जोड़ों का दर्द: एक जोड़

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जून २०२३

जोड़, आपके शरीर की ऐसी जगहें हैं, जहाँ दो हड्डियाँ एक साथ जुड़ती हैं, जैसे आपकी कलाई, कोहनी, कंधे, नितंब, घुटने और टखने।

जोड़ उन जगहों पर भी मौजूद होते हैं, जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते। उदाहरण के लिए, आपके पैरों, हाथों, पेल्विस और स्पाइन में कई हड्डियों के बीच जोड़ होते हैं।

  • ज़्यादातर जोड़ों का दर्द, चोटों की वजह से होता है, जिसमें एक जोड़ शामिल होता है

  • इसके अन्य कारणों में जोड़ के संक्रमण, ऑस्टिओअर्थराइटिस या गठिया शामिल होते हैं

  • जोड़ों में सूजन के साथ अचानक दर्द होने पर डॉक्टर से तुरंत मिलें

एक जोड़ में दर्द क्यों होता है?

आम तौर पर कई जोड़ों में दर्द की तुलना में, सिर्फ़ एक जोड़ में होने वाले दर्द के अलग-अलग कारण होते हैं।

सभी उम्र में, एक जोड़ में होने वाले अचानक दर्द का सबसे आम कारण यह है:

  • चोट

अगर आपको चोट नहीं लगी है, तो इसके सबसे आम कारण आपकी उम्र पर निर्भर हैं।

युवा वयस्कों में:

जोड़ के संक्रमण अक्सर प्रमेह के कारण होते हैं, जो पूरे शरीर में फैल जाते हैं। अन्य कीटाणु, जैसे त्वचा के आस-पास की संक्रमण या बॉइल (ऐब्सेस) की वजह से भी जोड़ में संक्रमण हो सकता है।

बड़े वयस्कों में:

एक जोड़ में होने वाले दर्द के कम मिलने वाले कारणों में ये शामिल हैं:

ऑस्टिओनेक्रोसिस तब होता है जब हड्डी खराब हो जाती है और टूट जाती है। गंभीर चोट (जैसे हिप टूट जाना) या कुछ दवाओं (जैसे कॉर्टिकोस्टेरॉइड) के दुष्प्रभाव की वजह से हड्डी खराब हो सकती है।

मुझे डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?

अगर आपको एक जोड़ में दर्द हो, और चेतावनी का इनमें से कोई भी संकेत हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें:

  • अचानक या गंभीर दर्द

  • जोड़ों का लाल होना, उनमें गर्माहट, सूजन या अकड़न होना

  • बुखार

  • जोड़ के पास टूटी हुई, लाल, गर्म या कोमल त्वचा

  • आपको ब्लीडिंग विकार हो, तो आप ब्लड थिनर का उपयोग करते हों या आपको सिकल सेल रोग हो

  • जोड़ के दर्द के अलावा अचानक अस्वस्थता

  • यौन संचारित संक्रमण होने की संभावना हो

अगर आपको जोड़ों का मामूली दर्द है, जो अपने आप समाप्त नहीं होता है, तो कुछ दिन बाद ही डॉक्टर को कॉल करें

डॉक्टर से मुलाकात पर क्या होगा?

आपका डॉक्टर, आपके लक्षणों और स्वास्थ्य के इतिहास के बारे में सवाल पूछेगा और आपका शारीरिक परीक्षण करेगा।

डॉक्टर इस तरह के परीक्षण कर सकते हैं जैसे:

  • जोड़ों के फ़्लूड का परीक्षण—डॉक्टर आपके जोड़ से एक नीडल के ज़रिए फ़्लूड निकालते हैं और संक्रमण या गठिया के संकेतों के मद्देनज़र फ़्लूड का परीक्षण करते हैं

  • इमेजिंग टेस्ट, आम तौर पर एक्स-रे, लेकिन कभी-कभी MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग) या CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन

  • कभी-कभी, रक्त परीक्षण करना

डॉक्टर, जोड़ों के दर्द का उपचार कैसे करते हैं?

डॉक्टर आपके दर्द की वजह का उपचार करेंगे। उदाहरण के लिए, अगर आपकी हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है, तो डॉक्टर, आपके जोड़ कास्ट में लगा सकते हैं। अगर आपके जोड़ों में संक्रमण है, तो वे आपको एंटीबायोटिक्स देंगे और संक्रमण को समाप्त करने के लिए अक्सर सर्जरी करेंगे।

डॉक्टर, आपके जोड़ों के दर्द का उपचार इन तरीकों से भी कर सकते हैं:

  • बिना स्टेरॉइड वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाएँ (NSAID) या एसिटामिनोफेन

  • स्प्लिंट या डोरी

  • गर्म या ठंडी सिंकाई—कभी-कभी डॉक्टर आपको बारी-बारी से गर्म और ठंडी सिंकाई करने के लिए कहेंगे

आपके जोड़ों का दर्द ठीक होने के बाद, डॉक्टर कभी-कभी शारीरिक थेरेपी प्रिस्क्राइब करते हैं। शारीरिक थेरेपी, जोड़ की अकड़न को रोकती है और उसका उपचार करती है और जोड़ के आसपास मौजूद मांसपेशियों को मजबूत बनाती है।