जब आप चोटिल होते हैं और रक्तस्राव होता है, तो आपका रक्त क्षतिग्रस्त रक्त वाहिकाओं को सील करने और रक्तस्राव को रोकने के लिए क्लॉट बनाता है। क्लॉट बनाने के लिए रक्त में विशेष क्लॉटिंग पदार्थ और प्लेटलेट्स (रक्त कोशिका के बहुत छोटे अंश) होते हैं।
कभी-कभी क्लॉट तब बनते हैं जब उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए, जिससे रक्त वाहिकाएं अवरुद्ध हो सकती हैं।
प्रसारित इंट्रावैस्कुलर जमावट (DIC) क्या है?
DIC एक ऐसी समस्या है, जिसमें आपका शरीर आपके पूरे रक्तप्रवाह में रक्त के कई छोटे क्लॉट बनाता है।
DIC में क्लॉट कई छोटी रक्त वाहिकाओं को अवरुद्ध करते हैं, जिससे आपके अंगों में रक्त का प्रवाह कम हो जाता है
आपके अंग अच्छी तरह से काम नहीं कर सकते हैं और यहां तक कि स्थायी रूप से क्षतिग्रस्त भी हो सकते हैं
DIC के कारण होने वाले सभी छोटे क्लॉट आपके शरीर के क्लॉटिंग पदार्थों और प्लेटलेट का उपयोग करते हैं
यदि आपके क्लॉटिंग पदार्थ और प्लेटलेट्स को उपयोग कर दिया जाता है, तो आपको गंभीर रक्तस्राव होने का जोखिम होता है
DIC अचानक संक्रमण या बड़ी चोट से हो सकता है या यह धीरे-धीरे, आमतौर पर कैंसर से हो सकता है
डॉक्टर DIC को नहीं रोक सकते लेकिन वे DIC का कारण बनने वाली समस्या का इलाज करेंगे
DIC किस कारण से होता है?
DIC के क्या लक्षण होते हैं?
यह किस कारण से शुरू हुई के आधार पर, DIC अचानक या धीरे-धीरे शुरू हो सकती है।
अचानक शुरू होने वाली DIC, जैसे कि सेप्सिस या सदमे से, आमतौर पर निम्न होते हैं:
सुइयों और IV से रक्तस्राव
आपकी त्वचा पर चोट के निशान
खून की उल्टी होना या आपके मल में खून आना
अचानक DIC में रक्तस्राव को रोकना बहुत कठिन हो सकता है।
धीरे-धीरे शुरू होने वाली DIC में, जैसा कि कैंसर से पीड़ित लोगों में होता है, आमतौर पर रक्तस्राव की समस्याओं के बजाय क्लॉटिंग की समस्या होती है।
आपके पैरों में क्लॉट से सूजन, दर्द या लालिमा हो सकती है
आपके फेफड़ों में क्लॉट के कारण सांस लेने में कठिनाई हो सकती है
DIC से पीड़ित लोगों की मृत्यु हो सकती है, खासकर यदि समस्या जिसके कारण DIC भी हुआ हो, खतरनाक है।
डॉक्टर कैसे बता पाते हैं कि मुझे DIC है या नहीं?
डॉक्टर यह देखने के लिए रक्त परीक्षण करेंगे कि आपका रक्त कितने अच्छे से क्लॉट होता है। वे आपके रक्त में प्लेटलेट्स और कुछ क्लॉटिंग पदार्थों के स्तर को भी मापेंगे।
डॉक्टर DIC का उपचार कैसे करते हैं?
डॉक्टर DIC के कारण होने वाली समस्या या चोट का इलाज करते हैं। क्लॉटिंग और रक्तस्राव की समस्या आमतौर पर तब खत्म हो जाती है जब इसका कारण ठीक कर दिया जाता है।
DIC जो अचानक होता है, आपात स्थिति है, क्योंकि इससे आपके अंगों को नुकसान पहुंच सकता है और बहुत अधिक रक्तस्राव हो सकता है। रक्तस्राव को रोकने में मदद करने के लिए डॉक्टर आपको ब्लड ट्रांसफ़्यूजन और दवाएं दे सकते हैं।
यदि आपको रक्तस्राव नहीं हो रहा है और आपकी मुख्य समस्या वे थक्के हैं जो आपकी रक्त वाहिकाओं को अवरुद्ध कर रहे हैं, तो डॉक्टर आपको ऐसी दवा दे सकते हैं जो क्लॉटिंग को धीमा कर देती है।