फ़ॉलिकुलाइटिस और त्वचा में ऐब्सेस

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया नव॰ २०२३
विषय संसाधन

फ़ॉलिकुलाइटिस

फ़ॉलिकुलाइटिस क्या है?

फ़ॉलिकुलाइटिस, हेयर फ़ॉलिकल (जहाँ से आपकी त्वचा में बाल उगता है) का शोथ या संक्रमण होता है। जब यह संक्रमण के कारण होता है, तो यह एक प्रकार का बेहद छोटा त्वचा में फोड़ा होता है।

  • फ़ॉलिकुलाइटिस आमतौर पर बैक्टीरिया के संक्रमण से होता है

  • "हॉट टब फ़ॉलिकुलाइटिस" एक प्रकार का फ़ॉलिकुलाइटिस है जो हॉट टब या वर्लपूल में अपनी संख्या बढ़ा सकने वाले एक बैक्टीरिया से होता है

  • फ़ॉलिकुलाइटिस बाल के आधार पर एक नन्हे से लाल या सफ़ेद मुंहासे जैसा दिखता है

  • संक्रमित फ़ॉलिकल में खुजली या थोड़ा दर्द होता है

  • एंटीबायोटिक लोशन या जैल से आमतौर पर फ़ॉलिकुलाइटिस ठीक हो जाता है

फ़ॉलिकुलाइटिस क्यों होता है?

अधिकतर प्रकार के फ़ॉलिकुलाइटिस बैक्टीरिया से होते हैं, आमतौर पर स्टेफ़ाइलोकोकस बैक्टीरिया से (स्टैफ संक्रमण)। अन्य प्रकार के बैक्टीरिया और फ़ंगस भी फ़ॉलिकुलाइटिस कर सकते हैं।

आपको फ़ॉलिकुलाइटिस आमतौर पर वहां होता है जहां आपकी त्वचा नम होती है या रगड़ खाने के कारण पीड़ाग्रस्त होती है, जैसे खेलकूद के उपकरणों के नीचे आने वाली त्वचा या आपके कूल्हों की त्वचा। अगर आप वृद्ध व्यक्ति हैं या आपको यह समस्या है, तो आपको फ़ॉलिकुलाइटिस होने की अधिक संभावना है:

  • आपकी त्वचा में चोट लगी हुई है

  • मोटापा

  • मधुमेह

  • कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली

कभी-कभी, कड़े बाल शेविंग के बाद त्वचा में दोबारा प्रवेश कर सकते हैं (अंदर की ओर उगे बाल) जिससे होने वाला फ़ॉलिकुलाइटिस संक्रमित नहीं होता है

फ़ॉलिकुलाइटिस के लक्षण क्या हैं?

  • हेयर फ़ॉलिकल में नन्हे लाल या सफ़ेद मुंहासे

  • इन मुंहासों में खुजली या थोड़ा दर्द हो सकता है

  • आपके एक या कई फ़ॉलिकल संक्रमित हो सकते हैं

  • अगर संक्रमित फ़ॉलिकल बड़े और गहरे हो जाएं, तो वे त्वचा के फोड़े (फोड़े) बन सकते हैं

डॉक्टर फ़ॉलिकुलाइटिस का इलाज कैसे करते हैं?

हो सकता है डॉक्टर आपसे निम्न चीज़ें चाहें:

  • आपके शरीर को एंटीबैक्टीरियल साबुन से धुलवा सकते हैं

  • दिन में कुछ बार वॉशक्लॉथ को गुनगुने नमकीन पानी से भिगोकर उसे फ़ॉलिकुलाइटिस पर लगवा सकते हैं

  • आपकी त्वचा पर एंटीबायोटिक क्रीम लगवा सकते हैं

  • अगर आपकी त्वचा के बड़े स्थान पर फ़ॉलिकल संक्रमित हुए हैं, तो मुंह से ली जाने वाली एंटीबायोटिक्स दवाओं का सेवन करवा सकते हैं

अगर आपके बाल अक्सर अंदर की ओर उग जाते हैं, तो डॉक्टर आपसे:

  • शेविंग कुछ समय के लिए रुकवा सकते हैं

  • अगर फ़ॉलिकल संक्रमित हैं, तो एंटीबायोटिक्स दवाओं का सेवन करवा सकते हैं

हॉट टब फ़ॉलिकुलाइटिस अपने-आप ठीक हो जाती है। अन्य लोगों को फ़ॉलिकुलाइटिस न हो इसके लिए हॉट टब का क्लोरीन लेवल जांचें और ठीक करें।

त्वचा में फोड़े

त्वचा में फोड़े क्या हैं?

त्वचा में फोड़े, आपकी त्वचा में मवाद से भरे बंद स्थान होते हैं। मवाद एक गाढ़ा फ़्लूड होता है जिसे आपका शरीर संक्रमण से लड़ते समय बनाता है। फोड़े आपके शरीर के भीतर भी हो सकते हैं।

  • त्वचा में फोड़े किसी बैक्टीरियल संक्रमण से होते हैं, आमतौर पर स्टेफ़ाइलोकोकस बैक्टीरिया (स्टैफ संक्रमण) के कारण

  • कभी-कभी, त्वचा या हेयर फ़ॉलिकल (जहां से बाल उगकर बाहर निकलता है) में किसी दरार के माध्यम से बैक्टीरिया त्वचा में प्रवेश कर जाते हैं

  • फोड़े, मवाद से भरे और दर्द करने वाले उभार होते हैं

  • डॉक्टर मवाद निकालने के लिए फोड़ों को काटकर खोल देते हैं और कभी-कभी आपको एंटीबायोटिक्स दवाएँ भी देते हैं

त्वचा में फोड़ों के दो विशिष्ट प्रकार हैं:

  • फ़रंकल (फोड़े): त्वचा के फोड़े जो हेयर फ़ॉलिकल के आस-पास बनते हैं

  • कारबंकल: एक से अधिक फ़रंकल जो त्वचा की गहराई में आपस में जुड़े होते हैं

बैक्टीरिया त्वचा के फोड़े से निकल कर आपके शरीर के अन्य ऊतकों और अंगों तक फैल सकते हैं।

अगर संक्रमण रक्तधारा में प्रवेश पा जाए, तो आपको तेज़ बुखार, कम ब्लड प्रेशर और अंग विफलता (सेप्सिस) जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

आपमें अज्ञात कारणों से बार-बार त्वचा के फोड़े हो सकते हैं।

त्वचा में फोड़े क्यों होते हैं?

त्वचा में फोड़े किसी बैक्टीरियल संक्रमण से होते हैं, आमतौर पर स्टेफ़ाइलोकोकस (स्टैफ संक्रमण) के कारण। सेल्युलाइटिस कर सकने वाले स्टेफ़ाइलोकोकस का एक प्रकार MRSA (मेथिसिलीन प्रतिरोधी स्टेफ़ाइलोकोकस ऑरियस) कहलाता है। MRSA कई एंटीबायोटिक्स के लिए प्रतिरोधी होती है और इसका इलाज करना मुश्किल हो सकता है।

अगर आप वृद्ध व्यक्ति हैं या आपको यह समस्या है, तो आपको त्वचा में ऐब्सेस होने की अधिक संभावना है:

  • आपकी त्वचा में चोट लगी हुई है

  • मोटापा

  • मधुमेह

  • कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली

त्वचा में फोड़ों के लक्षण क्या हैं?

त्वचा के फोड़े आपके शरीर पर कहीं भी हो सकते हैं।

  • वे लाल, सूजे हुए उभार होते हैं जिनमें बहुत तकलीफ़ होती है और छूने मात्र से तेज़ दर्द होता है

  • फ़रंकल्स लाल, चमकीले और आमतौर पर (2.5 सेंटीमीटर) एक इंच से कम होते हैं

  • जो ऐब्सेस फ़रंकल्स नहीं हैं वे लगभग 2 या 3 इंच (5 से 7 सेंटीमीटर) तक बढ़ सकते हैं

  • इलाज नहीं करवाने पर फोड़े बड़े होते जाते हैं, फटकर खुल जाते हैं और उनसे मवाद बहने लगता है

  • आपको बुखार हो सकता है और आप अस्वस्थ महसूस कर सकते हैं

डॉक्टर त्वचा के फोड़ों का इलाज कैसे करते हैं?

अगर ऐब्सेस छोटा हो, तो डॉक्टर आपसे उस पर हल्की-सी गर्मी, जैसे गुनगुना कपड़ा या गर्म पानी की बोतल, लगाने को कहेंगे। अगर इससे फ़ायदा न हो, तो डॉक्टर:

  • त्वचा के फोड़े को काटकर खोल देंगे और मवाद निकाल देंगे

  • मवाद से भरे स्थान को नमकीन घोल से धोकर खाली कर देंगे

डॉक्टर उस स्थान को खुला रखने के लिए उसमें 1 से 2 दिनों तक गॉज़ भी भर सकते हैं, ताकि उससे मवाद निकलता रहे।

त्वचा के अधिकतर फोड़ों को एंटीबायोटिक्स दवाओं की ज़रूरत नहीं होती है। हालांकि, डॉक्टर आपको एंटीबायोटिक्स दवाएँ दे सकते हैं अगर:

अगर आपकी त्वचा में बार-बार फोड़े हो जाते हैं, तो डॉक्टर:

  • आपसे आपकी त्वचा को एंटीसेप्टिक लिक्विड साबुन से धुलवाएंगे

  • आपको 1 से 2 माह तक एंटीबायोटिक्स दवाएँ देंगे

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID