लाइम बीमारी

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जुल॰ २०२३

लाइम रोग क्या है?

लाइम रोग एक निश्चित बीमारी है जो संक्रमित टिक द्वारा काटने से होती है। इसे लाइम रोग कहा जाता है, क्योंकि यह पहली बार लाइम, कनेक्टिकट में खोजा गया था।

हिरण टिक नामक एक प्रकार का टिक लाइम रोग फैलाता है। एक हिरण टिक को बैक्टीरिया मिलता है जो संक्रमित चूहों पर फ़ीड करने पर लाइम रोग का कारण बनता है। (इसे हिरण टिक कहा जाता है, क्योंकि ये टिक हिरण पर भी फ़ीड करते हैं)।

  • अगर आप जंगली क्षेत्रों में रहते हैं या जाते हैं, तो आपको लाइम रोग होने की अधिक संभावना है

  • आमतौर पर, आपको एक बड़ा, लाल निशान दिखता है जहां टिक ने आपको काटा है

  • यह निशान धीरे-धीरे बढ़ता है और इसके चारों ओर लक्ष्य या बैल की आँख की तरह लाल छल्ले बनते हैं

  • लाइम रोग से आपको बुखार, मांसपेशियों में दर्द और जोड़ों में सूजन हो सकती है

  • अगर आपको इलाज नहीं मिलता है, तो आपको मस्तिष्क, नसों और जोड़ों में दीर्घकालिक समस्याएं हो सकती हैं

  • डॉक्टर एंटीबायोटिक्स दवाओं के साथ लाइम रोग का इलाज करते हैं

लाइम रोग का क्या कारण है?

बैक्टीरिया बोरेलिया बर्गडोरफेरी लाइम रोग का कारण बनता है। अगर आपको हिरण के टिक द्वारा काटा जाता है, तो आपको तुरंत लाइम रोग नहीं होता है। डीयर टिक को कम से कम डेढ़ दिन के लिए आपसे जुड़ा होना चाहिए।

हिरण टिक कुत्ते के टिक की तुलना में बहुत छोटे होते हैं जो आप अक्सर अपने पालतू जानवरों पर पाते हैं।

डीयर टिक

लाइम रोग के लक्षण क्या हैं?

लाइम रोग के लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि आप बीमारी के किस चरण में हैं।

शुरुआती लक्षणों में शामिल हैं:

  • आमतौर पर, एक बड़ा, उठा हुआ, लाल निशान जहां टिक ने आपको काटा

  • लाल निशान बड़ा हो जाता है, केंद्र में स्पष्ट हो जाता है और इसके चारों ओर लाल छल्ले हो जाते हैं (बैल की आँखों जैसे दाने)

  • निशान पर खुजली या दर्द नहीं होता है, लेकिन यह गर्म हो सकता है

  • यह निशान आमतौर पर लगभग 3 से 4 सप्ताह के बाद चला जाता है

लाइम रोग वाले कुछ लोगों को कभी भी निशान या दाने नहीं होते हैं।

फिर बैक्टीरिया आपके शरीर के माध्यम से फैलना शुरू हो जाता है और आपको लक्षण हो सकते हैं:

  • हफ़्तों तक थकान महसूस करना

  • बुखार, ठंड लगना और सिरदर्द

  • गर्दन में अकड़न और मांसपेशियों में दर्द

  • आपके जोड़ों में दर्द और सूजन

  • कभी-कभी, आपके शरीर पर अधिक छोटे लाल निशान

  • सिरदर्द और गर्दन में अकड़न (मेनिनजाइटिस)

  • आपके चेहरे के एक तरफ कमज़ोरी (बेल पाल्सी)

अगर आपका इलाज नहीं किया जाता, तो देर के लक्षण होते हैं। संक्रमण के महीनों या वर्षों बाद, आपके पास लक्षण हो सकते हैं जैसे:

  • गठिया, आपके जोड़ों में सूजन, दर्द और कठोरता के साथ, विशेष रूप से आपके घुटने

  • कभी-कभी, आपकी पीठ, पैरों और बाहों में सुन्नता या तीखा दर्द

  • कभी-कभी मूड, भाषण, स्मृति और नींद की समस्याएं

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे लाइम रोग है?

डॉक्टर इस आधार पर लाइम रोग का निदान करते हैं:

  • आपके लक्षण

  • अगर आप एक ऐसे क्षेत्र में रहते हैं या दौरा करते हैं जहां लाइम रोग आम है

  • ब्लड टेस्ट करेंगे

जब आप पहली बार बीमार होते हैं, तो लाइम रोग के लिए रक्त परीक्षण अक्सर सकारात्मक नहीं होता है। डॉक्टरों को अक्सर कुछ हफ़्तों के बाद परीक्षण को दोहराना पड़ता है।

डॉक्टर लाइम रोग का इलाज कैसे करते हैं?

डॉक्टर अधिक समस्याओं को रोकने के लिए लाइम रोग का जल्द से जल्द इलाज करने की कोशिश करते हैं। डॉक्टर इनका इस्तेमाल करेंगे:

  • एंटीबायोटिक्स

  • अगर आपको जोड़ों में दर्द है, तो बिना पर्चे वाली दवाएँ, जैसे आइबुप्रोफ़ेन या एस्पिरिन

मैं लाइम रोग को कैसे रोक सकता हूं?

आप टिक काटने को रोकने की कोशिश करके लाइम रोग को रोक सकते हैं:

  • जब आप जंगली क्षेत्रों में पैदल घूमते हैं, तो रास्तों और पगडंडियों पर रहें और झाड़ियों और खरपतवारों से ब्रश न करें

  • जमीन पर या पत्थर की दीवारों पर न बैठें

  • हल्के रंग की लंबी आस्तीन की शर्ट और लंबी पैंट पहनें जो आपके जूते या मोजे में लिपटी हुई हो

  • अपनी त्वचा और कपड़ों पर बग स्प्रे का इस्तेमाल करें

  • जब आप एक जंगली क्षेत्र से आते हैं, तो अपने पूरे शरीर को बहुत सावधानी से जांचें, विशेष रूप से बालों वाले हिस्सों की जांच करें

  • किसी भी टिक को तुरंत हटा दें जो आपको अपने ऊपर रेंगते हुए मिले

अगर एक हिरण टिक आपको काटता है:

  • टिक को सीधे चिमटी से खींचें, इसे सिर या मुंह से पकड़कर, न कि इसके शरीर से (आपको शरीर को निचोड़ना नहीं है)

  • टिक को हटाने की कोशिश करने के लिए पेट्रोलियम जेली, अल्कोहल या माचिस का इस्तेमाल न करें

  • आपका डॉक्टर आपको तुरंत एंटीबायोटिक्स दे सकता है या यह देखने के लिए काटने के क्षेत्र को देख सकता है कि क्या आपको लाइम रोग के लक्षण हैं

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID