चोट लगने के बाद चोट लगना या रक्तस्राव सामान्य है।
हालांकि, कुछ लोगों में रक्त के क्लॉटिंग विकार होते हैं जिससे उन्हें बहुत आसानी से चोट लगती या रक्तस्राव होता है, जैसे कि बहुत मामूली चोट या कोई चोट नहीं होने के बावजूद।
रक्तस्राव नाक, मुंह या पाचन तंत्र से सबसे सामान्य है
आपके मस्तिष्क में रक्तस्राव कम सामान्य लेकिन बहुत खतरनाक होता है
अत्यधिक रक्तस्राव के सामान्य कारणों में लिवर रोग, कम प्लेटलेट गणना और कुछ दवाएँ शामिल हैं
बहुत कम बार, आपको रक्तस्राव होने की समस्या अपने माता-पिता से आनुवंशिक मिलती है
अत्यधिक रक्तस्राव के कारण का पता लगाने के लिए डॉक्टर रक्त परीक्षण करते हैं
आसानी से चोट लगने और रक्तस्राव होने का क्या कारण है?
रक्त क्लॉट सामग्री का एक समूह है जिसे आपका शरीर रक्तस्रावी रक्त वाहिका को बंद करने के लिए बनाता है। रक्त के थक्के आपके रक्तप्रवाह में शामिल चीजों से बने होते हैं, जिनमें शामिल हैं:
प्लेटलेट्स (कोशिका की तरह के रक्त कण)
क्लॉटिंग कारक नामक विशेष प्रोटीन
प्लेटलेट्स या क्लॉटिंग कारकों में से कोई भी समस्या जो आपके रक्त को ठीक से क्लॉट बनाने से रोक सकती है। इसका नतीजा अत्यधिक रक्तस्राव या चोट लगना है।
प्लेटलेट की समस्या में निम्न शामिल हो सकती हैं:
बहुत कम प्लेटलेट्स
बहुत अधिक प्लेटलेट्स
ठीक से काम नहीं करने वाले प्लेटलेट्स
एंटी-प्लेटलेट दवाइयों, जैसे कि एस्पिरिन या NSAID (बिना स्टेरॉइड वाली सूजनरोधी दवाएँ, जैसे कि आइबुप्रोफ़ेन) का उपयोग
कुछ कैंसर और गंभीर संक्रमण प्लेटलेट की समस्या पैदा कर सकते हैं।
निम्न कारणों से क्लॉटिंग कारक की समस्या हो सकती है:
लिवर की खराबी, जिससे आप पर्याप्त क्लॉटिंग कारक नहीं बना सकते हैं
वंशानुगत विकार जैसे कि हीमोफ़िलिया
विटामिन K की कमी, जो आपके लिवर को क्लॉटिंग कारक बनाने के लिए चाहिए
कुछ दवाएँ लेना, जैसे ब्लड थिनर
एक विकार जो आपके क्लॉटिंग कारकों का उपयोग करता है, जैसे प्रसारित इंट्रावैस्कुलर जमावट (DIC)
आपकी रक्त वाहिकाएं सामान्य से अधिक कमज़ोर होने से आपको आसानी से चोट लग सकती है (इस स्थिति को परप्यूरा सिम्प्लेक्स कहा जाता है)। यह सामान्य है और यदि आपको अत्यधिक रक्तस्राव के कोई अन्य लक्षण नहीं हैं तो यह शायद ही कभी चिंता का कारण होता है।
रक्तस्राव विकार के क्या लक्षण होते हैं?
रक्तस्राव विकार के लक्षणों में निम्न शामिल हैं:
बेवजह नकसीर
मामूली कट लगने, रक्त परीक्षण, मामूली सर्जरी या दंत चिकित्सा कार्य या टूथ ब्रश या फ्लॉसिंग के बाद लगातार रक्तस्राव होना
आपकी त्वचा पर बेवजह होने वाले निशान, जिनमें लाल या बैंगनी बिंदु, चोट और आपकी त्वचा में दिखाई देने वाली छोटी रक्त वाहिकाएं शामिल हैं
यदि आप महिला हैं तो आपकी माहवारी के दौरान अतिरिक्त या लंबा रक्तस्राव
मुझे डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?
यदि आपको आसानी से रक्तस्राव होता है या चोट लगती है और चेतावनी के निम्न में से कोई भी संकेत हैं, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें:
रक्तस्राव होना बंद नहीं होता है
रक्त की उल्टी होती है या पुराना रक्त (काले कण जो कॉफी के रंग की तरह दिखते हैं)
मल से रक्त निकलता है या काला, तारकोल जैसा पदार्थ निकलता है
रक्त की गंभीर कमी के लक्षण हैं, जैसे पसीना आना, कमज़ोरी या बेहोशी महसूस होना, चक्कर आना, पेट खराब होना या अत्यधिक प्यास लगना
गर्भवती हैं या हाल ही में प्रसव हुआ है
संक्रमण के लक्षण हैं, जैसे कि बुखार, ठंड लगना, दस्त, हमेशा बीमार महसूस करना
मस्तिष्क के लक्षण हैं, जैसे कि सिरदर्द और भ्रम
यदि आपको चेतावनी के संकेत नहीं हैं, लेकिन देखते हैं कि आपको आसानी से रक्तस्राव होता या चोट लगती है, तो आपको अपने डॉक्टर को कॉल करनी चाहिए।
डॉक्टर से मुलाकात पर क्या होगा?
डॉक्टर आपके लक्षणों और चिकित्सा इतिहास के बारे में प्रश्न पूछते हैं और शारीरिक जांच करते हैं। आपको आमतौर पर निम्न भी आवश्यकता होगी:
रक्त की जाँच
डॉक्टर आसानी से चोट लगने और रक्तस्राव का इलाज कैसे करते हैं?
डॉक्टर आपकी चोट या रक्तस्राव के विशिष्ट कारण का इलाज करते हैं, जैसे कि:
रक्तस्राव का कारण बनने वाली दवाओं को रोकना
विटामिन K की कमी के लिए आपको विटामिन K देना
कैंसर या संक्रमण का इलाज करना
कभी-कभी डॉक्टर आपको शिरा में प्लेटलेट्स या क्लॉटिंग कारक देंगे।