ओस्टियोमाइलाइटिस क्या है?
ओस्टियोमाइलाइटिस हड्डी का संक्रमण है।
हड्डी, जीवित ऊतक है और आपके शरीर के किसी दूसरे हिस्से की तरह यह संक्रमित हो सकती है
संक्रमण, आपके रक्त के ज़रिए या पास के संक्रमित ऊतक या खुले घाव से हड्डी में पहुँचता है
आपकी हड्डी में दर्द हो सकता है, आपको बुखार हो सकता है और आपका वज़न कम हो सकता है
आपको एक्स-रे और शायद एक CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) या MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग) की आवश्यकता हो सकती है
ओस्टियोमाइलाइटिस के उपचार के लिए आपको कई हफ्तों तक एंटीबायोटिक्स दवाओं की और शायद सर्जरी की ज़रूरत पड़ेगी
संक्रमण खराब हो जाने की वजह से, हड्डी के हिस्से खत्म हो सकते हैं, जिससे संक्रमण का उपचार करना मुश्किल हो जाता है।
कभी-कभी संक्रमण, आपकी हड्डी से आसपास की त्वचा और मांसपेशियों में फैल जाता है।
ओस्टियोमाइलाइटिस की वजह क्या है?
आम तौर पर हड्डी में संक्रमण, ऐसे बैक्टीरिया की वजह से होता है जो:
आसपास की संक्रमित त्वचा के ज़रिए फैलता है
हड्डी में होने वाले गहरे घाव के ज़रिए प्रवेश करता है
कभी-कभी बैक्टीरिया:
आपके रक्त प्रवाह के ज़रिए शरीर के दूसरे हिस्से में हुए संक्रमण से पहुँच जाता है
जब हड्डी टूट जाने की वजह से त्वचा में छेद हो जाता है, तब यह प्रवेश कर जाता है
यह हड्डी या जोड़ की सर्जरी की जटिलता की वजह से होता है
आपको ओस्टियोमाइलाइटिस होने की ज़्यादा संभावना तब होती है, अगर आपको:
स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य समस्याएं, जैसे कि कैंसर, सिकल सेल रोग हो, या फिर आपका इम्यून सिस्टम कमजोर हो
आप स्ट्रीट ड्रग्स इंजेक्ट करते हों
आपकी किडनी का डायलिसिस किया जाता हो
ओस्टियोमाइलाइटिस के लक्षण कौन से हैं?
ओस्टियोमाइलाइटिस के लक्षणों में ये शामिल हैं:
बुखार
संक्रमित हड्डी में दर्द होना
संक्रमित हड्डी के ऊपर दर्द से भरा छाला, लालिमा, गर्माहट होना, संक्रमित हड्डी की जगह पर सूजन आना
वज़न में कमी होना और थकान होना
डॉक्टर यह कैसे बता सकते हैं कि मुझे ओस्टियोमाइलाइटिस है या नहीं?
डॉक्टर निम्न करते हैं:
अगर इन परीक्षणों में ओस्टियोमाइलाइटिस दिखाई देता है, तो डॉक्टर नीचे दिए गए कार्य कर सकते हैं:
संक्रमित जगह का नमूना लेने के लिए नीडल का उपयोग करना या सर्जरी करना
डॉक्टर, ओस्टियोमाइलाइटिस का उपचार कैसे करते हैं?
डॉक्टर, ओस्टियोमाइलाइटिस का उपचार इनके ज़रिए करते हैं:
शिरा के ज़रिए एंटीबायोटिक्स देना
आपको 4 से 8 हफ़्तों तक एंटीबायोटिक्स दवाएँ लेने की ज़रूरत हो सकती है, खास तौर पर अगर आपको लंबे समय से संक्रमण हो।
अगर आप बहुत अधिक बीमार हैं, या आपकी बहुत सारी हड्डियाँ खत्म हो गई हैं, तो डॉक्टर नीचे दिए गए कार्य कर सकते हैं:
संक्रमित और खत्म हो चुकी हड्डी को निकालने के लिए सर्जरी करना