संक्रामक अर्थराइटिस क्या है?
अर्थराइटिस, जोड़ में होने वाली सूजन है। अर्थराइटिस, कई प्रकार के होते हैं। संक्रामक अर्थराइटिस, ऐसी अर्थराइटिस है, जो किसी जोड़ में जीवाणु के संक्रमण की वजह से होता है।
अगर आपके शरीर में जोड़ में और संक्रमण फैल जाता है या फिर अगर आपका जोड़, सर्जरी के दौरान या किसी चोट से संक्रमित हो जाता है, तो आपका जोड़ इससे संक्रमित हो सकता है
आम तौर पर सिर्फ़ कोई बड़ा जोड़, जैसे आपका घुटना या कंधा ही इससे प्रभावित होता है
आपके जोड़ में सूजन आ जाएगी, वह लाल हो जाएगा और उसमें छाला हो जाएगा और आपको बुखार आ सकता है
अगर संक्रामक अर्थराइटिस को उपचार किए बिना छोड़ दिया जाए, तो यह आपके जोड़ को नुकसान पहुंचा सकता है
डॉक्टर, आपके जोड़ से मवाद निकालने के लिए एंटीबायोटिक्स और कभी-कभी सर्जरी के ज़रिए संक्रमण का उपचार करते हैं
संक्रामक अर्थराइटिस किन वजहों से होता है?
जोड़ इसके ज़रिए संक्रमित हो सकता है:
किसी जोड़ पर कटाव होना, दांत से काटा जाना या पंचर होने का घाव
जोड़ के नज़दीक त्वचा में संक्रमण होना
जोड़ की सर्जरी होना
प्रमेह होना, जो आपके जोड़ों में फैल जाता है
आपको संक्रामक अर्थराइटिस होने की संभावना अधिक होती है, अगर आप:
आपका जोड़ कृत्रिम है
आप स्ट्रीट ड्रग्स इंजेक्ट करने के लिए नीडल का उपयोग करते हैं
अल्कोहल का इस्तेमाल करने के विकार
आपको रूमैटॉइड अर्थराइटिस, ऑस्टिओअर्थराइटिस या जोड़ से संबंधित दूसरी समस्याएं हैं
आपका प्रतिरक्षा तंत्र कमज़ोर है
संक्रामक अर्थराइटिस के लक्षण कौन से हैं?
जोड़ का संक्रमण, आम तौर पर तेज़ी से शुरू होता है। आपके जोड़ में यह होता है:
में बहुत दर्द होता है
लालिमा और गर्माहट होना
सूजन आना और सख्त होना
कभी-कभी आपको बुखार और ठंड लगती है।
शिशुओं में और बहुत छोटे ऐसे बच्चों में, जो बोल नहीं पाते हैं, यह बताना मुश्किल हो सकता है कि उन्हें क्या परेशानी हो रही है, लेकिन उनके लक्षणों में शामिल हो सकते हैं:
वे संक्रमित जोड़ को हिलाते नहीं हैं
चिड़चिड़ापन
खाना खाने से मना करना
बुखार
अगर संक्रमित जोड़ एक पैर में है तो चलने से इनकार करना
डॉक्टर यह कैसे बता सकते हैं कि मुझे संक्रामक अर्थराइटिस है या नहीं?
डॉक्टर:
परीक्षण करने के लिए नीडल से आपके जोड़ से फ़्लूड का एक नमूना लेना
यह बताने के लिए कि आपके जोड़ के संक्रमण की वजह क्या है, डॉक्टर नीचे बताए गए कार्य कर सकते हैं:
रक्त की जाँच
स्पाइनल फ़्लूड और मूत्र का परीक्षण करना
जोड़ का एक्स-रे, MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग) या अल्ट्रासाउंड
डॉक्टर, संक्रामक अर्थराइटिस का उपचार कैसे करते हैं?
डॉक्टर संक्रामक अर्थराइटिस का उपचार इनके ज़रिए करते हैं:
एंटीबायोटिक्स या एंटिफंगल दवा
नीडल से या कभी-कभी सर्जरी के ज़रिए आपके जोड़ से मवाद को बाहर निकालना
जोड़ पर स्प्लिंट लगाना, उसके बाद शारीरिक थेरेपी करना
दर्द से जुड़ी बिना पर्चे वाली दवाएँ, जैसे एस्पिरिन या आइबुप्रोफ़ेन