैं, तो डॉक्टर ये कर सकते हैं:

  • आपकी हड्डियों पर रोग के प्रभाव को कम करने के लिए आपको हर सप्ताह एकशॉट देना

  • कॉर्टिकोस्टेरॉइड प्रेस्क्राइब करना

  • अगर आपकी स्प्लीन में मास्ट सैल्स इकट्ठा हो गए हैं, तो आपकी स्प्लीन को हटाने के लिए सर्जरी करना

  • आपको एपीनेफ़्रिन (एपी-पेन) की इमरजेंसी वाली खुराक लेने के लिए कहना

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID